Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

बिजली गिरने से युवक की मौत, तेज बारिश के साथ आधा दर्जन गांवों में ओलावृष्टि, आंधी से बिजली के खंभे टूटे

बिजली गिरने से युवक की मौत, तेज बारिश के साथ आधा दर्जन गांवों में ओलावृष्टि, आंधी से बिजली के खंभे टूटे अनूपपुर। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम के रंग बार- बार बदल रहे है। जिले के अनेक क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। वहीं अबतक की ओलावृष्टि से नुकसान होने की जरनकारी नहीं हैं। वहीं शुक्रवार की दोपहर जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट बदला और झमा-झम बारिश से पूरा जिला तर बतर हो गया। लगातार 24 घंटे से रुक- रुक कर तेज बारिश हो रही हैं। वही पुष्पराजगढ़ एवं जैतहरी विकासखंड के कुछ ग्रामों में बर्फबारी भी हुई हैं। जिसके कारण जिले का मौसम एक बार फिर ठंडा हो गया। तेज हवाओं और बारिश की वजह से कई जगहों पर बिजली के खंभे भी टूटे हैं। जिसके कारण जिले में बिजली बाधित है। काफी तेज आंधी तूफान के कारण ग्राम लेढरा और चंदनिया में बिजली के 11 केवी पोल टूट गए हैं। वहीं तहसील पुष्पराजगढ़ में जय सिंह पिता बजारु ग्राम धुराधर की आकाशीय बिजली से आज मृत्यु हो गई हैं। मध्य प्रदेश सहित अनूपपुर जिले में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा...

पिकअप मोटरसाइकिल की टक्कर अज्ञात बाइक सवार की हुई मौत

पिकअप मोटरसाइकिल की टक्कर अज्ञात बाइक सवार की हुई मौत अनूपपुर अनूपपुर जिले दार सागर ग्राम में पिकअप क्रमांक एमपी 65 GA 1727 और मोटरसाइकिल बजाज प्लेटीना क्रमांक एमपी 65 MA 7579 की टक्कर हुई हैं । मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु हो गयी हैं जिसकी पहचान नहीं हो पाई है मृतक के मोटरसाइकिल के आधार पर सीताराम पिता महेश गुप्ता निवासी जैतहरी का बता रहा है ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही हैं। जिस किसी को भी इनकी जानकारी हो तो उनके घर वालो तक पहुचाये।

ADG के.पी वेंकटेश्वर राव की पहल पर महिलाओं को सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण एवं सिलाई मशीन किट वितरित किए गए

ADG के.पी वेंकटेश्वर राव की पहल पर महिलाओं को सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण एवं सिलाई मशीन किट वितरित किए गए पुलिस प्रशासन एवं प्रिज्म जानशन लिमिटेड सतना के तत्वावधान में,कौशल विकास एवं स्वरोजगार योजना अन्तर्गत नि: शुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ दिनांक 17.01.2023 को किया गया था जिसका समापन कार्यक्रम दिनांक 29.03.23 को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय रीवा में पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री राजेंद्र शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, जिसमे कबाड़ी मोहल्ला की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की 25 महिलाओं को सिलाई के प्रशिक्षण उपरांत सिलाई मशीन , सिलाई किट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में ए. डी. जी. श्री के.पी. वेंकाटेश्वर राव, डी. आई.जी. श्री मिथिलेश शुक्ला, जिलाधीश श्री मनोज पुष्प, एस. पी. श्री नवनीत भसीन, प्रिज्म सीमेंट सतना के प्रेसिडेंट श्री एम. पी. त्रिपाठी, वाइस प्रेसिडेंट श्री आर. सी. यादव, एजीएम देवेंद्र मिश्रा, संजय सोनी, सीमा गौतम , सुधा तिवारी, डी एस पी उदित मिश्रा, डी एस पी गायत्री तिवारी, निर...

आजादी के बाद भी सिंगरौली का यह गांव विकास से कोसों दूर, सड़क के लिए तरसते ग्रामीण

आजादी के बाद भी सिंगरौली का यह गांव विकास से कोसों दूर, सड़क के लिए तरसते ग्रामीण सिंगरौली: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में आजादी के बाद भी एक गांव ऐसा भी जहां सड़क तक नहीं है मध्यप्रदेश की सरकार अपने आप को प्रदेश की जनता का सेवक मान बड़े बड़े वादे कर सत्ता में काबिज है लेकिन प्रदेश के मुखिया मामा शिवराज के हर दावे खोखले साबित हो रहे हैं हम ऐसा नहीं कह रहे हैं इस गांव के लोगों की दुर्दशा कह रही है कि गांव में सड़क न होने से मामा के भांजे भांजियों को स्कूल आने जाने मे भी जूता हाथ मे,बस्ता सर पर रखकर पढ़ने के लिए जाना पड़ता है बारिश के मौसम में लोगों का आना जाना मुख्य रोड से 3- 4 किलोमीटर तक सड़क और कोई पुलिया तक नहीं है।  हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व उत्तरप्रदेश के सीमा से सटे पउआ बार्डर ग्राम पंचायत गोभा ग्राम आम डिहटोला की जहां आजतक सड़क ही नहीं है बरसात के मौसम में बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी मुसीबत झेलनी पड़ती है तथा ग्रामीण लोगों को अगर अस्पताल जाना पड़ जाये तब तो मरीज अस्पताल के बजाय यही गांव में दम तोड़ देगा। ऐसी अवस्था में भोले-भाले ग्रामीण लोगों की ब...

आपसी विवाद में गांव के ही युवक ने पत्थर पटक और गला दबा कर निर्मम हत्या, आरोपित फरार

आपसी विवाद में गांव के ही युवक ने पत्थर पटक और गला दबा कर निर्मम हत्या, आरोपित फरार अनूपपुर। राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत 26 वर्षीय युवक की पत्थर पटक और गला दबा कर निर्मम हत्या दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया हैं। वही आरोपी फरार अभी तक हैं। थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल ने बताया कि थाना राजेन्द्रग्राम के ग्राम सरवाही के कमल कुमार साहू पुत्र संतराम साहू ने शिकायत दर्ज कराई कि 30 मार्च की सुबह 11.30 बजे राजेन्द्र कुमार यादव एवं राकेश कुमार यादव के किराना ठेला के सामने रोड सरवाही में खड़े थे। तभी गांव का ही पूरन सिंह मरावी आया और राजेन्द्र कुमार यादव से किसी बात को लेकर झगड़ा कर विवाद करने लगा और वहीं पड़े पत्थर को उठाकर राजेन्द्र यादव को मारा। जो राजेन्द्र यादव को नहीं लगा। तब वह राजेन्द्र कुमार यादव से लिपट कर उसका गला पकड़ कर रोड में पटक दिया तथा गला को दबा कर उसके छाती पर के ऊपर चढ़ गया था। राजेन्द्र कुमार यादव बेहोश हो गया। तब मैं दोड़कर पूरन सिंह को पकड़ लिया। तब तक गांव के नील्लू एवं सोनू कुमार यादव सहित गांव के कई लोग...

माता के नौ रूपों में किया जता हैं कन्या पूजन: वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक सोनी।

माता के नौ रूपों में किया जता हैं कन्या पूजन: वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक सोनी। उत्तराखंड: नवरात्रि में कन्या पूजन अष्टमी और नवमी को किया जाता हैं इस दिन नौ कन्याओं की पूजा अर्चना की जाती हैं और नौ कन्याओं को भोजन कराकर उनका आदर, सत्कार किया जाता है। जौनपुर के सकलाना पट्टी मरोड़ा में डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व किरन सोनी ने भी रामनवमी पर नौ कन्याओं का पूजन किया।      पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते हैं नवरात्रि में कन्या पूजन को अत्यंत शुभ माना जाता है कहा जाता हैं नवरात्रि व्रत का लाभ तभी प्राप्त होता है जब कन्या पूजन किया जाए। हमने भी नौ कन्याओं की पूजा, अर्चना की और उन्हें भोजन के पश्चात इन कन्याओं से आशीर्वाद लेकर इन्हें उपहार, दक्षिणा व एक एक देवपौध तुलसी का दिया।      किरन सोनी कहती हैं कन्या माता के रूप होते हैं नवरात्रि के नौ व्रत के बात रामनवमी के दिन हमने माता दुर्गा रूप मानकर कन्या पूजा कर उनसे आशीर्वाद लिया। कन्या पूजन में आशा, समीक्षा, मानवी, हिमानी, मानसी, काजल पंवार, आरुषी, मीना, आँचल, अंजना, ऋतु, व...

रामनवमी पर जानिए भगवान राम के जन्म से जुड़ी 6 रोचक बातें, जिन्हें कम लोग जानते हैं Ram Navami 2023

रामनवमी पर जानिए भगवान राम के जन्म से जुड़ी 6 रोचक बातें, जिन्हें कम लोग जानते हैं Ram Navami 2023: आज देशभर में राम नवमी का पर्व मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र मास की नवमी तिथि को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म हुआ था। भगवान राम के नाम लेने से भर आत्मा और शरीर पवित्र हो जाता है। हम आपको आज भगवान राम से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो बहुत ही कम लोगों को पता हैं... ​Ram Navami 2023: चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी मनाई जाती है और आज देशभर में यह उत्सव मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र मास की नवमी तिथि को भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। भगवान विष्णु के सातवें अवतार श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है क्योंकि दशरथ नंदन को श्रेष्ठ पुरुषों की संज्ञा दी गई है। भगवान राम ने एक आदर्श चरित्र प्रस्तुत कर समाज को एक सूत्र में बांधा था। आइए रामनवमी के मौके पर भगवान राम से जुड़ी कुछ रोचक बाते जानते हैं, जिनको बेहद ही कम लोग जानते हैं... इन महान ऋषि ने करवाया था पुत्रेष्टि यज्ञ ऋषि श्रृंगी बेहद ऋषि बेहद ...

एसडीएम कार्यालय जैतहरी के क्लर्क को बस ने मारी ठोकर, घायल

एसडीएम कार्यालय जैतहरी के क्लर्क को बस ने मारी ठोकर, घायल अनूपपुर । एसडीएम कार्यालय जैतहरी से डाक लेकर अपनी स्कूटी से कलेक्ट्रेट अनूपपुर जा रहे क्लर्क को चंदास नदी रेलवे अंडर ब्रिज के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने ठोकर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद आसपास के लोगो ने उन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार कृष्णचंद शर्मा पिता स्व. जय नारायण शर्मा उम्र 48 वर्ष वार्ड क्रमांक 9 जो कि एसडीएम कार्यालय जैतहरी मंे क्लर्क के पद पर पदस्थ है। जो 29 मार्च को डाक लेकर अपनी स्कूली से अनूपपुर कलेक्टर आ रहे थे। जहां दोपहर लगभग 1.30 बजे चंदास नदी के पास स्थित रेलवे अंडर ब्रिज के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बस क्रमांक एमपी 18 पी 0414 का चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलते हुये ठोकर मार दी। जिन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है, जहां डाॅक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।

ब्रिज से वुद्धा के सिर में गिरा राॅड, गंभीर

ब्रिज से वुद्धा के सिर में गिरा राॅड, गंभीर अनूपपुर । जिला मुख्यालय अनूपपुर में निर्माणाधीन रेलवे ओव्हर ब्रिज से 58 वर्षीय वुद्धा के सिर में अचानक लोहे की सरिया गिर जाने महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद उसे तत्काल ही उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है, जहां डाॅकटरों द्वारा उसका किया जा रहा है।  मामले की जानकारी के अनुसार 28 मार्च की शाम 4 बजे मुन्नी देवी पासवान पति उदय पासवान उम्र 58 वर्ष निवासी सामतपुर वार्ड क्रमांक 6 जो कि अपने पुत्र भानू प्रताप के साथ बाइक में बैठ आधार कार्ड सुधरवाने के लिये सेंट्रल ग्रामीण बैंक गई थी, जहां आधार कार्ड का काम नही होने के कारण वे गणेश टाॅकीज से कोतवाली अनूपपुर रोड होते हुये स्टेट बैंक अनूपपुर के सामने आधार कार्ड सेंटर जा रहे थे। इसी दौरान निर्माणाधीन रेलवे ओव्हर ब्रिज के चौथे पिलर में काम चल रहा था, जहां से अचानक लोहे की सरिया बाइक में बैठी मुन्नी देवी के सिर पर गिर गया, जिससे वे लहुलुहान हो गई। जिसके बाद उन्हे तत्काला जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

छात्रावास, आश्रमों के निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर बेनीबारी के ठेकेदार को काली सूची में, 3 पर 10 लाख का जुर्माना

छात्रावास, आश्रमों के निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर बेनीबारी के ठेकेदार को काली सूची में, 3 पर 10 लाख का जुर्माना आरईएस कार्यपालन यंत्री को लगाई फटकार, शोकॉज नोटिस जारी करने निर्देश, कलेक्टर ने जनजातीय कार्य विभाग के छात्रावास, आश्रम भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा अनूपपुर । छात्रावासों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, अन्यथा लापरवाही मिलने पर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 29 मार्च को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जनजातीय कार्य विभाग के छात्रावास, आश्रम भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा जनजातीय कार्य विभाग के तकनीकी अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जनजातीय कार्य विभाग की प्रभारी सहायक आयुक्त एवं एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, क्षेत्र संयोजक एस.के. बाजपेयी, सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित सर्व संबंधित जन उपस्थित रहें। कलेक्टर ने जनजातीय कार्य विभाग के छात्रावास तथा आश्रम के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान विकासखण्ड जैतहरी, अनूपपुर व कोतमा में संचालित निर्माण कार्यों में समय अवधि समाप्त होने के बाद भी ठेकेदार...

लोकायुक्त की एक दिन में 3 कार्रवाई: रीवा में यातायात सूबेदार और आरक्षक, इधर सीधी में पटवारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

लोकायुक्त की एक दिन में 3 कार्रवाई: रीवा में यातायात सूबेदार और आरक्षक, इधर सीधी में पटवारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार  रीवा। मध्य प्रदेश की रीवा लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दिन में ही 3 घूसखोरों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई सीधी जिले के मझौली में हुई। जहां पटवारी को रिश्वत लेते टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा। वहीं दूसरी कार्रवाई रीवा मुख्यालय में ट्रैफिक थाने में पदस्थ थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी और आरक्षक अमित सिंह को 10 हजार 500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार लोकायुक्त ने यह कार्रवाई रीवा जिला मुख्यालय स्थित मार्तंड स्कूल तिराहे सिविल लाइन थाना के सामने की है। इस संबंध में एस.पी. गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि आदर्श नगर निवासी नवल किशोर रजक बोलेरो पिकअप वाहन चलाते हैं। दो दिन पहले उनकी गाड़ी कूलर लोड कर सीधी जा रही थी। तभी यातायात थाना प्रभारी दिलीप तिवारी ने उसे पकड़ा और छोड़ने के नाम पर 15 हजार रुपए की मांग करने लगा। दो दिन पहले से गाड़ी थाने में खड़ी थी। गाड़ी में लोड कूलर भी नहीं उतारे गए थे।  ...

पंचायत छोहरी के विकास कार्यों में कर रहा लीपापोती, अमृत सरोवर चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट

पंचायत छोहरी के विकास कार्यों में कर रहा लीपापोती, अमृत सरोवर चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट       जमुना अनूपपुर सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना आई जिसे अमृत सरोवर नाम दिया गया। जिस तेजी से इस योजना पर काम शुरू हुआ और सरोवरों का चयन किया गया उसे देखकर लगता था कि हकीकत में सरोवरों का उद्धार हो जाएगा परंतु दूसरी योजनाओं की भांति इस योजना में भी भ्रष्टाचार का घुन इस तरह से घुसा कि यह योजना अपने उद्देश्य से भटक गई। सरकार की मंशा थी कि अमृत सरोवरों के निर्माण से जल संचय होगा परंतु अधिकांश सरोवर सूखे पड़े हैं जिससे इस योजना का पहला मुख्य कार्य ही विफल हो गया। उधर सरोवरों को सुंदर बनाने के लिए वृक्षारोपण,पक्की सीढ़ियां,पथवे व बेंच और लाइट लगाने का काम भी प्रस्तावित था परंतु हर जगह यह सब काम भी हवा-हवाई हुआ। कुछ अमृत सरोवरों पर खुदाई होकर सीढियां बनाई गईं तो बेंच नहीं लगीं। कहीं बेंच लग गईं तो लाइट नहीं लग पाई। अधिकांश सरोवर आधे अधूरे देखे जा रहे हैं। इसके चलते यह योजना फलीभूत नहीं हो पाई।तो भला इस महत्वकांक्षी योजना का हश्र क्या होगा। जिले के बदरा जन...

कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी गई xuv वाहन को 24 घण्टे के अंदर किया बरामद

कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी गई xuv वाहन को 24 घण्टे के अंदर किया बरामद फरियादी कन्हैया कुमार राय पिता रामायण राय उम्र 26 साल निवासी जिला बक्सर विहार का दिनांक 27.03.23 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया की मेरी xuv वाहन क्रमांक एम.पी. 13 सी.डी. 5569 को अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 26.03.23 की रात 09 बजे टोल प्लाजा रतहरा के पास से चोरी कर ले गए है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मे अपराध क्रमांक 202/23 धारा 379 ता.हि. का पंजीबद्ध किया गया है  सूचना बाद से पुलिस अधीक्षक रीवा श्री नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर, के निर्देशन मे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार के नेतृत्व मे घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठितकर तत्काल शहर मे सभी जगहो पर नाकाबंदी कर आरोपी के ठिकानो मे दबिश देते हुए xuv वाहन की पता तलाश की गई जो आरोपियो द्वारा उक्त xuv वाहन को रात्रि मे शहर मे कही छिपा दिए थे और दिनांक 28.03.23. को जरिए मुखबिर सूचना मिली की xuv वाहन निपनिया से मुकुंदपुर रोड तरफ जा रही है। मुखबिर सूचना को गम्भीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस टीम न...

चरित्रहीन प्रोफेसर की बीवी ने निर्दोष गरीब लड़की पर किया जानलेवा हमला

प्रेस विज्ञप्ति चरित्रहीन प्रोफेसर की बीवी ने निर्दोष गरीब लड़की पर किया जानलेवा हमला अनूपपुर। ज्ञात हो कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा बलात्कार / छेड़छाड़ की घटना के अनेक प्रकरण न्यायालय /थाना में विचाराधीन है और प्रोफेसर की धर्मपत्नियों द्वारा चरित्रहीनता को सुधारने के बजाय स्थानीय निर्दोष एवं गरीब लड़कियों को प्रतारित किया जा रहा है, श्रीमती संगीता जैसवार (धर्मपत्नी डॉ नरसिंह कुमार, सहायक प्राध्यापक, म्यूजियोलॉजी विभाग, जनजातीय संकाय, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय) द्वारा घर में बिना इजाजत घर के अंदर जबरदस्ती घुसकर, गला दबाकर जान से मारने का प्रयास की, मुझे डंडे, हाथ मुक्के से मारमार कर अंदरूनी चोट पहुंचाया, मारपीट किया, झूठा केस में फंसाने की धमकी दी, जान से मारने की धमकी दी। कुमारी उषा सोनवानी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि थाना प्रभारी अमरकंटक श्रीमान श्री नरेंद्र सिंह राजपूत (78988 56608) को सूचना दे दी हूँ तथा घटनाक्रम पूरा बताया है, थाना प्रभारी ने मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है, *गले, पीठ, सिर...

राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन!लोकतंत्र की हत्या बंद करो

राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन! लोकतंत्र की हत्या बंद करो आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) जिला महासचिव सचिन पटेल के नेतृत्व में शासकीय तुलसी महाविद्यालय में राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया गया ! अनूपपुर जिले में लगातार कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रही है अब कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन भी राहुल गांधी जी के समर्थन में उतर आई है बड़ी संख्या में छात्र नारेबाजी करते हुए हाथ में पोस्टर बैनर लिए शासकीय महाविद्यालय पहुंचे! एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द किए जाने पर हम शांत नहीं बैठेंगे यह लोकतंत्र की हत्या है जब हमारे नेता राहुल गांधी जी सदन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के मूल मुद्दों पर सवाल करते हैं तो उनको क्यों नहीं बोलने दिया जाता राहुल गांधी जब सदन में पूछते हैं कि आखिर मोदी और अडानी का रिश्ता क्...

बिजुरी थाना पुलिस चेकिंग के दौरान पैसे तो लिए लेकिन रसीद मांगने पर फेंक दिए दस्तावेज , वाह अनूपपुर पुलिस अधीक्षक महोदय, क्या अलग ही आदेश दिए हैं आपने बिजुरी थाना में

वाह अनूपपुर पुलिस अधीक्षक महोदय, क्या अलग ही आदेश दिए हैं आपने बिजुरी थाना में बिजुरी थाना पुलिस चेकिंग के दौरान पैसे तो लिए लेकिन रसीद मांगने पर फेंक दिए दस्तावेज  अनूपपुर । जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में बीती शाम 6:45 बजे डोंगरिया कला बस स्टैंड के पास थाना प्रभारी बिजुरी का वाहन खड़ा होकर पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे । वाहन चेकिंग के दौरान एक महिला पुलिस इंचार्ज के द्वारा फोर व्हीलर में सफर कर रहे वाहन को रुकवाया गया एवं वाहन के ड्राइवर को महिला पुलिस के पास बुलाया गया ड्राइवर संपूर्ण दस्तावेज ले जा कर दिखाया लेकिन महिला पुलिस के द्वारा दस्तावेज को अपने कब्जे मैं लेते हुए महिला पुलिस के द्वारा बोला गया कि ₹500 क्या रसीद कटवा लो और चले जाओ ड्राइवर के द्वारा पूछा गया कि जब सभी दस्तावेज हमारे पास है तो हम क्यों रसीद कटाएंगे । ड्राइवर की साथ व्यक्ति ने थाना प्रभारी को इस बारे में बताया तो थाना प्रभारी ने बोला अगर चेकिंग लगे हैं तो रसीद कटालो थाना प्रभारी जब कहीं दिए थे तब ₹500 देकर रसीद कटाना चाहा लेकिन महिला पुलिस के द्वारा बोला गया की ...

राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस संकल्प सत्याग्रह रैली निकाल राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

विपक्ष में डर, भय का वातावरण निर्मित करने का प्रयास कर रही भाजपा सरकार- विश्वनाथ सिंह राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस संकल्प सत्याग्रह रैली निकाल राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन अनूपपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस अक्रमक रूख अपनाते हुए लगातार आंदोलनरत है। सोमवार को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह के नेतृत्व में भाजपा केन्द्रीय सरकार द्वारा राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर लोक तंत्र में जनता एवं विपक्ष की आवाज दबा कर लोक तंत्र की हत्या किये जाने का कुल्सित प्रयास बताते हुए डरो मत अभियान संकल्प सत्याग्रह रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर आशीष वशिष्ठ को ज्ञापन सौंपा। विश्वनाथ सिंह ने ज्ञापन के माध्यलम से बताया कि भाजपा शासित केन्द्रीय सरकार द्वारा निरन्तर विपक्ष की आवाज दबाये जाने का कुल्सित प्रयास किया जा रहा है, विपक्ष की आवाज लोक तंत्र में जनता की आवाज होती है, और स्वस्थ और मजबूत लोक तंत्र के लिए यह आवश्यक है कि मजबूत वि...

सुषमा स्वराज सम्मान से भाजपा महिला मोर्चा ने महिलाओं को किया सम्मानित कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह की उपस्थिति में

सुषमा स्वराज सम्मान से भाजपा महिला मोर्चा ने महिलाओं को किया सम्मानित  कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह की उपस्थिति में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान  अनूपपुर- जिनकी बुलंद आवाज से देश एवं विदेश की संसद गूंज उठती थी ऐसी प्रखर वक्ता भारतीय जनता पार्टी की नेत्री जो अपने जीवन काल में अनेक उपलब्धियां हासिल की ऐसी नेत्री स्व. सुषमा स्वराज के सम्मान से उन महिलाओं को सम्मानित करने का निर्णय मध्य प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया के द्वारा लिया गया जो महिलाएं सामाजिक तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर देश और समाज का नाम रोशन कर रही हैं। प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में अनूपपुर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि खरे एवं महिला मोर्चा के जिला प्रभारी सुनील कुमार चौरसिया के द्वारा 27 मार्च 2023 को सुषमा स्वराज सम्मान समारोह का आयोजन भाजपा कार्यालय में किया गया,इस कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पु...

पढ़ाई की जगह कौशल के नाम पर हो रहा है भविष्य से खिलवाड़

जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का मामला अनूपपुर। सामाजिक सुरक्षा के लिए जहां राज्य सरकार हर उस आम आदमी के लिए संकल्पित नजर आती हैं जो समाज में कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहता है और उसे समाज में जोड़ने का काम भी सरकार करती नजर आ रही हैं लेकिन ठीक इसके विपरीत आज आयोजित हुई कार्यशाला में स्कूल और कॉलेज की बच्चियों को पढ़ाई की जगह कौशल के नाम पर सफाईगिरी करने खाना बनाने होटलों में काम करने के साथ अपनी आत्मरक्षा करने की बात मध्य प्रदेश के टूरिज्म विभाग व इंडियन ग्रामीण पर्यटन के द्वारा आयोजित की गई कार्यशाला में देखने को मिली। मगर हैरानी इस बात की भी है जो बच्चे अपनी पढाई पूरी नहीं कर सकें है। उनके निगरानी में बैठा विभाग के कार्यों पर भी सवाल खड़े हो रहे है। कि आखिर कमी रह कहा गई जिसके चलते बच्चों ने शिक्षा से दूर हो गए। मगर विभाग के अधिकारियों ने उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने की जगह अलग थलग छोड़ दिया। सरकार की मंशा पर भी यह एनजीओ अब शिक्षा के नाम पर लोगों को वह ठगते नजर आ रहे हैं इसकी बानगी आज आयोजित हुई कार्यशाला में जरूर देखने को मिली जहां पर स्कूल व कॉलेज लड़कियों को पढ़ाई क...

चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी, सहायिका, परियोजना अधिकारियों और पर्यवेक्षक ने सौंपा ज्ञापन

चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी, सहायिका, परियोजना अधिकारियों और पर्यवेक्षक ने सौंपा ज्ञापन 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल अनूपपुर। वेतन विसंगति, नियमितीकरण की मांग को लेकर 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षकों ने 27 मार्च को लगभग दो हजार लोगो ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कर शासन से मांगों को मानने की बात दोहराई हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2007 से 2010 के बीच व्यापम परीक्षा से संविदा पर्यवेक्षक की नियुक्ति नियमित पदों के खिलाफ की थी। उसके बाद विभाग में संविदा पर्यवेक्षक की नियुक्ति बंद कर दी थी और 2014 से नियमित पदों पर लगातार भर्ती की जा रही है। प्रदेश में शेष बचे संविदा पर्यवेक्षओं को नियमित किया जाए। यह सभी व्यापम परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और 10 वर्षों से अधिक का इनके पास कार्य अनुभव है। संविदा पर्यवेक्षकों को संविदा नियुक्ति से ही नियमित वेतन और अन्य लाभ नियमित पर्यवेक्षकों की तरह दिया जाए। पर्यवेक्षकों को नियमित प्रमोशन करके परियोजना अधिकारी के रिक्त पद भरे जाएं। 30 वर्षों से अनेक पर्...

विधानसभा अध्यक्ष रितू खण्डूरी ने किया डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को सम्मानित।

विधानसभा अध्यक्ष रितू खण्डूरी ने किया डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को सम्मानित। उत्तराखंड: पर्यावरण संरक्षण के साथ हर गतिविधियों में आगे रहने वाले पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को नगर निगम सभागार देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रितु खण्डूरी भूषण ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बताते चलें कि भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत ऑल इंडिया रेडियो पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने, चुनाव पद्दति से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए "मतदाता जंक्शन" कार्यक्रम चलाया जाता हैं और कार्यक्रम के अंत में एक प्रश्न पूछा जाता हैं देश से आये सही जवाबो पर एक भाग्यशाली विजेता का चयन किया जाता हैं एपिसोड 14 के भाग्यशाली विजेता डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी बने उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पार्शल के माध्यम से प्रशस्ति पत्र, एक रेडियो दिया गया जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष ने अपने हाथों डॉ सोनी को सम्मानित किया। डॉ सोनी वर्तमान में राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) टिहरी गढ़वाल में प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत ह...

अधिवक्ता संघ कोतमा 23 से 25 मार्च तक हड़ताल पर थे लेकिन यह हड़ताल अभी तक जारी है

अधिवक्ता संघ कोतमा23 से 25 मार्च तक हड़ताल पर थे लेकिन यह हड़ताल अभी तक जारी है अनुपपुर/ कोतमा।। जिला अनुपपुर अंतर्गत कोतमा अधिवक्ता संघ दिनांक 23 /03/2023 से 25 मार्च तक हड़ताल पर थे लेकिन अभी भी यानी की सोमवार 27 मार्च को लगातार जारी है कोतमा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश सोनी द्वारा बताया गया है माननीय मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा जिला न्यायालयों में एवं तहसील न्यायालयों मे 25 प्रकरणो चिन्हित प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण की जो योजना लागू की गयी थी उसका हर स्तर पर अधिवक्ता संघ एवं मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा विरोध दर्ज कराया गया एवं अधिवक्ताओं एवं पदाकरों को आ रही कठिनाईयों से माननीयः उच्च न्यायालय को समय समय पर अवगत कराया जाता रहा है एवं लगातार उक्त योजना को वापिस लिया जाकर पुराने युनिट सिस्टम लागू करने का अनुरोध किया जा रहा है किन्तु माननीय उच्च न्यायालय की ओर से आश्वासन देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही की गई है। जिससे करण कोतमा अधिवक्ता संघ / तहसील भी दिनांक 23/03/2023 से 25/03/2023 तक हड़ताल में थे लेकिन अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है इस लगातार प्रदर्...

चावल के बंकर में कार्य करते समय मजदूर की हुई मौत।मामला अमित राइस मिल अमलाई का

चावल के बंकर में कार्य करते समय मजदूर की हुई मौत। मामला अमित राइस मिल अमलाई का  अनूपपुर। अमित राइस मिल बापू चौक अमलाई में राइस मिल संचालन के दौरान चावल के बंकर से मजदूर रमेश बैगा निवासी इंदिरा नगर अमलाई बंकर खाली करने के दौरान हुई मौत विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27/03 /2023 सुबह-सुबह लगभग 4 और 5 बजे के बीच उसकी मौत राइस मिल के अंदर ही हो गई थी जिस पर राइस मिल संचालक के द्वारा आनन फानन में अपने स्वयं के चार पहिया वाहन पर लादकर जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले ले जाया गया। पूरे मामले में पर्दा डालने के लिए और मजदूर की मौत को छिपाने के प्रयास में लगा अमित राइस मिल अमलाई के संचालक पुलिस प्रशासन को गुमराह करने में लगा हुआ है मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बैगा परिवार के लिए विशेष तौर पर उनकी सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को मद्देनजर रखते हुए पेशा एक्ट कानून का प्रावधान बनाया गया है किंतु दिनदहाड़े राइस मिलर के द्वारा मजदूर की मौत पर शासन-प्रशासन की नजरों में धूल झोंकने का प्रयास किया जा रहा है। मौत की नींद सो गया रमेश क...

आधा किलोमीटर दूर से पानी ला रहे नोनिहाल , व्यवस्था की जिम्मेदारी अधीक्षक और चपरासी की हैं न कि पढ़ने आई बच्चियों की।

आधा किलोमीटर दूर से पानी ला रहे नोनिहाल , व्यवस्था की जिम्मेदारी अधीक्षक और चपरासी की हैं न कि पढ़ने आई बच्चियों की। डिंडौरी। समनापुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम मानिकपुर में संचालित कन्या आश्रम की नोनिहाल बच्चियों को 500 मीटर दूर से पानी ढोना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अधीक्षक की मनमानी रवैये से छात्रावासी छात्राओं को दूर से पानी लाने पर मजबूर हैं। बताया गया की छात्रावास में पानी की व्यवस्था है इसके बावजूद समय रहते पानी टैंकों को नही भरा जाता हैं, जब विद्युत आपूर्ति बाधित होती हैं तो देर शाम बच्चियों को पानी के लिए हैंडपंप भेजा जाता है।गाँव के रोहणी तुरकेल ने बताया कि छोटी छोटी बच्चियां कई बार देर शाम पानी भरने हैंडपंप आती हैं, पूछने पर बताते हैं कि बिजली नही है, तुरकेल का कहना है कि कन्या आश्रम में चपरासी हैं, उनके द्वारा पानी भरा जाना चाहिए,व्यवस्था की जिम्मेदारी अधीक्षक और चपरासी की हैं न कि पढ़ने आई बच्चियों की।

बरगवां नाथ हनुमान जी महाराज ने आकाशीय बिजली को अपने में किया समाहित।

बरगवां नाथ हनुमान जी महाराज ने आकाशीय बिजली को अपने में किया समाहित। बरगवां अमलाई। परम आराध्य देव बरगवां नाथ ने इस पावन भूमि धरा पर जहां उनका भव्य मंदिर निर्मित है उस स्थान पर प्रत्यक्ष रूप से अप्रत्यक्ष विद्यमान होने का प्रमाण प्रस्तुत किया।मनोकामना पूर्ति बरगवां नाथ हनुमान जी महाराज ने अपनी उपस्थिति इस तरह दर्ज कराई जैसे प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती और ईश्वर का कोई स्वरूप नहीं होता क्योंकि ईश्वर सदैव आत्मा और इस ब्रह्मांड के चर अचर चराचर जीवो में समाहित होते हैं और इसके लिए तुलसीदास महाराज ने श्री रामचरितमानस में वर्णन किया है की "ईश्वर अंश जीव अविनाशी" विश्व कल्याण के निमित्त धर्म के रक्षक कलयुग के देवता महावीर महाबली विद्यावान बजरंगबली हनुमान जी हैं जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण आज दिनांक 26 3 2023 को दिन के 3:10 बजे आकाशीय बिजली गिरने के प्रभाव को अपने मंदिर के ऊपर के हिस्से पर लगे गुंबद पर पीतल धातु से निर्मित गुंबद का अस्त्र के रूप में प्रयोग करते हुए आसपास के पशु पक्षी कार्य कर रहे मजदूर एवं निवासियों के प्राणों की रक्षा उस तीव्र गति से आने वाली आका...

Anuppur News : 23 ग्राम पंचायतों के तत्‍कालीन सरपंच सचिव-फर्म संचालक पर धोखाधड़ी का केस

Anuppur News : 23 ग्राम पंचायतों के तत्‍कालीन सरपंच सचिव-फर्म संचालक पर धोखाधड़ी का केस Anuppur News : अनूपपुर। लोकायुक्त रीवा कार्यालय में अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध है। इस मामले में मध्य प्रदेश भंडार क्रय एवं सेवा उपार्जन नियम 2015 के अंतर्गत सामग्री तथा माल का क्रय पंचायत द्वारा ना करने तथा नियम का उल्लंघन किया जाकर पंचायत द्वारा फर्म संचालक राजकुमार शुक्ला को 1 करोड़ 20 लाख 46 हजार 256 का भुगतान कर दिया गया। मामले में जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत 23 ग्राम पंचायतों के तत्कालिक सचिव और सरपंच एवं फर्म संचालक राजकुमार शुक्ला निवासी वार्ड चार कोतमा के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। लोकायुक्त के अनुसार जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायतों के द्वारा और भी भ्रष्टाचार की आशंका है। लोकायुक्त रीवा कार्यालय में शिकायतकर्ता मनोज सोनी निवासी कोतमा, जिला अनूपपुर द्वारा वर्ष 2016-17, 2017-18 एवं 2018-19 में जनपद पंचायत अनूपपुर द्वारा 17 ग्राम पंचायतों में 19 अलग-अलग स्थानों में पुलिया निर्माण एवं 25 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत...

शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, अमरकंटक आने का दिया आमंत्रणसामाजिक ,राजनीतिक तथा अन्य मुद्दों पर राष्ट्रपति से हुई चर्चा

शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, अमरकंटक आने का दिया आमंत्रण सामाजिक ,राजनीतिक तथा अन्य मुद्दों पर राष्ट्रपति से हुई चर्चा अनूपपुर। देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के आमंत्रण पर मध्य प्रदेश, बंगाल, गुजरात तीनों राज्यों के सांसद राष्ट्रपति से मिलने 23 मार्च 2023 को पहुंचे. मध्य प्रदेश के शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह राष्ट्रपति से मुलाकात करने के लिए पहुंची। देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के दौरान शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह से सामाजिक राजनीतिक तथा अन्य मुद्दों पर राष्ट्रपति ने चर्चा की ,इस दौरान सांसद ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को अमरकंटक आने का आमंत्रण दिया और पूर्व में शहडोल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम का भी स्मरण कराया, सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति से हुई मुलाकात काफी सुखद रही और उनके द्वारा सभी सांसदों को दिया गया मार्गदर्शन देश के प्रगति में सार्थक सिद्ध होगा। राष्ट्रपति के द्वारा दिए गए सम्मान के प्रति शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने आभा...

भोपाल की रानी_कमलापति की शोर्य गाथा जो गोंड वंश की राजकुमारी थी

भोपाल की रानी_कमलापति की शोर्य गाथा जो गोंड वंश की राजकुमारी थी इतिहास के पन्नो को पलटने से ज्ञात होता है की 13 वि शताब्दी नबाब काल से पूर्व तक गिन्नोरगढ़ किले पर गोंड राजाओं का अधिपत्य रहा तथा भोपाल पर भी उन्ही का शासन था रानी कमलापति गोंड वंश की रानी और गोंड राजा निजाम शाह की पत्नी थी रानी की इच्छा अनुसार राजा ने भोपाल के तालाब तट पर एक महल का निर्माण करवाया जो सन 1702 में पूर्ण हुआ जिसे आज भी रानी कमलापति महल के नाम से जाना जता है इसके अवशेष छोटे और बड़े तालाब में देखे जा सकते है सन 1989 से भारतीय पुरातत्व विभाग ने इस महल को अपने संरक्षण में ले लिया है इसमें एक छोटी चित्र प्रदर्नी भी है ▪️ गोंड समुदाय का राजवंश गिन्नोरगढ़ से बाड़ी तक फैला हुआ था रायसेन में 1362 से 1419 तक राजा राय सिंह का 57 वर्ष तक कार्यकाल रहा रायसेन किला इन्ही के द्वारा बनाया गया था सन 1715 में अंतिम गोंड राजा नरसिह देवड़ा रहे भोपाल में 476 से 533 ई तक लगभग 60 वर्षो का इनका शासन रहा गोंड समाज के प्रथम धर्म गुरु पारी कुमार लिंगों बाबा ने पांच देव के लिए बैरागढ़ का स्थान निश्चित किया तभी से...