Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2023

1 मई 2023 को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस का है , शोषण के खिलाफ ताकतवर प्रदर्शन करते हुये शोषण के खिलाफ संघर्ष को और तेज करने का संकल्प लेंगे

"""" """"""" """""" """""" """""" """"" """"   1 मई 2023            मजदूर दिवस अमर रहे।  """" """"""" """""" """""" """""" """"" """" साथियों ,      कल 1 मई 2023 को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस का है। इस दिन दुनिया भर के मेहनतकश अपने शोषण के खिलाफ ताकतवर प्रदर्शन करते हुये शोषण के खिलाफ संघर्ष को और तेज करने का संकल्प लेंगे।       भारत में सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर 4 श्रम संहिताओं के माध्यम से मजदूरों, कर्मचारियों के अधिकारों को समाप्त करने, 8 घंटे का कार्य दिवस को‌ बढाने, सभी स्थायी सेवाओं को समाप्त कर स्थायी कार्यस्थलों‌ में नियमित रूप से कार्यरत कर्मचारियों के नियमितीकरण को रोकने, पें...

तुम्हारे पास खोने को कुछ नहीं है और पाने को पूरी दुनिया है…दुनिया के मजदूरों तुम एक हो जाओ….1 मई मजदूर दिवस

  तुम्हारे पास खोने को कुछ नहीं है और पाने को पूरी दुनिया है…दुनिया के मजदूरों तुम एक हो जाओ…. 1 मई मजदूर दिवस  .मजदूर वे सभी हैं जो शारीरिक श्रम करें या ऑफिस में बैठकर फाइलों के बोझ तले दबे लोग मानसिक श्रम करते हुए जिंदगी गुजार देते हैं। 1 मई पूरे विश्व में मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूरे विश्व परिदृश्य में अनादि काल से मजदूर वर्ग जिस मुसीबत और भयंकर कष्टकारी जिंदगी जीता था उसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे एक उदाहरण अफ्रीका के नीग्रो लोगों की अमेरिका और यूरोपीय देशों में भेड़ बकरी सब्जी भाजी जैसे मंडी लगती थी जिसमें पुरुषों के साथ महिलाओं और लड़कियों को जैसे सब्जी भाजी भेड़ बकरी जैसे टटोलकर देखकर लिया जाता है वैसे आमानवीय ढंग से लेकर मजदूरी का काम बेदर्दी से कराते हुए गोरे लोगों के द्वारा उनका जमकर शारीरिक मानसिक दोनों तरह का शोषण किया जाता था और अधिकांश यह गुलाम रूपी मजदूर असमय दम तोड़ देते थे फिर बहुत सारी क्रांतियां हुई हम19वीं शताब्दी में यहा भारत के उत्तर प्रदेश और बिहार से अंग्रेजों द्वारा गन्ने की खेती हेतु गिरमिटिया मजदूर के रूप में मारीशस, स...

1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस , वह परिवर्तन का रास्ता सिर्फ हमें मार्क्सवाद ही दे सकता है - निशा मिश्रा CPI

1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस , वह परिवर्तन का रास्ता सिर्फ हमें मार्क्सवाद ही दे सकता है - निशा मिश्रा  मजदूरों की  नेत्री  एरिया वेलफेयर बोर्ड सदस्य एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र जब हम मजदूरों की बात करते हैं तो इसका सीधा मतलब है कि हमें मजदूर वर्ग को परिभाषित करना होगा मोटे तौर पर वह मानव जो अपने श्रम के बदले लाभ अर्जित करता है वह श्रमिक अर्थात मजदूर कहलाता है ।उसकी शक्लें अलग-अलग हो सकती हैं वह खेत मजदूर के रुप में ,कल कारखाने के मजदूर के रूप में, डॉक्टर ,वकील, प्रोफेसर या किसी तकनीक के अभियंता के रूप में कार्य करता हो लेकिन उसके धन उपार्जन का जरिया सिर्फ श्रम होता है वह उस वर्ग से अलहदा होता है जो दूसरों के श्रम पर उसके उत्पादन के माध्यम से अतिरिक्त लाभ प्राप्त करते हैं। लेकिन इस वर्ग का शोषण मानव सभ्यता के क्रमिक विकास के साथ ही प्रारंभ हो गया था समय-समय पर अलग-अलग पृथ्वी के हिस्से में श्रमिकों ने अपने श्रम और शोषण के विरुद्ध आवाजे उठाना प्रारंभ कर दिया था। किंतु यह एक संगठित आंदोलन के रूप में जब अपनी आवाज काम के 8 घंटे आराम के 8 घंटे और मनोरंजन और अध्ययन...

प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनने के लिए उत्साह के साथ पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी

प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनने के लिए उत्साह के साथ पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी  अनूपपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का आज 100 वां एपिसोड पूरा हुआ। हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को जहां भारी जनसमर्थन मिला तो वही प्रधानमंत्री के मन की बात के माध्यम से देश के अंदर कई बदलाव दिखाई देते हैं। इस बार के ऐतिहासिक एपिसोड को यादगार बनाने के लिए अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा के अलग-अलग स्थानों पर सौ सौ जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को देखा और सुना गया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के मार्गदर्शन में एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के नेतृत्व में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत बदरा पंचायत भवन में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरगी बूथ क्रमांक 145 में शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ,अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटनाकला मे...

भाजपा हटाओ देश बचाओ नारे के साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 1 मई से 5 मई तक पदयात्रा प्रारंभ

भाजपा हटाओ देश बचाओ नारे के साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 1 मई से 5 मई तक पदयात्रा प्रारंभ अनूपपुर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड बिजेंद्र सोनी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड संतोष केवट प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 1 जनवरी से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का भाजपा हटाओ देश बचाओ नारे के तहत भगत सिंह चौक राजनगर से शाम 6:00 बजे पदयात्रा प्रारंभ होगी जो 2 मई को झिरिया टोला, सेमरा ,हर्रा ,कटकोना, फुलकोना, खोड़ीरी नंबर 2 उरा, जमुड़ी, कोहका, से आमडाड होते हुए 3 मई को मलगा, वरतराई, चुकान, भलुवाही ,भाद, पयारी नंबर 2 शिकारपुर ,दारसागर होते हुए चोड़ी-पोड़ी से जमुना कॉलरी पहुंचेगी।  4 मई को उक्त यात्रा लतार पड़ौर धुरवासिन , क्योंटार, महुदा पहुंचेगी तथा 5 मई को मौहरी, अमगंवा,सेन्दुरी, हर्री-वर्री पहुंचकर शाम 5:00 बजे अनूपपुर में उक्त यात्रा का समापन किया जाएगा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते जनता के व्यापक समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान खींचने के उद्देश्य यह यात्रा ...

मालवा -निमाड़ के सभी 15 जिलों में समलैंगिक विवाह कानून का भारी विरोध, महिलाओ के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन।

मालवा -निमाड़ के सभी 15 जिलों में समलैंगिक विवाह कानून का भारी विरोध, महिलाओ के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन। सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन, "अभारतीय" विचार से ग्रस्त, भारतीय समाज की रीढ़ "परिवार परम्परा" और "विवाह संस्था" को समाप्त करने की साजिश से युक्त "समलैंगिक विवाह कानून" के विरोध में अब समाज सड़को पर आ गया है। मालवा -निमाड़ के सभी 15 जिलों - 1.देवास,2.शाजापुर,3.उज्जैन, 4.आगर-मालवा,5.मंदसौर,6.नीमच,7.रतलाम,8.झाबुआ,9.धार, 10.आलीराजपुर, 11.इंदौर, 12. खरगोन, 13.बड़वानी, 14. खंडवा, 15. ब्रह्मपुर (बुरहानपुर) में मातृशक्ति के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री तथा मुख्य न्यायाधीश के नाम इस कानून को रोकने की मांग को लेकर कई संगठनों एक साथ आकर ज्ञापन सौंपे है। देवास में 30 संगठनों ने गिरते पानी में एक साथ आकर विशाल रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। शाजापुर में 10 संगठनों ने सकल हिंदू समाज, मातृशक्ति के बैनर तलें कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इंदौर में तो 46 संगठनों की 2500 से अधिक मातृशक्ति ने एक साथ आकर कलेक्टर को आकर ज्ञापन ...

जमुना कोतमा क्षेत्र मे एच.एम.एस संघ मे शामिल हुये सैकडो श्रमिक संघ की नीतियों और संघ पदाधिकारियों को बताया श्रमिक हितैषी

  जमुना कोतमा क्षेत्र मे एच.एम.एस संघ मे शामिल हुये सैकडो  श्रमिक  संघ की नीतियों और संघ पदाधिकारियों को बताया श्रमिक हितैषी   ज़मुना कोतमा क्षेत्र मे 25 वर्षों तक सबसे अधिक सदस्यता धारक कोयला मजदूर सभा /एचएमएस श्रमसंघ पर क्षेत्र के श्रमिक साथियों ने विश्वाश प्रदर्शित  कर  दिनांक 28.04.2023 को गोविन्दा वर्कर क्लब  मे सामूहिक तौर पर एकत्र  होकर क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत शुक्ला जी के उपस्थिति  मे क्षेत्र के सैकडो श्रमिक साथियों ने एचएमएस संघ की सदस्यता को स्वीकार किया. श्रमिक साथियों ने संघ की सदस्यता लेने का कारण यह बताया कि कहा  कि श्री नाथूलाल पांडेय और श्री श्रीकांत शुक्ला जी के नेतृत्त्व मे संघ श्रमिकों के हर दुख-सुख, व्यक्तिगत य़ा विभागीय कार्यों  मे हमेशा साथ देता है. श्रमिकों का कोई भी कार्य  इकाई स्तर से कंपनी स्तर तक केवल एच.एम.एस  संघ ही करवा पाता है. श्रमिकों ने आगे बताया कि एचएमएस संघ  पूरे कोल इन्डिया मे सबसे अधिक सदस्य संख्या वाला संगठन है और इस  संघ का प्रभाव और अस्तित्व व्यापक ...

कोतमा कांग्रेस पूर्व विधायक के भतीजे ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

कोतमा कांग्रेस पूर्व विधायक के भतीजे ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता  भोपाल में मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने दिलाई सदस्यता  अनूपपुर ।भारतीय जनता पार्टी के कार्यों से प्रभावित होकर कोतमा विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल के भतीजे रितेश अग्रवाल ने 28 अप्रैल 2023 को भोपाल स्थित खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री बिसाहूलाल सिंह के निवास पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिन्हें मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने भाजपा की सदस्यता दिलाई, रितेश अग्रवाल के साथ फुनगा निवासी नारायण प्रसाद गुप्ता ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर सभी लोगों ने सदस्यता ग्रहण करने वाले रितेश अग्रवाल एवं नारायण प्रसाद गुप्ता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपए के वारे न्यारे :-

नूर मोहम्मद "तन्हा"  -: साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपए के वारे न्यारे :-  बदरा जमुना - एक जानकारी में पता चला है कि ग्राम पंचायत बदरा में साफ सफाई के नाम पर प्रतिवर्ष 15 से 20 हज़ार रुपए निकाले जाते हैं लेकिन किसी भी वार्ड में साफ-सफाई नजर नहीं आती है यह किस तरह की साफ-सफाई है कहीं यह सफाई दीपावली की सफाई की तरह पंचायत के खाते की भी सफाई कर दी जाती हो । क्योंकि यहां पर कुछ भी असंभव नहीं है ग्राम पंचायत बदरा की पुरानी दफाई बीमा ग्राम एवं ग्राम कुशियारा के हर गली हर मोहल्ले में कचरा का अंबार लगा हुआ है , कहने को तो यहां पर कचरा गाड़ी भी है , लेकिन आज लगभग 1 वर्ष से उसका कहीं भी पता नहीं चल रहा है , लाखों रुपए की गाड़ी का आज कोई अता पता नहीं है , एक जानकारी में यह भी पता चला है , कि अभी हाल ही में वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 में तथा 18 में नाली की सफाई करवाई गई है , अब इसका कितना खर्च आता है , अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है । लेकिन साफ सफाई के लिए कितना बजट निर्धारित है , या फिर इसका प्रस्ताव भी पारित हुआ है , या नहीं यह जानकारी नहीं है , ग्राम पंचायत बदरा के एक पंच से जब ...

कागज पर कानून और व्यवहार में कानून। गैप कितना बड़ा है? ठेका मजदूरों के नाम पर होने वाली गतिविधियों की वास्तविक तस्वीर

कागज पर कानून और व्यवहार में कानून। गैप कितना बड़ा है? ठेका मजदूरों के नाम पर होने वाली गतिविधियों की वास्तविक तस्वीर  श्रम की अवधारणा को सुनकर, आम आदमी के दिमाग में जो बात आती है, वह है कपड़े पहने पुरुषों और महिलाओं का नाम जो निर्माण स्थलों, कारखानों और सड़कों के किनारे काम करते हैं, चिलचिलाती धूप और दयनीय परिस्थितियों में काम करते हैं। क्या आम जनता के दिमाग में कभी यह आता है कि इन मजदूरों के पास अपने अधिकारों को नियंत्रित करने और उनकी रक्षा करने वाले कानूनों का एक बड़ा समूह है? हाँ। शायद हममें से कुछ लोग श्रम कानूनों के बारे में जानते होंगे। कभी इन कानूनों और विनियमों के कार्यान्वयन के बारे में दूसरा विचार किया है जो श्रमसाध्य रूप से तैयार किए गए हैं? ऐसा नहीं है कि उनका बिल्कुल पालन नहीं किया जाता है लेकिन चलो! हम अपने देश के मंजर से वाकिफ हैं...''ये है इंडिया बॉस...सारा जुगाड़ चलता है..'' अधिक वज़नदार। लेकिन सच। आगामी मामले के अध्ययन में, मेरा ध्यान न केवल इन 17 मिलियन के लिए उपलब्ध कानूनी प्रावधानों पर है और अभी भी गिनती के श्रम बल पर है, बल्कि मैं यह भ...

ग्राम पंचायत बदरा के कई वार्डो में पेयजल नहीं :-

नूर मोहम्मद "तन्हा" -: ग्राम पंचायत बदरा के कई वार्डो में पेयजल नहीं :- बदरा जमुना - कुछ ग्राम वासियों ने एक जानकारी में बताया है कि ग्राम पंचायत बदरा के वार्ड क्रमांक 9/10, 7/8, 9/8 एवं वार्ड क्रमांक 6 में काफी समय से नल जल योजना के अंतर्गत पेयजल नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं इस भीषण गर्मी में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है इससे बड़ा भ्रष्टाचार कुछ नहीं हो सकता है क्योंकि एक जानकारी में पता चला है कि 1 साल में लगभग 20 से 25 हजार रुपए प्रति वर्ष ग्राम पंचायत बदरा द्वारा नल जल योजना पर खर्च किया जाता है लेकिन बदरा के खेती टोला चूआ टोला लाइन दफाई एवं बंधवा टोला में एक एक दो दो सप्ताह पानी बाधित रहता है मगर कोई ध्यान ही नहीं देता है लाइन दफाई एवं खेपीटोला में तो काफी समय से पेयजल नहीं मिल पा रहा है वैसे तो कुछ लोगों का यह भी कहना है कि टैंकर से पानी पहुंचाया जाता है लेकिन वह भी नाम मात्र की व्यवस्था है लेकिन प्रति माह टैंकर का किराया ₹15000 भुगतान किया जा रहा है       प्रशासन से यहां के ग्रामीणों का अनुरोध है कि इस भीषण गर्म...

ग्राम पंचायत बदरा की नर्सरी का नीलगिरी वृक्ष की नीलामी की राशि कहां गई :-

नूर मोहम्मद "तन्हा" -: ग्राम पंचायत बदरा की नर्सरी का नीलगिरी वृक्ष की नीलामी की राशि कहां गई :-  बदरा जमुना - एक जानकारी में यह पता चला है कि ग्राम पंचायत बदरा की नर्सरी में लगभग 130 पेड़ नीलगिरी (यूकेलिप्टस) के थे जिन का ठेका बरबसपुर अनूपपुर के राजू दुबे को दिनांक 25/10/2022 को ₹3 लाख‌ , 50 हज़ार  में ठेका दिया गया था इन वृक्षों का संरक्षण एवं संवर्धन नर्सरी में लगे मेट एवं मजदूरों द्वारा किया जाता रहा है ग्राम पंचायत के सचिव एवं सरपंच द्वारा शासन से यह कहकर अनुमति ली गई थी कि नर्सरी के विकास (डेवलपमेंट) में कुछ राशि खर्च करेंगे तथा कुछ राशि मजदूरों के मजदूरी भुगतान में खर्च करेंगे लेकिन एक जानकारी में यह पता चला है कि वृक्षों की संपूर्ण विक्रय राशि आज ना तो खाते में है और ना ही किसी भी प्रकार से कोई राशि नर्सरी के विकास में लगा है और ना ही यहां के मजदूरों का मजदूरी भुगतान ही हो सका है         जबकि नर्सरी में लगभग 6 वर्षों में ना पानी की व्यवस्था बन पाई है और ना ही नर्सरी की रूंधाई हो सकी है , मेट एवं लेबरों के अथक प्रयास और सहयोग से वृक्...

अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति भुगतान में हुई गड़बड़ी छात्रों ने सौंपा ज्ञापन!

अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति भुगतान में हुई गड़बड़ी छात्रों ने सौंपा ज्ञापन! अनूपपुर, आज संस्कार विधि महाविद्यालय अनूपपुर के दर्जनों छात्र अनूपपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर अनूपपुर अपर कलेक्टर श्री धुर्वे जी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अनूपपुर संस्कार विधि महाविद्यालय के अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रों की छात्रवृत्ति में काफी अनियमितता बरती गई है जहां शहडोल विधि महाविद्यालय के छात्रों को 13000रू. छात्रवृत्ति भुगतान हुआ है वही अनूपपुर संस्कार विधि महाविद्यालय में छात्रों को मात्र 3000रू. छात्रवृत्ति का भुगतान हुआ है जबकि दोनों महाविद्यालय अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है और दोनों महाविद्यालयों के परीक्षा शुल्क भी लगभग बराबर हैं ऐसे में अलग-अलग छात्रवृत्ति का भुगतान अनियमितता को दर्शाता है छात्रों ने कहा कि जल्द से जल्द यह भुगतान में गड़बड़ी को सुधार कर हम अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को भी 13000रू. छात्रवृत्ति भुगतान कराया जाए! ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से उपस्थित छात्र संजय सोनी, विवेक राठौर, प्रकाश सोनी, दुर्गेश पटेल, अंजलि केवट, हेमंत सि...

घटिया स्तर पर किया जा रहा गोरेला-सेमरवार मार्ग का निर्माण,जिला प्रशासन करे जांच-फुंदेलाल

घटिया स्तर पर किया जा रहा गोरेला-सेमरवार  मार्ग का निर्माण,जिला प्रशासन करे जांच-फुंदेलाल अनूपपुर । पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोरेला-सेमरवार क्षेत्र का दौरा किया।जहां उन्होंने देखा कि गोरेला-सेमरवार मार्ग का निर्माण सबसे घटिया स्तर पर ठेकेदार द्वारा मनमानी ढंग से किया जा रहा है।सड़क निर्माण स्थल पर ना उपयंत्री है,ना एसडीओ है,ना तकनीकी अधिकारी है।भगवान भरोसे ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा है जो की बहुत ही घटिया स्तर का कार्य हो रहा है।एक बारिश में ही पूरा मार्ग बह जाएगा।उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे गोरेला-सेमरवार मार्ग का निरीक्षण करें एवं इसकी जांच करा कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए जो शासन की राशि का दुरुपयोग ठेकेदार से मिलीभगत कर कर रहे हैं।                 उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर सड़कों का निर्माण कराया जाता है।लेकिन अधिकारियों एवं ठेकेदारों की सांठगांठ के चलते घटिया स्तर के निर्माण कार्य से...

शासकीय शराब दुकान स्थानांतरित की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने किया भूंख हड़ताल

शासकीय शराब दुकान स्थानांतरित की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने किया भूंख हड़ताल अनुपपुर जमुना/ मंदिर के सामने तथा आवासीय परिसर से शासकीय शराब दुकान स्थानांतरित किये जाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस महासचिव मानवेन्द्र मिश्रा द्वारा अपने संगठन के जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ जमुना कॉलरी में संचालित शासकीय शराब दुकान के सामने ही भूख हड़ताल पर बैठ गए। प्राप्त जानकारी अनुसार युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव मानवेन्द्र मिश्रा पूर्व में भी कई बार आबकारी अधिकारी अनूपपुर को ज्ञापन सौंप मांग की गई थी कि शीतला माता मंदिर एवं आवासीय परिसर में संचालित कंपोजिट शराब दुकान जमुना कॉलरी को स्थानांतरित कर किसी अन्य स्थान पर संचालित किया जाए और चेताया भी था कि यदि 10 दिवस के भीतर उक्त शराब दुकान को शीतला माता मंदिर के सामने तथा आवासीय परिसर से किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित नहीं किया गया तो मैं और मेरा संगठन युवा कांग्रेस धरना प्रदर्शन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही आपके विभाग की होगी। परंतु 10 दिन बीत जाने के बाद भी आबकारी विभाग द्वारा ध्यान ना देत...

निधन पर भाजपा नेताओं ने व्यक्ति की शोक संवेदना

निधन पर भाजपा नेताओं ने व्यक्ति की शोक संवेदना   अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी की भाभी एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह के बड़े भाई के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की।भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह के बड़े भाई सुखदेव सिंह का जिला चिकित्सालय में 25 अप्रैल 2023 को उपचार के दौरान निधन हो गया है जिन का अंतिम संस्कार 26 अप्रैल 2023 को किया गया, वही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी की भाभी संसरिया बाई उम्र 65 वर्ष का 26 अप्रैल 2023 की सुबह निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव दैखल में किया गया। शोकाकुल परिवार के प्रति भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुख प्रकट किया और ईश्वर से पीड़ित परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने की कामना की।

थाना भालूमाडा के थाना प्रभारी तहसीलदार के आदेश को भी नहीं मानते हैं :-

नूर मोहम्मद "तन्हा" -: थाना भालूमाडा के थाना प्रभारी तहसीलदार के आदेश को भी नहीं मानते हैं :- बदरा जमुना - एक लिखित जानकारी में दीनदयाल साहू ने बताया है कि ग्राम सकोला में जोशी चौधरी से जमीन क्रय किया था मैं जिसका नामांतरण दिनांक 12/09/2022 को हुआ था जिसका आराजी खसरा क्रमांक 1502/1 रकवा 0.0 81 हेक्टेयर तथा 15 03 रकवा 0.22 7 हेक्टेयर है लेकिन आज तक मैं अपनी भूमि पर कब्जा नहीं कर सका उसका कारण यह रहा है कि जोशी चौधरी पिता रघुनंदन चौधरी के खानदान का ही बालकरण चौधरी और उसके परिवार के लोग आए दिन मुझसे विवाद एवं मारपीट करने पर आमादा हो जाते थे और हरिजन एक्ट लगाने की धमकी देते थे झूठे प्रकरणों में फंसाने की धमकी देते हैं जो कि मैं विवाद करना नहीं चाहता हूं मैंने कार्यपालिक दंडाधिकारी से अपील किया था वहां से मुझे न्याय तो मिला और अधिकारी द्वारा थाना भालूमाडा को आदेश क्रमांक 120 के तहत या निर्देशित किया गया कि आवेदक को बलपूर्वक जमीन पर कब्जा दिलाया जावे‌। लेकिन थाना भालूमाडा द्वारा आज तक किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही अराजक तत्वों के खिलाफ नहीं किया गया। बल्कि हर बार आवेद...

एसईसीएल संचालन समिति की बैठक बिलासपुर भवन में सम्पन्न हुई, जिसमे संगठन द्वारा निम्न विषयों को सदन पटल पर रखा गया जिसपर प्रबंधन द्वारा सकारात्मक निर्णय दिया गया-

एसईसीएल संचालन समिति की बैठक बिलासपुर भवन में सम्पन्न हुई, जिसमे संगठन द्वारा निम्न विषयों को सदन पटल पर रखा गया जिसपर प्रबंधन द्वारा सकारात्मक निर्णय दिया गया- बिलासपुर - दिनाँक 24/04/2023 को एसईसीएल संचालन समिति की बैठक बिलासपुर भवन में सम्पन्न हुई, जिसमे संगठन द्वारा निम्न विषयों को सदन पटल पर रखा गया जिसपर प्रबंधन द्वारा सकारात्मक निर्णय दिया गया- 1) गत वर्ष 2022-23 के श्रम शक्ति बजट के प्रति अध्यक्ष सह प्रबंधक के सकारात्मक पहल के उपरांत भी पूरी कंपनी में 2000 से कम पदोन्नति प्रदान की गई। इस वर्ष समय से श्रम शक्ति बजट के साथ पूर्ण पदोन्नति दी जाए। 2) वर्ष 2023-24 के श्रम शक्ति बजट का निर्धारण इस वर्ष IED के स्थान पर मैन पावर विभाग, श्रमसंघ व खान प्रबंधक की उपस्थिति में निर्धारित किया जाए, इस विषय पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक महोदय ने कहा कि, जून 2023 तक अंतिम स्वरूप दे दिया जाएगा। 3) AMC के तहत किये जा रहे कार्यों की विशेष रूप से जांच करते हुए तत्काल विसंगतियों को दूर किया जाए। 4) कंपनी में रिक्त पैरामेडिकल स्टॉफ व ओवरशियर की भर्ती अविलंब की जाए, तथा कंपनी में एक नरसिंग ...

फोरमैन के अथक प्रयास से समर्सिबल चालू हुआ SECL JAMUNA KOTMA AREA

फोरमैन के अथक प्रयास से समर्सिबल चालू हुआ  जमुना  बदरा आज लगभग 20 दिन बाद बोरहूल में समर्सिबल चालू हुआ है यह कोई पहली घटना नहीं है पिछले वर्ष लगभग इसी गर्मी के सीजन में 1 माह बाद समर्सिबल चालू हुआ था लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे थे आज भी वही स्थिति है श्रमिक नगर कॉलोनी में आज लगभग 4 माह से पेयजल बाधित है और प्रबंधन वर्ग कान में तेल डालकर सो रहा है प्रबंधन की उदासीनता इतनी बढ़ गई है कि उसे श्रमिक की समस्या से कोई मतलब ही नहीं है           बदरा सब एरिया में सिर्फ बदरा में एक फोरमैन है जो इधर पर पेयजल सप्लाई को भी देखते है उधर बिजली विभाग के मेंटेनेंस को भी देखते है आखिर एक व्यक्ति कितना कार्य को देखेगा, और करेगा । आज फोरमैन के अथक प्रयास से ही समर्सिबल चालू हो सका है, अगर लक्ष्मीकांत तिवारी इस विभाग के फोरमैन ना होते तो शायद ही लोगों को पीने का पानी मिल पाता । यही व्यक्ति एक एक अधिकारी से विनती कर करके एक एक नट बोल्ट मांग कर किसी तरह से विभाग को जिंदा करके रखा हुआ है वरना मैनेजमेंट तो कब का पेयजल वितरण विभाग को बंद कर दिया होता ,...

विश्वनाथ सिंह जी के नेतृत्व में मनाया गया पंचायती राज्य स्थापना दिवस!

विश्वनाथ सिंह जी के नेतृत्व में मनाया गया पंचायती राज्य स्थापना दिवस! ANUPPUR राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष एवं अनूपपुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे आदरणीय बड़े भैया विश्वनाथ सिंह जी के नेतृत्व में आज राजीव गांधी जी को याद करते हुए उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पंचायती राज्य स्थापना दिवस मनाया गया! विश्वनाथ सिंह ने कहा कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने पंचायती राज्य की स्थापना की स्थापना का उपदेश था कि देश के प्रत्येक गांव के व्यक्ति को सीधे लाभ मिले लेकिन आज भाजपा की सरकार पंचायतों के अधिकारों को छीनने का काम कर रही है जिससे आज सरपंच सिर्फ मात्र एक ठेकेदार के रूप में काम कर रहे हैं आज उनके पास कोई भी अधिकार नहीं बचा है, कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे! कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष जितेंद्र सोनी, पिछड़ा वर्ग कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामलाल पटेल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी, एनएसयूआई जिला महासचिव सचिन पटेल, कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष अजय दास, हेमराज सिंह परस्ते, संग्राम सिंह, धनराज सिंह, सतीश कुमार यादव, शरद सिंह गौतम, अक्कू यादव, ...

कटकोना रेत खदान से बिलासपुर की टीपी काट कई हाईवा रेत चोरी कर गिराई जा रही है झिरियाटोला, रेऊंदा में, खनिज प्रशासन चिर निद्रा में

कटकोना रेत खदान से बिलासपुर की टीपी काट कई हाईवा रेत चोरी कर गिराई जा रही है झिरियाटोला, रेऊंदा में, खनिज प्रशासन चिर निद्रा में रिपोर्ट दीपेश जैन (कोतमा) अनूपपुर जिले की खनिज शाखा के द्वारा छोटी मोटी कार्यवाही कर कर वाहवाही लूटी जाती है जबकि बड़े हाईवा से अवैध रेत और बोल्डर परिवहन में आंख बंद कर ली जाती है , बड़ा ही आश्चर्य का विषय है , केजी डेवलपर्स के द्वारा कटकोना रेत खदान से यूपी 61 टी 2415 एवं MP 18 जीए 2725 हाईवा वाहन में 24 अप्रैल को दिन में बिलासपुर की टीपी बनवा कर झिरिया टोला के पास रेउंदा में कई ट्रिप रेत गिराई जा रही थी, कई दिनों से यह क्रम चल रहा था, दबंग भोपाल के कोतमा प्रतिनिधि को जब जानकारी लगती है तब उसका स्टिंग ऑपरेशन किया जाता है, और पता चलता है कि 7 घंटे की अवधि में प्रत्येक हाईवा कम से कम पांच पांच ट्रिप झिरिया टोला के पास रेऊंदा में गिराते हैं जो सरासर अवैध परिवहन की श्रेणी में आता है, जब दबंग भोपाल के प्रतिनिधि के द्वारा उक्त अवैध परिवहन का लाइव चलाए गया तो रेत कंपनी के एक मुख्य पेटी ठेकेदार के द्वारा दबंग भोपाल के प्रतिनिधि को देख लेने की बात की गई, ...

मथुरा में 70 ठाकुरों को धोखे से बुलाकर यहाँ सामूहिक रूप से दी गयी थी फाँसी

मथुरा में 70 ठाकुरों को धोखे से बुलाकर यहाँ सामूहिक रूप से दी गयी थी फाँसी  मथुरा। 1857 की क्रांति की झलक आज भी मथुरा में देखने को मिल जाएगी यहीं से शुरू हुआ था सन् 57 का विद्रोह और यहां के 70 ठाकुरों ने दिया था बलिदान। मथुरा से उठी क्रांति की चिंगारी ने पूरे देश में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह छेड़ दिया और देश से अंग्रजों को भागना पड़ा। अडींग की मिट्टी में आज भी ब्रजभूमि के रणबांकुरों की शौर्यगाथा की खुशबू आती है। अंग्रेजी हुकूमत ने ब्रज क्षेत्र में 1857 की क्रांति को कुचलने के लिए 70 ठाकुर ग्रामीणों को फांसी पर चढ़ा दिया था। महीनों तक ग्रामीणों पर बर्बर जुल्म ढाए गए खंडहर के रूप में मौजूद भरतपुर में नरेश सूरजमल की हवेली हंसते-हंसते मौत को गले लगाने वाले आजादी के दीवानों की आज भी गवाह बनी हुई है। मथुरा गोवर्धन मार्ग पर बसा गांव अडींग आजादी के शिल्पकारों की भूमि रहा है यहां के लोगों का स्वाधीनता आंदोलन में योगदान इतिहास के पन्नों पर अंकित है। अडींग में आजादी के आंदोलनों की बढ़ती संख्या के कारण ब्रिटिश हुकूमत ने यहां पुलिस चौकी की स्थापना कर दी थी। 1857 के गदर के समय एक सिप...

महाराष्ट्र में साधुओं की निर्मम हत्या को लेकर चुप्पी साधना न्यायपरक नहीं : परम धर्म सांसद श्रीधर शर्मा

महाराष्ट्र में साधुओं की निर्मम हत्या को लेकर चुप्पी साधना न्यायपरक नहीं : परम धर्म सांसद श्रीधर शर्मा  _भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाने के साथ उन साधुओं की हत्या होने के बाद उन्हें न्याय दिलाने को लेकर भी हमें अपनी आवाज करना होगा बुलंद : श्रीधर शर्मा, परम धर्म सांसद_  अमरकंटक/ शहडोल संभाग में परम धर्म सांसद के रुप में अपनी धार्मिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अमरकंटक निवासी श्रीधर शर्मा ने समस्त ब्राह्मण बंधुओ को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर हृदय की गहराइयों से बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। श्रीधर शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम इस धरा पर अन्याय के विरुद्ध लड़ने वाले एक सशक्त ब्राह्मण के रूप में सदैव हमारी प्रेरणा रहे हैं और अब हमें इस समाज में व्याप्त बुराइयों के विरुद्ध नैतिकता को अपनाते हुए इस समाज के कल्याण के लिए कार्य करने की दिशा में अग्रसर होने की आवश्यकता है। बीते दिनों में महाराष्ट्र में साधुओं की नृशंस हत्या हमारे ब्राह्मण सम्प्रदाय पर कुठाराघात है और हम साधुओं की उस हत्या को धीरे धीरे भूलने लगे हैं। हम सभी को एकजुट होकर ऐसे समस...

लद्दाख_को_भारत के नक्से में लाने वाले जनरल_जोरावर_सिंह कहलुरिया चन्देल की महान उपलब्धिया जो आज तक भारत देश के काम आ रही हैं....

लद्दाख_को_भारत के नक्से में लाने वाले जनरल_जोरावर_सिंह कहलुरिया चन्देल की महान उपलब्धिया जो आज तक भारत देश के काम आ रही हैं.... 400 वर्षो तक गिलगिट-बाल्टिस्तान-स्कार्दू का इलाका अफगानिस्तान का हिस्सा बना हुआ था, यहां 4 सदियों से अफगानों का राज था, जोरावर सिंह ने यहां अफगानों को हराकर इसे जम्मू कश्मीर में मिलाया,  अगर जनरल ज़ोरावर सिंह जी ये हिस्सा न जीतते तो ये ज़मीन का हिस्सा आज अफ़ग़ानिस्तान का हिस्सा होता!! भले ही आज ये धरती पाक अधिकृत कश्मीर के नाम से जानी जाती है, पर आज भारत उस भाग पर अपना दावा करता है तो सिर्फ जनरल ज़ोरावर सिंह जी की बहादुरी की बदौलत... उसके बाद उन्होंने लेह और लदाख और अक्साई चीन को जीता जो उस वक्त तिब्बती साम्राज्य का हिस्सा था और तिब्बत चीन का सहयोगी देश था ,  आप यह भी कह सकते हैं कि तिब्बत और लेह-लद्दाख चीन के अधीन था और वो उस भाग को अपना हिस्सा समझते थे, जनरल जोरावर सिंह न होते तो लेह -लद्दाख भी आज चीन का हिस्सा बन चुका होता। आज के भारत के जम्मू एंड कश्मीर के 65% भाग लेह-लद्दाख ही है जो आज जनरल ज़ोरावर सिंह जी की ही बदौलत है.. लेह लद्दाख जीतने ...

बिजुरी में कबाड़ चोरों का आतंक, क्रेशर में लगा ट्रांसफॉर्मर्स ले उड़े चोर

बिजुरी में कबाड़ चोरों का आतंक, क्रेशर में लगा ट्रांसफॉर्मर्स ले उड़े चोर बिजुरी । बिजुरी थाना के तहत कबाड़ चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जहां चोरों के ग्राम बहेरा बांध में क्रेशर में लगा कि ट्रांसफॉर्मर चोरी कर गए। मामले के संबंध में बताया गया कि विकास जायसवाल द्वारा क्रेशर स्थापित किया जा रहा था जिसके लिए ट्रांसक्रिप्ट किया गया था जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। किस कंप्लेंट लाइनमैन योगेश परमार निवासी वार्ड क्रमांक 4 बिजुरी के थाने में दर्ज होने पर पुलिस ने इस मामले में एनओसी के खिलाफ धारा 379 136 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।

रामायण में भी हुआ था विश्व की 500 नदियों के जल से भगवान् श्रीराम का अभिषेक

रामायण में भी हुआ था विश्व की 500 नदियों के जल से भगवान् श्रीराम का अभिषेक कितनी ही सदियों के बाद दुनिया भर की नदियों और समुद्रों का जल अयोध्या में भगवान श्री रामचन्द्र के अभिषेक के लिए लाया गया है। जब भगवान् श्री राम का राज्याभिषेक हुआ था, तब भी विश्व की चारों दिशाओं के समुद्रों और दुनिया भर की 500 नदियों का जल इसी तरह कलशों में भरकर लाया गया था। वाल्मीकि रामायण के युद्धकाण्ड के 128वें सर्ग में बताया गया है कि कैसे भरत जी ने यह योजना बनाई, सुग्रीव ने इसे और बड़ा रूप दिया, और हनुमान जी और जाम्बवन्त आदि सभी वानरों और सेना ने इस कार्य को सम्पन्न किया था। आइए पढ़िए, कैसे यह शुभकार्य रामायण में सम्पन्न हुआ था। जब भगवान श्री राम का राज्याभिषेक हुआ था, तब भी विश्व की चारों दिशाओं के समुद्रों और नदियों का जल इसी तरह कलशों में भरकर लाया गया था। वाल्मीकि रामायण के युद्धकाण्ड के 128वें सर्ग में बताया गया है कि कैसे भरत जी ने यह योजना बनाई, सुग्रीव ने इसे और बड़ा रूप दिया, और हनुमान जी और जाम्बवन्त आदि सभी वानरों और सेना ने इसे अंजाम दिया। "भरत जी ने बनाई दुनिया भर के ...

जगन्नाथ धाम, पुरी की रसोई अत्यंत अद्भुत है...

जगन्नाथ धाम, पुरी की रसोई अत्यंत अद्भुत है... *************************************  172 साल पुराने इस मंदिर के एक एकड़ में फैली 32 कमरों वाली इस विशाल रसोई (150 फ़ीट लंबी, 100 फ़ीट चौड़ी और 20 फ़ीट ऊँची) में भगवान् को चढ़ाये जाने वाले महाप्रसाद को तैयार करने के लिए 752 चूल्हे इस्तेमाल में लाए जाते हैं... और लगभग 500 रसोइए तथा उनके 300 सहयोगी काम करते हैं....ये सारा प्रसाद मिट्टी की जिन सात सौ हंडियों में पकाया जाता है, उन्हें ‘अटका’ कहते हैं.. लगभग दो सौ सेवक सब्जियों, फलों, नारियल इत्यादि को काटते हैं, मसालों को पीसते हैं.. मान्यता है कि इस रसोई में जो भी भोग बनाया जाता है...... उसका निर्माण माता लक्ष्मी की देखरेख में ही होता है। यह रसोई विश्व की सबसे बड़ी रसोई के रूप में विख्यात है। यह मंदिर की दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित है। भोग पूरी तरह शाकाहारी होता है। मीठे व्यंजन तैयार करने के लिए यहाँ शक्कर के स्थान पर अच्छे किस्म का गुड़ प्रयोग में लाया जाता है.. आलू, टमाटर और फूलगोभी का उपयोग मन्दिर में नहीं होता। जो भी व्यंजन यहाँ तैयार किये जाते हैं, उनके ‘जगन्नाथ वल...