Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

नवगठित नगर परिषद डूमरकछार की एक वर्ष की उपलब्धियां,नगर परिषद के प्रगति पथ पर निरंतर बढ़ते कदम

नवगठित नगर परिषद डूमरकछार की एक वर्ष की उपलब्धियां, नगर परिषद के प्रगति पथ पर निरंतर बढ़ते कदम  डूमरकछार/राजनगर- नवगठित नगरीय निकाय में गत वर्ष सम्पन्न हुए प्रथम निर्वाचन के उपरांत पार्षद और अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों,नागरिकों अधिकारी एवं कर्मचारियों के आपसी तालमेल सक्रियता से परिषद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास तेजी से हो रहा है। शासन प्रशासन की मदद,देश एवं प्रदेश की जन कल्याणकारी नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने वाली,परिषद के नागरिकों, अध्यक्ष,उपाध्यक्ष मुख्य नगर पालिका अधिकारी सभापतियों,पार्षदगणों, मनोनीत सांसद एवं विधायक प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से क्षेत्रहित मे विभिन्न विकास कार्य विगत एक वर्ष में पूर्ण किए गये है,साथ ही कई विकास कार्य प्रगति पथ पर अग्रसर हैं।  निर्माण कार्य,नल -जल प्रदाय,स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य,हैण्डपम्प सुधार,स्ट्रीट लाइट,हेल्प डेस्क,रोजगार को बढ़ावा देना,पलायन को रोकना,अग्निशमन सेवाएं, स्व-रोजगार को बढावा देने के सांथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बना...

डूमरकछार नगर परिषद को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

डूमरकछार नगर परिषद को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र  डूमरकछार /राजनगर-  आईएसओ सार्टिफिकेट एक क्वालिटी स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट है, जो किसी संस्था को उसके गुणवत्ता पूर्ण सेवा स्तरीय सुविधा प्रदान करने के आधार पर अंतराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन के निर्धारित मानक परीक्षण उपरांत दिया जाता है. अंतराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आइएसओ  इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फ़ॉर स्टैंडर्डाइजेशन) में 155 से भी ज्यादा देश सदस्य है। भारत में दिल्ली स्थित आईएसओ प्रमाणीकरण हेतु अधिकृत संस्था ओसीआई के द्वारा नगर परिषद डूमरकछार के द्वारा अपने नागरिकों को दिए जाने वाले सेवाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा और क्षमता के प्रबंधन के आधार पर विभिन्न मानकों के परीक्षण उपरांत आई एसओ 9001:2015 प्रमाणीकरण किया गया.  नगर परिषद डूमरकछार द्वारा अपने नागरिकों के लिए उपलब्ध कराये जाने वाले विभिन्न श्रेणी के सुविधाओं जैसे नगर नियोजन,आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति हेतू योजनाओ का क्रियान्वयन, सड़को व नालियों का रख-रखाव, सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता, जल प्रबंधन एवं अपशिष्ट निपटान, अग्निशमन सेवाएँ,शहरी गरीबी उन्मूलन,स्ट्रीट लाइटिंग सुवि...

24 अगस्त को ग्रामीण करेंगे जेएमएस कार्यालय का घेराव

24 अगस्त को ग्रामीण करेंगे जेएमएस कार्यालय का घेराव कोतमा - विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान समय में राजनीतिक मुद्दा सर चढ़कर बोल रहा सभी को टिकट चाहिए हर वो ऐरा गैरा रोड छाप नेता जिसे कोतमा विधानसभा क्षेत्र का कोई गुणा ज्ञान नही विधानसभा क्षेत्र फल क्या है कितना बड़ा है कुल कितने गाँव है कितनी आबादी है ! ऐसे नेता भी हवा में उड़ रहें! चुनावी सपना देखने वालें नेता पहले ये बताएं कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र की जनता के हित में अब तक क्या किया है ! कुछ इस तरह के नेतागण भी विधायक बनना चाहतें है ! लेकिन जनता के हित का मुद्दा लेकर कोई नेता आगें नही आना चाहता ! बता दे आज जेएमएस जैसी बड़ी कंपनियां हमारें क्षेत्र में आकर हमारी ही भूमि पर शासन प्रशासन की मदद से अवैध कब्जा कर के नया नया प्रोजेक्ट शुरू कर करोड़ों कमा रही ! और स्थानीय लोग युवा बेरोजगार कोतमा विधानसभा क्षेत्र से दूसरे राज्य जाकर मेहनत मजदूरी कर रहें है !   सासंद विधायक को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए-  अगर जनता द्वारा चुनें गए जनप्रतिनिधि अपनें क्षेत्र की जनता एवं क्षेत्र के जल जंगल जमीन की रक्षा नही कर सक...

पूर्व नपाध्यक्ष के निवास पर स्वर्गीय राजीव जी को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित

पूर्व नपाध्यक्ष के निवास पर स्वर्गीय राजीव जी को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित अनूपपुर । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी जी के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में भावपूर्ण श्रद्धांजलि उपस्थित कांग्रेस जनों ने दी।इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी ने उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय राजीव जी 21 वीं सदी के आधुनिक भारत की नींव रखने वाले एकमात्र नेता है।देश में कम्प्यूटर क्रांति और सूचना क्रांति लाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव जी को जाता है।        कम्प्यूटर के जरिए शासकीय काम-काज में पारदर्शिता आई और ई-प्रशासन के माध्यम से आमजन तक शासकीय योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हुई।वास्तव में राजीव जी आधुनिक भारत के स्वप्न द्रष्टा थे।भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की बागडोर संभाली।देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को 18 साल में मतदान का ...

एस ई सी एल जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के अधिकारी द्वारा खुले आम रिश्वत खोरी का वीडियो हुआ वायरल

एस ई सी एल जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के अधिकारी द्वारा खुले आम रिश्वत खोरी का वीडियो हुआ वायरल मामला कॉलरी में नौकरी दिलाने के नाम प्रबंधन मांग रहा 1 लाख रूपये  अनूपपुर। स्वर्गीय प्रीतम सिंह पिता विशंभर सिंह आमाडाड ओ सी पी खुली खदान में मुंशी के पद पर कार्यरत थे सन 2011 में उनकी मृत्यु हो गई थी स्वर्गीय रामप्रीत सिंह का लड़का रोहित सिंह नौकरी के लिए आमाडाड ओसीएम के कार्मिक प्रबंधक राजकुमार बंजारे को 2021 में अपना आवेदन किया था लेकिन राजकुमार बंजारे कार्मिक प्रबंधक आमाडाड ओसीपी के द्वारा रोहित सिंह से एक लाख रुपए मांग कर रहे हैं जिसके कारण आज भी आज भी नौकरी के लिए भटक रहा है जिसका वीडियो आप स्वयं देख सकते हैं इस संबंध में एस सी सी एल के अध्यक्ष सह प्रबंधक एव एसई सीएल कार्मिक प्रबंधक इसमें क्या एक्शन लेते हैं साथ ही महाप्रबंधक जी के सबसे प्रिय राजकुमार बंजारे जी के ऊपर क्या एक्शन लेते हैं चर्चा का विषय की अब क्या होगा। 

MP विधानसभा 2023 : भाजपा ने जारी की 39 उम्मीदवारों

MP विधानसभा 2023 : भाजपा ने जारी की 39 उम्मीदवारों मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर दी है. ये सभी वो सीटें हैं जहां फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. इनमें से अधिकतर सीटें ऐसी भी हैं जहां बीजेपी लगातार दो बार से चुनाव हार रही है. हालांकि यह रणनीति कांग्रेस की थी ऐसी खबरें मिल रही थी कांग्रेस लगातार हार रही सीटों पर पहले उम्मीदवारों की घोषणा करेगी लेकिन भाजपा ने बाजी मार ली है और कांग्रेस जिस तर्ज पर सीटों की घोषणा चुनाव से काफी समय पहले करने वाली थी उसी तर्ज पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं भोपाल मध्य से ध्रुवनारायण सिंह और भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है। भिंडना गोहद से लाल सिंह आर्य को टिकट दिया गया है. जबकि पिछोर सीट से प्रीतम लोधी को मैदान में उतारा गया.

धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवसदेश को आगे बढ़ाना ही सच्ची देशभक्ति :-चौरसिया

धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस देश को आगे बढ़ाना ही सच्ची देशभक्ति :-चौरसिया डूमरकछार/पौराधार - नगर परिषद डूमरकछार मे 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके बाद मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन परिषद के अध्यक्ष द्वारा किया गया।मंचाशीन अतिथितो ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं राष्ट्रनायकों के योगदान को याद किया।क्षेत्र मे जगह-जगह रैली निकाली गई। जिसके उपरांत छात्रों ने देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनमोह लिया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौरसिया ने कहा कि हम अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज को लाभ पहुंचाएं और समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें यही सच्ची देशभक्ति है, देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है हर नागरिक को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी देश की नहीं है इसी राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होकर हमें अपने सकारात्मक विचारों को सकारात्मक दिशा में लगाते हुए नगर,जिला और देश के विकास में सर्वांगीण योगदान देना चा...

आन-बान और शान के साथ कोयलांचल नगरी में फहराया गया तिरंगा।

आन-बान और शान के साथ कोयलांचल नगरी में फहराया गया तिरंगा। बिजुरी। कोयलांचल नगरी बिजुरी सहित भिन्न-भिन्न स्थानों पर आन-बान और शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झण्डा फहराया गया। वार्ड क्रमांक-09 स्थित सब्जी मंडी मैदान में जहां नगरपालिका परिषद बिजुरी कि अध्यक्षा सहबिन पनिका ने झण्डा फहराकर, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश कि जनता के लिऐ किऐ गऐ सम्बोधन को पढ़कर, उपस्थित जनों को सुनाया। वहीं नगर के हृदय स्थल माना जाने वाला हनुमान मंदिर तिराहे में बिजुरी नगरपालिका कि उपाध्यक्षा प्रीति सतीश शर्मा द्वारा आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर, नगर के लोगों को स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएं प्रदान की गयी। नगरपालिका भवन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं उप तहसील में नायब तहसीलदार ने फहराया तिरंगा- देश कि आजादी के 77 वें जश्न को मनाते हुऐ, नगरपालिका भवन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रेम कुमार सुमन एवं उप तहसील भवन में नायब तहसीलदार आर. के. पनिका ने ध्वजारोहण कर, सभी नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएं प्रदान किऐ। जिसके बाद सम्बंधित सभी नगरपालिका कर्मचारी, व...

कालरी के डब्ल्यू०बी०एम० रोड पर बन रहा है पुनः ग्रेवल मार्ग

-: कालरी के डब्ल्यू०बी०एम० रोड पर बन रहा है पुनः ग्रेवल मार्ग : - बदरा जमुना - विगत एक सप्ताह से ग्राम पंचायत बदरा के अंतर्गत एस०ई०सी०एल० के डब्ल्यू ०बी०एम० रोड पर ग्रेवल मार्ग का पुनर्निर्माण किया जा रहा है ठेकेदार के द्वारा जेसीबी से डब्ल्यू०बी०एम० रोड पर मिट्टी डालकर नया ग्रेवल मार्ग निर्माण किया जा रहा है एस०ई०सी०एल० वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ढोल डालकर पुलिया का निर्माण किया था ठेकेदार के द्वारा उस ढोल को निकाल कर नर्सरी के अंदर बहरहे नाले में दोनों ढोल को डालकर पुलिया का निर्माण किया गया है जो सरासर गलत है पुलिया का जो भी निर्माण राशिउ ग्रेवल मार्ग में निहित है उस पर प्रतिबंध लगाया जाए ठेकेदार द्वारा नर्सरी के अंदर 20 फीट का रोड चारों तरफ बनाया जा रहा है जिससे काफी फलदार पौधों का नुकसान हुआ है चारों तरफ ग्रेवल मार्ग बनने के कारण वृक्षारोपण के लिए भूमि कम पड़ रही है जबकि शासन के द्वारा यहां पर चार यूनिट 625 , 625 पौधों को रोपित करने का आदेश था पौधों के लिए गड्ढे भी मजदूरों द्वारा खोदा जा चुका है लेकिन 20 फीट रोड चारों तरफ बनाने के कारण वृक्षारोपण का कार्य नहीं कराया जा...

दुर्गादास राठौड़ की जयंती धूमधाम से मनाई गई

दुर्गादास राठौड़ की जयंती धूमधाम से मनाई गई मारवाड़ के सेनानायक और राठौर समाज के पूर्वज राष्ट्रवीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर जी की 385 वीं  जयंती के पावन पर्व पर अनूपपुर जिले के लगभग 60 गांव से स्थानीय स्तर पर, पूजन अर्चन करने बाद, जुलूस निकाल कर शहीद शोभनाथ राठौर की प्रतिमा बर्री, वीर दुर्गादास राठौर चौक जैतहरी में स्थापित मूर्ति में पूजन, माल्यार्पण और समाज की केसरिया ध्वज फहराया गया।  विभिन्न अंचल से आए हुए जुलूस एक सामूहिक रैली रूप धारण कर अनूपपुर स्थित सामतपुर तालाब में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जहां मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका परिषद अनूपपुर के अध्यक्ष श्रीमती अंजुलिका शैलेंद्र सिंह ने घोषणा किया कि अनूपपुर के मुख्य चौक में वीर दुर्गादास राठौर जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी तथा तालाब में दुर्गादास राठौर के नाम से सांस्कृतिक मंच निर्माण कराया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अनूपपुर के अध्यक्ष प्रेमकुमार त्रिपाठी, नगर परिषद जैतहरी के उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर रवि, कमलेश पिंटू तिवारी, राठौर समाज जिला अनूपपुर के अध्यक्ष भीखम...

कोल विकाश प्राधिकरण के अध्यक्ष का बिजुरी नगर में हुआ आगमन।

कोल विकाश प्राधिकरण के अध्यक्ष का बिजुरी नगर में हुआ आगमन। बिजुरी। कोल विकाश प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल 12 अगस्त शनिवार कि दोपहर कोयलांचल नगरी बिजुरी पहुंचकर, भारतीय जनता पार्टी के मंडल युवा नेता अजय रस्तोगी ने किया उनका भव्य स्वागत जहां पहले से मौजूद सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुऐ। उनसे भेंट मिलाप कर, पार्टी संगठन से सम्बंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किऐ। तदपश्चात श्रीरौतेल ने आगामी विधानसभा चुनाव कि तैयारियों के लिऐ कार्यकर्ताओं द्वारा निभाई जा रही सक्रियता के सम्बंध में जानकारी लेकर, उन्हे और भी अधिक सक्रियता निभाने का अनुरोध किया गया। गौरतलब है कि पडो़सी थानाक्षेत्र रामनगर स्थित तुर्राधाम में लगातार 52 सप्ताह से भी अधिक समय से प्रत्येक शनिवार के दिन समाजसेवियों एवं भक्तों द्वारा भण्डारा प्रसाद का आयोजन किया जाता है। इसी भण्डारा प्रसाद को ग्रहण करने के लिऐ कोल विकाश प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल भगवान हनुमान के द्वार तुर्राधाम पहुंचे थे। जहां प्रसाद ग्रहण करने पश्चात दर्जा प्राप्त कैबि...

पसान में स्वागत अभिनंदन के पश्चात कोतमा में मप्र विधानसभा अध्यक्ष ने किया रुद्राभिषेक,भाजपा सरकार जो घोषणा करती है उसे पूरा करती है:- विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम

पसान में स्वागत अभिनंदन के पश्चात कोतमा में मप्र विधानसभा अध्यक्ष ने किया रुद्राभिषेक, भाजपा सरकार जो घोषणा करती है उसे पूरा करती है:-  विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम  अनूपपुर ।मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 12 अगस्त 2023 को देर शाम अनूपपुर जिले के प्रवास पर पहुंचे जहां वह कोतमा कालरी एसईसीएल गेस्ट में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी से मुलाकात करने के उपरांत रात्रि विश्राम किया और प्रातः 13 अगस्त 2023 को 10:00 बजे नगर पालिका परिषद पसान कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशांक आर्मो के द्वारा आयोजित स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी विधायक प्रतिनिधि उदय प्रताप सिंह जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह मंडल महामंत्री धीरेंद्र सिंह मिंटू की  गरिमामय उपस्थिति  में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एवं अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इसके पश्चात नगर पा...

38 दिन गुजारने के बाद पांच हाथियों का दल पहुंचा सी,जी,के बॉर्डर में

38 दिन गुजारने के बाद पांच हाथियों का दल पहुंचा सी,जी,के बॉर्डर में अनूपपुर/12/अगस्त/023/ विगत 4 जुलाई को छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र से विचरण करते हुए म,प्र,के अनूपपुर जिले में जैतहरी एवं अनूपपुर वन परिक्षेत्र के साथ विगत तीन दिनों से वन परीक्षेत्र कोतमा के पड़ौंर एवं पोड़ी बीट के वन क्षेत्र एवं वनों से लगे राजस्व क्षेत्र के गांव में विचरण करने बाद शनिवार की सुबह हाथियों का समूह वन क्षेत्र कोतमा के पोडी बीट अंतर्गत सोन नदी के स्टॉपडेम व भेढ़वानाला के समीप जंगल में पहुंचकर पूरे दिन विश्राम कर रहा है यह क्षेत्र छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परीक्षेत्र से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है,विगत 3 दिनों में हाथियों के समूह द्वारा वन परीक्षेत्र पडौर के पडौर और पोडी-चोड़ी,बरबसपुर आदि गांव से लगे वन क्षेत्रों में दिन भर विश्राम करने बाद देर रात गांव व जंगल के किनारे स्थित टोला-मोहल्ला में आहार की तलाश पर जाकर ग्रामीण जनों के कुछ कच्चे मकानों में तोड़फोड़ कर घरों के अंदर रखें अनाज,बाड़ी में लगे केला,कटहल एवं अन्य तरह के फलों के साथ खेतों में लगे धान एवं अन्य तरह...

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अनूपपुर जिला इकाई ने 21 सूत्री मांगों को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अनूपपुर जिला इकाई ने 21 सूत्री मांगों को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन अनूपपुर। 1 मई 2023 मजदूर दिवस पर मुख्यमंत्री से मिलकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा 21 सूत्री मांगों को लेकर दिया था।जिसके बाद मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई अनूपपुर द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनूपपुर जिले में आगमन पर उनके रोड शो के दौरान स्मरण ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन के मुख्य बिंदु पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए,पत्रकार भवन की भूमि वापस हो,श्रम विभाग की सहयोग से कमेटिया बने,संभाग और जिले स्तर पर श्रमजीवी पत्रकार प्रकोष्ठ बनाए जाए,आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दिया जाए,श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग का गठन हो,विज्ञापन की एक समान नीति बने,तहसील स्तर पर सूचना सहायक नियुक्त किया जाए, टोल नाकों पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्ड को मान्यता दी जाए,समाचार पत्रों तथा पत्रकारों को जीएसटी से मुक्त रखा जाए,लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की विज्ञापन नीति पर पुनःविचार हो,कतिपय पत्रकार संगठनों द्वारा किए जा रहे अधिमान्य शब्द का दुरुपयोग रोका...

मनोज मिश्रा नियुक्त हुए इंटक जमुना कोतमा क्षेत्र के संरक्षक, जिले के समस्त कांग्रेसजन सहित इंटक परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर

मनोज मिश्रा नियुक्त हुए इंटक जमुना कोतमा क्षेत्र के संरक्षक, जिले के समस्त कांग्रेसजन सहित इंटक परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर अनुपपुर। साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस (इंटक) द्वारा अनूपपुर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला संगठन महामंत्री मनोज मिश्रा को जमुना कोतमा क्षेत्र का संरक्षक नियुक्त किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस (इंटक) के अध्यक्ष (केंद्रीय) एसईसीएल संचालन समिति सदस्य द्वारा पत्र क्रमांक Pre (c)/23/95, दिनांक 11/8/2023 जारी करते हुए जानकारी दी है कि साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस (इंटक) के जमुना कोतमा क्षेत्र में मनोज मिश्रा पूर्व सीनियर कानूनी निरीक्षक को संरक्षक के पद पर नियुक्त किया जा रहा है जो आगामी आदेश तक कार्य करते रहेंगे, उन्होंने यह भी बताया है कि नवनियुक्त संरक्षक जमुना कोतमा क्षेत्र (इंटक) को आई.डी. एक्ट 1947 अंतर्गत संरक्षित कामगार मानते हुए यथोचित सहयोग प्रदान करेंगे। मनोज मिश्रा के इंटक जमुना कोतमा क्षेत्र का संरक्षक नियुक्त होने से निश्चित ही जमुना कोतमा क्षेत्र सहित अनूपपुर ज़िले में इंटक कांग्रेस ...

बदली है दिल्ली बदल रहे पंजाब अब बदलेंगे म.प्र. - शैरी कल्शी

बदली है दिल्ली बदल रहे पंजाब अब बदलेंगे म.प्र. - शैरी कल्शी आकाश यादव की रिपोर्ट दतिया- इंदरगढ़,सेंवड़ा विधानसभा के इंदरगढ़ में आम आदमी पार्टी की बदलाव पदयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें आम आदमी पार्टी के पंजाब विधायक एवं म.प्र. के सहप्रभारी अमनशैर सिंह शैरी कल्शी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  बदलाव पदयात्रा का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के लोकप्रिय नेता संजय दुबे के नेतृत्व में किया गया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव जयेन्द्र सिहं सोमवंशी एवं किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिहं यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।  बदलाव पदयात्रा में भारी संख्या में जनता उपस्थित रही, करीब 3000 लोग बदलाव पदयात्रा में शामिल हुए। बदलाव पदयात्रा की शुरुआत थाना परिसर ग्राउंड से हुई एवं बावरी सरकार मंदिर पर समापन हुआ। इस दौरान अमनशैर सिंह शैरी कल्शी ने कहा कि मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी बिजली, पानी, स्वास्थ, शिक्षा, रोजगार को मुद्दा बनाकर चुनाव में उतरेगी। हर क्षेत्र में आम आदमी पार्टी स्थानीय मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेगी। जनता की लड़ाई आम आदमी पार्टी सड़कों पर लड़ेग...

तीन दिन बाद कांशा गांव के तालाब में मिली वृद्धा का शव,पुलिस ड्यूटी जांच में

तीन दिन बाद कांशा गांव के तालाब में मिली वृद्धा का शव,पुलिस ड्यूटी जांच में अनूपपुर 12 अगस्त कोतवाली थाना अनूपपुर से 8 कि,मी,दूर स्थित ग्राम कांशा के नवा तालाब में तीन दिन पूर्व गुमे 70 वर्षीय एक वृद्ध महिला का शव पुलिस ने बरामद कर कार्यवाही प्रारंभ की है। घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कोतवाली अनूपपुर से 8 कि,मी,दूर स्थित ग्राम कांसा निवासी कोमल पिता स्व, शिवदास कोल एवं उमेश पटेल द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में सूचना दी गई थी कांस गांव में इमलीटोला के पास स्थित नवा तालाब में पानी के अंदर झाड़ -झंकाड के बीच एक वृद्ध महिला का शव पानी में उतरना दिख रहा है जिसकी पहचान स्व,रामदास सकोल की 70 वर्षीय पत्नी तिजिया बाई कोल के रूप में हुई घटना की जानकारी पर डीएसपी अनूपपुर जे,एस,मरावी,कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा,उप निरीक्षक पी,एस,बघेल पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणो एवं परिजनों की सहयोग से वृद्धा त्तिजिया बाई का शव तालाब से बाहर निकाल कर मौका पंचनामा किया गया इस दौरान वृद्धा के बड़े पुत्र कोमल कोल ने बताया कि उनके यहां एक गमी हो ज...

आम आदमी पार्टी ने निकाली बदलाव यात्रा, लोगों से स्थानीय मुद्दों पर किया संवाद, वक्त है बदलाव का

आम आदमी पार्टी ने निकाली बदलाव यात्रा, लोगों से स्थानीय मुद्दों पर किया संवाद, वक्त है बदलाव का  उमरिया /मध्यप्रदेश।आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा  शुक्रवार को जिला उमरिया के मानपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची। यहां कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ जनसंवाद किया।दिनेश चड्ढा के मध्य प्रदेश के सह प्रभारी के मार्गदर्शन में बदलाव पदयात्रा उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा बिरसिंहपुर पाली में संपन्न हुई। जनसंवाद के दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि जिले में सत्ता के संरक्षण में खनन और नशा माफिया का राज है। सत्ता का संरक्षण होने से माफिया के सामने प्रशासन भी बौना साबित हो रहा है। क्षेत्र की जनता लगातार जिला प्रशासन से नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती।विकाश कार्यों के नाम पर सिर्फ छलावा होता आया है जिसका उदाहरण आप देख लीजिए शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा आज चौपट हैं। क्षेत्र की हालत देखने लायक हैं।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने आयोजित महारैली के बाद पूरे प्रदेश ...

शहडोल संसद के प्रयास से नागपुर ट्रेन के परिचालन हेतु मिली हरी झंडी

शहडोल संसद के प्रयास से नागपुर ट्रेन के परिचालन हेतु मिली हरी झंडी  अनूपपुर। लंबे समय से नागपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की मांग शहडोल संसदीय क्षेत्र की जनता के द्वारा की जा रही थी जिसको लेकर शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के द्वारा देश की संसद में अपनी आवाज बुलंद की गई थी इसके साथ ही रेल मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक नागपुर ट्रेन चलाए जाने की मांग की गई थी सांसद की मांग को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा शहडोल से नागपुर के लिए यात्री ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी दे दी गई है और इसके लिए बकायदे समय सारणी के साथ आदेश जारी किए गए हैं यह ट्रेन 14 अगस्त 2023 को नागपुर से 11:45 पर छूटेगी दूसरे दिन 12:20 पर यह ट्रेन शहडोल पहुंचेगी इस ट्रेन के चालू होने से शहडोल संसदीय क्षेत्र के अलावा कटनी जबलपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को यात्रा करने में सुविधा होगी और इसका लाभ प्राप्त होगा शहडोल संसद के प्रयास से प्रारंभ हो रही ट्रेन को लेकर क्षेत्र की जनता ने उन्हें धन्यवाद ज्ञाप किया। नागपुर ट्रेन चलाई जाने के लिए लगातार शहडोल संसदीय क्षेत्र के जनप्रति...

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अनूपपुर प्रवास के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अरविंद बियानी के निवास पहुंचे

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अनूपपुर प्रवास  के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अरविंद बियानी के निवास पहुंचे अनूपपुर (ब्यूरो) मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनूपपुर जिला प्रवास पर अनूपपुर पहुंचे।एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में सहभागिता की।यही नहीं अमरकंटक थर्मल पावर हाउस चचाई में लगभग 5600 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली अमरकंटक ताप विद्युत परियोजना चचाई 1x660 मेगावाट सुपर क्रिटिकल ईकाई का शिलान्यास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कराया।इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी विशेष रूप से उपस्थित थे।                    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनूपपुर प्रवास के पश्चात रवाना होने के बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर वरिष्ठ पत्रकार अरविंद बियानी के निवास मुलाकात करने पहुंचे।जहां पर लोकतंत्र सैनानी वरिष्ठ भाजपा नेता मूलचंद अग्रवाल,वासुदेव चटर्जी एडवोकेट, मनोज शुक्ला,विवेक बियानी,जय किशन बियानी,हिमांशु बियानी के साथ ही का...

अमरकंटक को मुख्यमंत्री ने दिया मां नर्मदा दिव्यलोक बनाने की सौगात, नए शहर अमरकंटक सैटेलाइट सिटी का होगा निर्माण :- शिवराज सिंह चौहान

अमरकंटक को मुख्यमंत्री ने दिया मां नर्मदा दिव्यलोक बनाने की सौगात,  नए शहर अमरकंटक सैटेलाइट सिटी का होगा निर्माण :- शिवराज सिंह चौहान  अनूपपुर। धार्मिक पर्यटन का केंद्र पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित मां नर्मदा कि कल कल धारा निरंतर बहती रहे और अमरकंटक को विकसित करने सभी साधु-संतों और समाज तथा प्रबुद्ध जनों कि विचार के उपरांत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 10 अगस्त 2023 को मृत्युंजय आश्रम में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की बैठक में अमरकंटक में मां नर्मदा दिव्यलोक बनाए जाने के साथ ही अमरकंटक के निचले भाग में अमरकंटक सैटेलाइट सिटी के नए निर्माण किए जाने की घोषणा प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गई ।मुख्यमंत्री के द्वारा जैसे ही घोषणा की गई बैठक हाल में उपस्थित सभी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी करतल ध्वनि से मां नर्मदा के जयकारों के साथ मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा अमरकंटक में मां नर्मदा दिव्यलोक बनाए जाने के साथ ही अमरकंटक सेटेलाइट शहर का निर्माण होगा तो इससे रोजगार के अवसर भी ...

बदल रही है युवाओं की सोच, चाहते हैं भय, भ्रष्टाचार मुक्त और विकासोन्मुखी समाज - उषा कोल

बदल रही है युवाओं की सोच, चाहते हैं भय, भ्रष्टाचार मुक्त और विकासोन्मुखी समाज - उषा कोल  उमरिया /मध्यप्रदेश। उमरिया जिला मानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार भी है उषा कोल वर्तमान मे प्रदेश सचिव आम आदमी पार्टी से है जिनका मानना है, युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं। समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। युवा बेहतर भविष्य के लिए मतदान के माध्यम से ईमानदार और विकासपरक सोच वाले प्रतिनिधि को चुनने और भ्रष्ट लोगों का सामाजिक दुत्कार को पहली सीढ़ी मानते हैं। समाज में तेजी से आ रहे बदलाव के प्रति बड़ी संख्या में युवाओं का नजरिया शार्टकट की बजाय कर्म और श्रम के माध्यम से सफलता प्राप्त करने की ओर होना जरूरी है। किसी वर्ग को नहीं बल्कि युवाओं को समग्र विश्व का करना है उत्थान ...

मोदी, शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल में चोर, लुटेरे, बेईमान एवं भृष्टाचारी पैदा हुए, लेकिन आज तक विकास पैदा नहीं हुआ।

मोदी, शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल में चोर, लुटेरे, बेईमान एवं भृष्टाचारी पैदा हुए, लेकिन आज तक विकास पैदा नहीं हुआ। जैतहरी,विश्वआदिवासी एवं भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर मध्य प्रदेश किसान सभा ब्रांच चोरभट्टी के आह्वान पर ग्राम पंचायत चोरभट्टी के सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं मेट के लूट खसोट एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्राम पंचायत भवन चोर भट्टी के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन स्थल में आम सभा की गई ।  आमसभा को मध्य प्रदेश किसान सभा चोरभट्टी के सचिव कामरेड कमलेश सिंह राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में लूट खसोट एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर गई है । हमारे पूर्व सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं मेट तथा वर्तमान सरपंच जनता के खून पसीने की कमाई को लूट खसोट कर मालामाल हो गए हैं । पूर्व सरपंच, सरपंच रोजगार सहायक सचिव एवं कुछ पंचों के राजमहल बनकर के तैयार हो गया, लेकिन जन सुविधा के लिए 2015 से निर्माण कार्य शुरुआत की गई शांति धाम, सामुदायिक भवन , कूड़ा घर एवं आंगनवाड़ी केंद्र की निर्माण कार्य आज भी अधूरा है ।  सभा को क्रांतिकारी साथी गेंद...

बदलाव के लिए इस बार आम आदमी पार्टी भी तैयार, भाजपा-कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं को खुला निमंत्रण

MP में बदलाव के लिए इस बार आम आदमी पार्टी भी तैयार, भाजपा-कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं को खुला निमंत्रण AAP Politics : मध्य प्रदेश के चुनाव अब तक बायपोलर ही रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस को जनता ने खूब मौका दिया है. इन चुनावों में भी दोनों दलों के बीच कड़ा मुकाबला है. लेकिन आम आदमी पार्टी और अन्य दल कांग्रेस भाजपा का चुनावी समीकरण बिगाड़ सकते हैं.l भोपाल.उमरिया।मध्यप्रदेश का चुनावी रण काफी दिलचस्प हो चुका है. भाजपा कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी मैदान में ताकत झोंक रही है. उसने मध्यप्रदेश में दिल्ली, गुजरात और पंजाब के नेता उतार दिए हैं. साथ ही पार्टी ने बदलाव पदयात्रा के साथ जनता के बीच पैठ बनाना शुरू कर दिया है. यह यात्रा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी. आप ने भाजपा और कांग्रेस के असंतुष्ट लेकिन काबिल नेताओं के लिए भी दरवाजे खोल दिए हैं. पार्टी का दावा है हम वोट परसेंटेज नहीं बल्कि चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं. पब्लिक रिस्पांस आम आदमी पार्टी के लिए बहुत सकारात्मक है. दिल्ली और पंजाब की उपलब्धियां हम जनता को बता रहे हैं. इसके साथ ही 15-20 साल में उन्हें ...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिला अनूपपुर आगमन पर कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

अनुपपुर।आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिला अनूपपुर आगमन पर कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार, पटवारी घोटाले, नाबालिकों पर अत्याचार, आदिवासियों पर अत्याचार, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, छात्रवृत्ति घोटाला, एवं विभिन्न घोटालों के जवाब मांगने के लिए अनूपपुर कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो की ओर जा रहे थे तभी अनूपपुर पुलिस बल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया एवं जिले के अलग-अलग भागों में ले जाया गया चचाई थाने में किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, सेवादल यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष जितेंद्र सोनी, पिछड़ा वर्ग कार्यकारी अध्यक्ष रामलाल पटेल, एनएसयूआई पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सोनी, आदिवासी विभाग के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पट्टा, वरिष्ठ नेता कांग्रेस सुनील पटेल, बहादुर पटेल, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष हेमराज सिंह, आशीष वर्मा, अतुल शुक्ला, शेखर शुक्ला आदि!

शासकीय कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने राजनीतिक मंच बना दिया - नागेन्द्रनाथ सिंह

शासकीय कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने राजनीतिक मंच बना दिया - नागेन्द्रनाथ सिंह अनुपपुर।मुख्यमंत्री के अनूपपुर आगमन पर जिले की जनता के साथ ही कोतमा विधानसभा क्षेत्र की जनता को भी काफी उम्मीदें थीं लेकिन मुख्यमंत्री जी ने प्रशासनिक तंत्र के माध्यम से भीड इकट्ठा करके कार्यक्रम को राजनीतिक मंच बना दिया उक्ताशय के आरोप पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूपपुर श्री नागेन्द्रनाथ सिंह ने लगाते हुए कहा कि मंच से कांग्रेस पार्टी के संबंध में बयानबाजी की जबकि पूरा कार्यक्रम शासकीय था, प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा भीड जुटाई गई थी, शासकीय मैदानी अमले को लाडली बहना सहित तमाम हितग्राहियों को सभास्थल तक लाने के लिए तैनात किया गया था। मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री जी ने राजनीतिक पार्टियों जैसा भाषण देकर भाजपा का नाम लेकर गुणगान करने लगे जिससे कि जिले की जनता को निराशा हुई। कोतमा विधानसभा क्षेत्र में डाक्टरों की कमी है, नर्सिंग स्टाफ की कमी है, नगरीय निकायों बिजुरी, डोला, बनगवां और पौराधार मे स्वच्छ पानी की आवश्यकता है, सिचाई के लिए किसानों के पास पानी नहीं है, बेरोजगारों को रोजगार की आवश्यकता है ले...

धरना स्थल चोरभट्टी में पहुचा कान से विकलांग, कहा रोजगार सहायक के कहने पर तोड़ा घर, नहीं मिला आवास।

धरना स्थल चोरभट्टी में पहुचा कान से विकलांग, कहा रोजगार सहायक के कहने पर तोड़ा घर, नहीं मिला आवास।  जैतहरी,अनुपपुर.ग्राम पंचायत चोरभट्टी जनपद पंचायत जैतहरी के सरपंच सचिव के भ्रष्टाचार के खिलाफ, मध्य प्रदेश किसान सभा ब्रांच चोरभट्टी के द्वारा 9 अगस्त 2023 से धरना प्रदर्शन पंचायत भवन चोरभट्टी के सामने किया जा रहा है । धरना स्थल पर कान से विकलांग रामपाल पिता भागवली राठौर एवं द्रौपदी पति मुन्ना सिंह राठौर दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 12 ग्राम पंचायत चोरभट्टी पहुंचे । रामपाल का कहना है कि रोजगार सहायक विजय सिंह राठौर मेरे घर आकर कहा कि  तुम्हारा आवास स्वीकृत हो गया है । तोड़कर के बनाना चालू कर दो । इसी तरह द्रोपती पति मुन्ना सिंह राठौर आकरके बोली की रोजगार सहायक मुझे घर में आकर के ₹5000 नगद लिया और कहा कि तुम्हारा आवाज स्वीकृत करवा दूंगा । तुम अपना पुराना घर को तोड़ करके घर बनाना चालू कर दो।रोजगार सहायक के कहने पर दोनों व्यक्ति अपना रहाइसी घर तोड़ दिए और स्व सहायता समूह से लोन लेकर घर बनाना चालू कर दिए । किंतु दोनों व्यक्ति का आज तक प्रधानमंत्री आवास की किस्त नहीं आई । रो...

शहडोल में अनोखा विरोध प्रदर्शन: बारिश से सड़कों का बुरा हाल, परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर ही कर दी धान की रोपाई

शहडोल में अनोखा विरोध प्रदर्शन: बारिश से सड़कों का बुरा हाल, परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर ही कर दी धान की रोपाई Villagers protested by planting paddy on muddy road: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंहनगर में अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. ग्राम पंचायत अमझोर के महुआर टोला में कीचड़ भरी सड़क से ग्रामीण परेशान हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपकर विरोध जताया. जिसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दरअसल महुआर टोला में कोई पक्की सड़क नहीं है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के मौसम में उनकी परेशानी बढ़ गयी है. पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. कई बार स्कूली बच्चों की किताबें व कपड़े भी कीचड़ में गिरने से खराब हो रहे हैं.

शहडोल के ओरिएंट पेपर मिल में धमाका: पल्प पाइप लाइन टैंक फटने एक मजदूर की मौत, 12 से ज्यादा जख्मी, प्रबंधन की बड़ी लापरवाही

शहडोल के ओरिएंट पेपर मिल में धमाका: पल्प पाइप लाइन टैंक फटने एक मजदूर की मौत, 12 से ज्यादा जख्मी, प्रबंधन की बड़ी लापरवाही Blast in Birla Group’s Orient Paper Mill: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में स्थित बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट पेपर मिल में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां सुबह करीब 10 बजे प्लांट के अंदर पल्प पाइप लाइन टैंक फट गया. जिससे एक मजदूर रवींद्र त्रिपाठी (50 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा मजदूर जख्मी हैं. इस हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया. इसमें प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार घटना अमलाई थाना क्षेत्र के ओरिएंट पेपर मिल (OPM) की है. पल्प मशीन में अन्य लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है. फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है. घटना की सूचना के बाद अमलाई पुलिस मौके पर मौजूद हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इससे पहले भी मेंटनेंस नहीं होने के चलते कई हादसे हो चुके हैं. फिर भी प्रबंधन ने सबक नहीं किया.

पॉलिटेक्निक में माइनिंग ब्रांच संचालन हेतु रामलाल ने सीएम को लिखा पत्र

पॉलिटेक्निक में माइनिंग ब्रांच संचालन हेतु रामलाल ने सीएम को लिखा पत्र अनुपपुर/अनुपपुर के स्थानीय नागरिकों द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज में माइनिंग ब्रांच के संचालन हेतु पत्र के माध्यम से निवेदन किया गया था,जिसके बाद स्थानीय निवासियों की मांग को पूर्ण किए जाने हेतु रामलाल रौतेल (म.प्र.राज्य स्तरीय कोल विकाश प्राधिकरण के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ) ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि जिला अनूपपुर में पॉलिटेक्निक कालेज संचालित है।किन्तु कॉलेज में आज तक माइनिंग ब्रांच संचालित नही है।जिला अनूपपुर में कई संख्या में कोल माइंस संचालित है।जिसे दृष्टिगत रखते हुये माइनिंग ब्रांच संचालित किया जाना आवश्यक है।स्थानीय निवासियों द्वारा माइनिंग ब्रांच संचालित किये जाने का अनुरोध किया गया है।अतः निवेदन है कि जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये शा.पोलटेक्निक कालेज अनूपपुर में माइनिंग ब्रांच संचालन हेतु निर्देश प्रदाय करने का कष्ट करे।