नवगठित नगर परिषद डूमरकछार की एक वर्ष की उपलब्धियां, नगर परिषद के प्रगति पथ पर निरंतर बढ़ते कदम डूमरकछार/राजनगर- नवगठित नगरीय निकाय में गत वर्ष सम्पन्न हुए प्रथम निर्वाचन के उपरांत पार्षद और अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों,नागरिकों अधिकारी एवं कर्मचारियों के आपसी तालमेल सक्रियता से परिषद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास तेजी से हो रहा है। शासन प्रशासन की मदद,देश एवं प्रदेश की जन कल्याणकारी नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने वाली,परिषद के नागरिकों, अध्यक्ष,उपाध्यक्ष मुख्य नगर पालिका अधिकारी सभापतियों,पार्षदगणों, मनोनीत सांसद एवं विधायक प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से क्षेत्रहित मे विभिन्न विकास कार्य विगत एक वर्ष में पूर्ण किए गये है,साथ ही कई विकास कार्य प्रगति पथ पर अग्रसर हैं। निर्माण कार्य,नल -जल प्रदाय,स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य,हैण्डपम्प सुधार,स्ट्रीट लाइट,हेल्प डेस्क,रोजगार को बढ़ावा देना,पलायन को रोकना,अग्निशमन सेवाएं, स्व-रोजगार को बढावा देने के सांथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बना...