Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2022

अलाव के लिए लकड़ी बांटने के दौरान हुआ विवाद , जाति सूचक गालियों के साथ जान से मारने की धमकी

  अनूपपुर - नगर पालिका परिषद पसान क्षेत्र में ठंड के मौसम में ठंड से राहत के लिए अलाव की व्यवस्था हर वर्ष की जाती है। इन दिनों सोशल मीडिया में अलाव को लेकर काफी विवादित पोस्ट सोसल मीडिया में दौड़ रही है। ऐसे में कुछ वार्ड में जहां विवादस्प्रद स्थिति बनती नजर आती है। ऐसा ही कुछ नज़ारा देखने को मिल रहा है। पसान क्षेत्र का वार्ड क्रमांक 09 जो ज्यादा विवाद में नजर आ रहा है। ऐसे में सिकायतो का दौर भी चल रहा है। एक शिकायत भी थाना भालूमाड़ा में की गई वार्ड क्रमांक 09 के निवासी अरविंद मिश्रा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई गई है जिसमे इस बात को दर्शाया जा रहा है निजी तौर पर अलाव के लिए लकड़ी अपने घर के पास गिरवाने की बात कही जा रही है साथ ही जाति सूचक गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने वावत ऐसी ही शिकायत दर्ज करवाई गई है।

विश्व का सबसे प्राचीन बांध भारत में बना था. …और इसे बनाने वाले भी भारतीय ही थे.

  आज से करीब 2 हजार वर्ष पूर्व भारत में कावेरी नदी पर कल्लनई बांध का निमार्ण कराया गया था, जो आज भी न केवल सही सलामत है बल्कि सिंचाई का एक बहुत बड़ा साधन भी है. भारत के इस गौरवशाली इतिहास को पहले अंग्रेज और बाद में वामपंथी इतिहासकारों ने जानबूझकर लोगों से इस तथ्य को छुपाया. दक्षिण भारत में कावेरी नदी पर बना यह कल्लनई बांध वर्तमान में तमिलनाडू के तिरूचिरापल्ली जिले में है. इसका निमार्ण चोल राजवंश के शासन काल में हुआ था.राज्य में पड़ने वाले सूखे और बाढ़ से निपटने के लिए कावेरी नदी को डायवर्ट कर बनाया गया यह बांध प्राचीन भारतीयों की इंजीनियरिंग का उत्तम उदाहरण है. कल्लनई बांध को चोल शासक करिकाल ने बनवाया था.यह बांध करीब एक हजार फीट लंबा और 60 फीट चौड़ा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बांध में जिस तकनीक का उपयोग किया गया है वह वर्तमान विश्व की आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक है, जिसकी भारतीयों को आज से करीब 2 हजार वर्ष पहले ही जानकारी थी. कावेरी नदी की जलधारा बहुत तीव्र गति से बहती है, जिससे बरसात के मौसम में यह डेल्टाई क्षेत्र में भयंकर बाढ़ से तबाही मचाती है. पानी की तेज धार के कारण इस नदी प...

देशी कट्टा लहराते आरोपित गिरफ्तार, मामला दर्ज

 अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम शिवरीचंदास के करौंदी तिराहे परबल्लू उर्फ शैलेष शर्मा पुत्र पुरूषोत्तम शर्मा निवासी शिवरीचंदास को देशी कट्टा हवा लहराते हुए आने जाने वाले राहगीरों को धमका रहा था। पकड़ने पर देशी कट्टा रखने का कोई वैध लायसेन्स नही होना बताया। जिस पर आरोपित के कब्जे से एक लोहे का बना देशी कट्टा जिसकी बैरेल में एक नग जिंदा कारतूस लगा हुआ था। आरोपित को गिरफ्तार कर थाना राजेन्द्रग्राम में अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। नगर निरिक्षक राजेन्द्रग्राम नरेन्द्र पाल ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बल्लू उर्फ शैलेष शर्मा आने जाने वाले लोग डरा घमका रहा हैं जिससे जोग निकल नही पा रहे हैं। जिस पर पुलिस मौंके पर पहुंच कर एक व्यक्ति हाथ में कट्टा लिये हुये लहरा रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जो 21 वर्षीय बल्लू उर्फ शैलेष शर्मा पुत्र पुरूषोत्तम शर्मा निवासी शिवरीचंदास का अपने हाथ में देशी कट्टा लेकर हवा में चमका कर आने जाने वाले राहगीरों को चमका धमका रहा है। जिससे लोग डर के कारण नि...

मुस्लिम नौजवान कमेटी द्वारा किया गया नि: शुल्क नेत्र शिविर का शानदार आयोजन -

  कोतमा- कोई जरूरी नही है कि आप समाज सेवा मानव सेवा करने के लिए किसी राजनैतिक संगठन से जुड़कर ही समाज का कल्याण कर सकतें है सिर्फ आपके अंदर समाज सेवा करने का जूनून होना चाहिए आप एक गैर राजनैतिक संगठन के सहारे भी समाज सेवा मानव सेवा आसानी से कर सकतें है ! ऐसा ही एक नजारा आज देखने मिला जहाँ इस्लामगंज मुस्लिम नौजवान कमेटी द्वारा पीड़ित मानवता सेवा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया ! आज दिनांक 26 नवम्बर दिन शनिवार को वार्ड नं 9 भालूमाडा़ रोड स्थित सामुदायिक भवन में नि: शुल्क नेत्र परीक्षण उपचार शिविर लगाया गया उक्त नि: शुल्क नेत्र शिविर में कोतमा सहित आसपास क्षेत्र नेत्र रोग से पीड़ित 348 लोग लाभान्वित हुए !   कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्लाक मेडिकल आफिसर डाक्टर दीवान नेत्र रोग विशेषग्य कुरैशी नेत्र केयर संचालक डाक्टर एम एस कुरैशी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा नेत्र विभाग समस्त कर्मचारियों के सहयोग से नि: शुल्क नेत्र शिविर किया गया ! नि: शुल्क नेत्र शिविर में विश्व स्तरीय मशीनों द्वारा मरीजों की आखों की जांच की गई साथ ही नेत्र रोगों का जाचं परीक्षण दवा चश्मा वितरण...

सुश्रुत संहिता, जो भारतीय चिकित्सा में सर्जरी की प्राचीन परंपरा का वर्णन करता है, उसे भारतीय चिकित्सा साहित्य के सबसे शानदार रत्नों में से एक के रूप में माना जाता है

 शल्य चिकित्सा (सर्जरी) के पितामह और सुश्रुतसंहिता के प्रणेता आचार्य सुश्रुत का जन्म छठी शताब्दी ईसा पूर्व काशी में हुआ था। सुश्रुत का जन्म विश्वामित्र के वंश में हुआ था। इन्होंने धन्वन्तरि से शिक्षा प्राप्त की थी। सुश्रुतसंहिता को भारतीय चिकित्सा पद्धति में विशेष स्थान प्राप्त है। इसमें शल्य चिकित्सा के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से समझाया गया है। शल्य क्रिया के लिए सुश्रुत 125 तरह के उपकरणों का प्रयोग करते थे। ये उपकरण शल्य क्रिया की जटिलता को देखते हुए खोजे गए थे। इन उपकरणों में विशेष प्रकार के चाकू, सुइयां, चिमटियां आदि हैं। सुश्रुत ने 300 प्रकार की ऑपरेशन प्रक्रियाओं की खोज की। आठवीं शताब्दी में सुश्रुतसंहिता का अरबी अनुवाद किताब-इ-सुश्रुत के रूप में हुआ। सुश्रुत ने कॉस्मेटिक सर्जरी में विशेष निपुणता हासिल कर ली थी। एक बार आधी रात के समय सुश्रुत को दरवाजे पर दस्तक सुनाई दी। उन्होंने दीपक हाथ में लिया और दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही उनकी नजर एक व्यक्ति पर पड़ी। उस व्यक्ति की आंखों से अश्रु-धारा बह रही थी और नाक कटी हुई थी। उसकी नाक से तीव्र रक्त-स्राव हो रहा था। व्यक्ति ने आचार्...

बिहार का इनामी बदमाश और यूपी पुलिस में मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली,गंभीर हालत में गिरफ्तार

  कुशीनगर।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में गुरुवार रात बिहार का 25 हजार का इनामी बदमाश और पुलिस में बाघाचौर बंधे के पास मुठभेड़ हो गयी।जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश पर बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाने में हत्या का मामला दर्ज है।पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक देसी तमंचा,एक कारतूस और मोबाइल बरामद किया है। बाघाचौर बंधे पर किसी घटना को अंजाम देने पहुंचा था बदमाश  तरैया सुजान प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह को गुरुवार की देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बाघाचौर बंधे पर बाइक के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह, एसआई आशीष सिंह, विकास मौर्य,रूपेंद्र पाल, कांस्टेबल घनश्याम यादव, रिशु यादव, राघवेंद्र सिंह और राहुल यादव के साथ मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी।   पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्...

आफताब के बचाव में उतरा बहरूपिया निकला विकास, 35 की जगह 36 टुकड़े करने की कही थी बात, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का समर्थन करने वाले युवक का एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. लंबी खोजबीन के बाद आखिरकार बुलन्दशहर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसका नाम राशिद नहीं बल्कि विकास है. सिकंदराबाद का रहने वाला है आरोपी विकास दरअसल, श्रद्धा मर्डर केस में आफताब का समर्थन करने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया है. वायरल वीडियो में बयान देते वक्त युवक ने अपना नाम राशिद बताया था. पुलिस ने आरोपी को खोज निकाला है, जोकि सिकंदराबाद का निवासी है, और उसका नाम विकास है. आरोपी एक पेशेवर अपराधी बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि, सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली में बना एक वीडियो संज्ञान में आया था जिसमें एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को बुलन्दशहर का निवासी बताते हुए आप्पत्तिजनक टिप्पणी की थी. प्रकाश में आये अभियुक्त को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. वायरल वीडियो में किया था आफताब का समर्थन बता दें, श्रद्धा हत्याकांड पूरे देश में इन दिनों सुर...

शिवराज सरकार ने फिर साबित किया कि वह बिजली कंपनियों की सगी है श्रमिकों की नहीं : सीटू

  अनूपपुर कोतमा । प्रदेश की भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार एक बार फिर साबित करने जा रही है कि वह प्रदेश के उपभोक्ताओं को लूटने, जबरिया और फर्जी बिल वसूलने वाली बिजली कंपनियों की सगी है, पसीना बहाने वाले श्रमिकों की नहीं। इसीलिए तो श्रमिकों के कल्याण के लिए सुरक्षित 82 करोड़ रुपए की राशि को बिजली कंपनियों को सब्सिडी के रूप में उपहार स्वरूप भेंट करने जा रही है। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू जिला समिति अनूपपुर महासचिव इंद्रपती सिंह ने ने उक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि श्रमिकों के भविष्य को दांव पर लगाकर बिजली कंपनियों की तिजोरियां भरने की शिवराज सरकार की दूसरी हरकत है। करीब एक साल पहले दिसंबर 2021 मे भी यह सरकार श्रमिक कल्याण कोष से 416.17 करोड़ रुपए बिजली कंपनियों को सब्सिडी के रूप में दे चुकी है। सीटू नेता ने कहा है कि इस कल्याण कोष से श्रमिकों के कल्याण की 15 योजनाएं चलती हैं। जिसमें दुर्घटना के दौरान की जाने वाली सहायता, मृत्यु उपरांत दी जाने वाली मदद, प्रसव के समय महिला श्रमिकों को दी जाने वाली सहयोग राशि, पेंशन, कर्ज के रूप में दी जाने वाली मदद के अलावा, श्रमिकों के बच्...

अमेरिका दास चौधरी पदोन्नत होकर बने सहायक उपनिरीक्षक,थाना प्रभारी ने स्टार लगाकर दी बधाई

  अनूपपुर - अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाने में हेड कास्टेबल के पद पर तैनात अमेरिका दास चौधरी को पदोन्नति कर दिया गया है।अमेरिका दास चौधरी को प्रोन्नति पा कर सहायक उपनिरीक्षक बनने की जानकारी जैसे ही थाने पर हुई तो भालूमाड़ा थाने पर तैनात पुलिसकर्मी खुशी से झूम उठे। इस दौरान भालूमाड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह पवार व उपनिरीक्षक पूरन लिल्हारे ने पदोन्नत हुए हेड कांस्टेबल अमेरिका दास चौधरी के कंधे पर स्टार लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपने बधाई संदेश में थाना प्रभारी अजय सिंह पवार ने कहा कि लोगों की सुरक्षा और सेवा के प्रतिफल के रूप में ये पदोन्नति प्राप्त हुई है और पूरे मन कर्तव्य और निष्ठा से काम करने पर आगे और भी सफलताएं मिलेंगी।इस उपलब्धि पर थाना परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। अमेरिका दास चौधरी को हेड कांस्टेबल से पदोन्नत कर सहायक उपनिरीक्षक बनाये जाने पर समस्त थाना स्टाफ, स्थानीय प्रबुद्धजन एवं शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है।

अनूपपुर सड़क दुर्घटना में हुए भाई-बहन की मृत्यु के आरोपी वाहन चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन जप्त

  दिनांक 14 व 15.11.22 की मध्य रात्रि लगभग 00ः28 बजे अनूपपुर तहसील कार्यालय के पास निषा इंटरप्राईजेज के सामने जैतहरी अनूपपुर मुख्य मार्ग पर टेलर वाहन से हुए  दुर्घटना में भाई-बहन (धनसिंह पिता हीरालाल सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी अंजनी थाना जैतहरी एवं व महिला भागवती सिंह पति स्वं. गोवर्धन सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी सोनमौहरी थाना जैतहरी) की मौके पर मृत्यु हो गयी थी। उक्त घटना अत्यंत संवेदनषील व गंभीर प्रकृति की थी जिसके कारण नगर के आमजन में घटना को लेकर क्षोभ व्याप्त था। घटना को गंभीरता से लेते हुए अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन ने एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के नेतृत्व में विषेष टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया। गठित विषेष टीम के द्वारा विवेचना के दौरान सायबर सेल के द्वारा वैज्ञानिक पद्धिति एवं सीसीटीव्ही फुटेज के द्वारा ऐसे तथ्य सामने आए जिससे ज्ञात हुआ कि टेलर वाहन क्र0 सीजी 04 एनयू 2923 के चालक मनोज साकेत पिता जोहन साकेत निवासी बरहा टोला खमरिया थाना चचाई के घटना कारित किया गया है। आरोपी घटना दिनांक से फरार था, जिसे विषेष टीम के द्वारा दिनांक 23...

पुलिस और गौ तस्करों में मुठभेड़,चार गिरफ्तार,एक के पैर में लगी गोली

   सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पुलिस ने बुधवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है।एक तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है।तस्कर के पैर में गोली लगी है।लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के कस्बे से मंगलवार देर रात गोवंशीय पशु को वाहन पर लादकर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तस्करों को लेकर अलर्ट थी।इसके बाद ये मुठभेड़ हुई। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार रात शिवगढ़ पुलिस को पशु तस्करों के थाना क्षेत्र से गुजरने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।इनमें तीन तस्कर गुड्डू पुत्र शब्बीर, बाबू पुत्र अनवर व मोहम्मद सिराज पुत्र रफीक हैं, जबकि तस्कर जबीउल्लाह पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हुआ है। एएसपी ने बताया कि तस्कर जबीउल्लाह उर्फ बिल्ला पहले भी गोवध अधिनियम का अभियुक्त रहा है।जबीउल्लाह का पिता गोवध और गैंगस्टर में शामिल रहा है।अन्य तस्करों पर भी पहले से एफआईआर द...

रंगदारी मांगने का मामला:छात्र के दोस्त की करतूत जांच में हुई उजागर

  प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में बड़े-बडे़ कारनामे होते हैं।कभी यहां जयमाल डालने से पहले दुल्हन ठाय-ठाय करती है तो,लाॅकडाउन में गैंगवार होती है।ऐसे बहुत से कारनामे हुए हैं।जैसा नाम वैसा काम।अब एक मामला सामने आया है।यहां ईंट-भट्ठा संचालक और अधिवक्ता से एक छात्र ने रंगदारी मांगी थी।छात्र ने साथ में कोचिंग पढ़ने वाले दोस्त के मोबाइल रंगदारी मांगी थी।मोबाइल बरामद करने के बाद पुलिस आरोपी छात्र की खोजबीन में जुट गई है। जिले के अंतू थाना क्षेत्रांतर्गत पाराहमीदपुर गांव के अधिवक्ता उमाशंकर सरोज ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार की शाम उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने मैसेज कर जल्द से जल्द 50 लाख रुपए बतौर रंगदारी मांगी।नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। मंगलवार को ही सरुआवां गांव के ईंट- भट्ठा कारोबारी सुरेश कुमार विश्वकर्मा से भी एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी।एक दिन में दो लोगों से रंगदारी मांगने पर पुलिस महाकमे में हड़कंप मच गया।पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सार्विलांस के साथ अंतू पुलिस को रंगदारी मांगने वाले क...

पुलिस पर चूहे भारी:थाने के मालखाने से 581 किलो गांजा खा गए चूहे,कोर्ट में पेश की पुलिस ने रिपोर्ट

  मथुरा।उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है।थाने में रखा 581 किलो गांजा चूहे खा गए।ये हम नहीं पुलिस की कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट चिल्ला-चिल्ला कह रही है।रस्सी का सांप बनाने में मथुरा पुलिस माहिर है। अब यहां कि पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर बताया है कि मालखाने में रखा गया 581 किलो गांजा चूहे खा गए।गांजे की इतनी बड़ी खेप पुलिस ने दो मामलों में जब्त की थी।इसके बाद थाने के मालखाने में इसको साक्ष्य के तौर पर रखा गया था।इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद अच्छे-अच्छे लोगों के सिर चकरा गए।अब चूहो के गांजा खाने का मामला चर्चा का विषय बन गया है।मामला शेरगढ़ और हाईवे थाना पुलिस से जुड़ा हुआ है।   मथुरा के शेरगढ़ और हाईवे थाना पुलिस ने साल 2018 में 386 और 195 किलो गांजा कुछ अपराधियों के साथ पकड़ा था।इसके बाद गांजे को मालखाने में जमा करा दिया गया था।पुलिस ने सबूत के तौर पर गांजे का सैंपल भी कोर्ट में पेश किया था।इसके बाद एडीजे सप्तम संजय चौधरी ने पुलिस को आदेश दिया कि गांजे की पूरी खेप कोर्ट में सील मुहर के साथ पेश किया जाए। इसके बाद पुलिस का जवाब चौंकान...

भ्रष्ट्राचार के खिलाफ सरकार सख्त,वित्तीय अनियमितता करने वाले अभियंताओं के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृत्यादेश

  रांची।सरकारी पद का दुरूपयोग,अपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी एवं प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए सुनियोजित ढंग से वित्तीय अनियमितता करने वालों के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।इस कड़ी में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने हरेन्द्र कुमार मिश्रा, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता,पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल,पश्चिमी सिंहभूम एवं दीप नारायण साहा,तत्कालीन सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल, हाटगम्हरिया के विरुद्ध धारा- 420/409/467/468/471/120-बी के तहत अभियोजन स्वीकृत्यादेश दिया है। उपरोक्त के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा जिलान्तर्गत हाटगम्हरिया थाना काण्ड संख्या-28/2016 दिनांक- 19.10.2016 भारतीय दंड विधान 1860 की धारा 420/409 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। वर्तमान में कांड का अनुसंधान जारी है एवं अनुसंधान के क्रम में भारतीय दंड विधान की अन्य धाराओं को जोड़ा गया है। यह है आरोप अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है कि प्राथमिकी अभियुक्तों द्वारा लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत परमसाई गांव में योजना राशि प्राप्त करने के बाद योजना कार्य को अधूरा रखने,...

आयुषी हत्याकांड:नशे की हालत में पकड़ा गया था हत्यारा पिता,बीयर पीने के बाद उगला जुर्म

  मथुरा।नितेश यादव को अपनी बेटी आयुषी की हत्या के बाद जरा भी दुख नहीं था।नितेश शराब पीकर एमसीडी के चुनाव प्रचार में घूमाता रह था। मथुरा स्वाट टीम 20 नवंबर को जब आयुषी के बदरपुर (दिल्ली) घर पहुंची तो हत्यारा पिता नितेश यादव घर पर नहीं था।इसके बाद स्वॉट टीम ने नितेश को एक राजनीतिक पार्टी के चुनाव कार्यालय से पकड़ा था।नशे में धुत हत्यारे पिता को पकड़कर स्वॉट टीम शव की पहचान के लिए मथुरा लेकर चली।रास्ते में पूछताछ के दौरान ही नितेश ने बीयर पीने के लिए कहा।स्वाॅट टीम ने नितेश की ये इच्छा पूरी की।इसके बाद भी नितेश स्वाॅट टीम को गोल-गोल बातें बताता रहा।जब देर रात 11.30 स्वाॅट टीम सख्त हुई तो नितेश टूट गया और आयुषी की हत्या करना फौरन स्वीकार कर लिया। नितेश नशे में धुत था इसलिए स्वाॅट टीम ने उसे अलग गाड़ी में बैठाया और पत्नी,बेटे को दूसरी गाड़ी से पहचान के लिए पोस्टमार्टम गृह तक पहुंची थी।इस बीच नितेश को मांट टोल चौकी पर बैठाया गया। आपको बता दें कि राया थाना क्षेत्र में 18 नवंबर को यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर कृषि अनुसंधान केंद्र के पास झाड़ियों में खून से लथपथ लाल रंग का ट्रॉली बैग ...

प0 सिंहभूम में खाली पड़े सरकारी दफ्तर,बने जनता की परेशानी का सबब

  चाईबासा।झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की भौगोलिक स्थिति सारंडा अकेल 840 वर्ग मिल कुल मिलाकर 5.351 वर्ग मील है।गरीब गुरबा लोग अपने छोटे और बड़े सरकारी काम करवाने के लिए लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय आते है।इसे दुर्भाग्य कहे या कुछ और सरकारी दफ्तरों में अधिकारी पदाधिकारियो की उपस्थिति नगण्य होंने के कारण गरीब जनता को खासी परेशानी हो रही है।जिले के अधिकतर कार्यालयों में कमोबेश यही स्थिति है। आपको बता दें कि सरकारी दफ्तरों में हालात यह है कि अधिकारी है तो बाबू नहीं, बाबू है तो बड़े साहब नहीं।जनता दर्शन के दिन भी बहुत अच्छे नही कही जा सकती है।सरकारी कार्यलयों में जनता दर्शन का मतलब अधिकारियों पदाधिकारियो को दूर दराज से आने वाली जनता का दर्द को सुनना और उनकी समस्या का समाधान करना है,लेकिन ऐसा नही हो रहा है।बस यही कारण है कि जनता दूर दराज की परेशानी के दलदल में उलझ कर रह जाती है।खास कर बुजुर्गो और महिलाओं को भारी समस्या हो रही है।सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान तो लोगो को सब्र रहा की अधिकारी पदाधिकारी फील्ड में है,लेकिन यह कार्यक्रम खत्म होने के बाद दफ्तर में यह स्थ...

झामुमो नेता सोना देवगम बने राज्य परिवहन प्राधिकार के सदस्य

    पश्चिमी सिंहभूम।झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य सोनाराम देवगम को हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य परिवहन प्राधिकार (STA) झारखंड का गैर सरकारी सदस्य मनोनीत किया है। अपने मनोनयन पर सोना देवगम ने कहा कि राज्य परिवहन प्राधिकार (STA) झारखंड का गैर सरकारी सदस्य मनोनीत कर पार्टी ने एक समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता के रुप में मुझे इस योग्य समझ कर जो स्थान और सम्मान देकर एक नया जिम्मेदारी सौंपा है।इसके लिए मैं हृदय से झामुमो के केन्द्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय दिशुम गुरु शिबू सोरेन जी, केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष झारखण्ड के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय हेमन्त सोरेन जी, झामुमो के वरिष्ठ नेता परिवहन मंत्री माननीय चम्पाई सोरेन जी, झामुमो केन्द्रीय समिति के तमाम पदाधिकारी, महिला एवं बाल विकास मंत्री माननीय श्रीमती जोबा माझी जी, जिला में पार्टी के सभी माननीय विधायक गण, और झामुमो जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव का हृदय से आभार प्रकट करता हूं और तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।

कोर्ट ने भाजपा सांसद अरुण सागर को किया भगोड़ा घोषित, कहा- सार्वजानिक स्थानों पर चस्पा हो आदेश

  शाहजहांपुर।खबर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से है। यहां एमपी-एमएलए कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरुण कुमार सागर को भगोड़ा घोषित कर दिया है। 2019 में लोकसभा चुनवा के दौरान अरुण सागर पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ था। चुनाव जीतने के बाद भाजपा सांसद अरुण सागर को कई बार समन भेजे गए, लेकिन सांसद ने उस ओर कभी कोई ध्यान नहीं दिया।  विशेष लोक अभियोजन अधिकारी नीलिमा सक्सेना ने बुधवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान 12 मार्च 2019 को तत्कालीन उप जिलाधिकारी सदर ने बरेली-जलालाबाद मार्ग पर भाजपा प्रत्याशी अरुण सागर की प्रचार सामग्री को जब्त किया था।इस मामले में कांट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। कई बार समन के बावजूद भाजपा सांसद अदालत में पेश नहीं हुए। NBW जारी होने के बाद भी पेश नहीं सांसद नीलिमा सक्सेना ने बताया कि इसी मामले में भाजपा सांसद अरुण सागर कई बार समन के बावजूद अदालत में पेश नहीं हुए और इसके बाद उनके विरुद्ध अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।उन्होंने बताया कि जब वारंट जारी होने के बाद भी वह अदालत में हाजिर नहीं हुए, तब न्यायाधीश आसमां सुल्ताना ...

रोजगार के मुद्दे पर भाजपा और सपा पर बरसीं मायावती, जेवर एयरपोर्ट को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

  लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस पर भी हमला बोला है। मायावती ने कहा क‍ि सपा और भाजपा के शासन काल में प्रदेश ने कोई खास तरक्‍की नहीं की।वहीं बसपा की सरकार में लोगों को सबसे अधि‍क रोजगार के साथ बुनियादी सुविधाओं का भी लाभ मिला। बसपा सरकार ने फ्री में लाखों परिवारों को द‍िए पक्के मकान व भूमि मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए लिखा‌ कि यूपी में बसपा सरकार में लोगों को रोजगार तथा बुनियादी सुविधाओं से युक्त नए पक्के मकान व भूमि आदि भी फ्री में लाखों परिवारों को आवंटित करके यहां गरीबों का जीवन धन्य होते हुए सभी ने देखा,किन्तु पहले सपा अब भाजपा सरकार में भी वैसी खास प्रगति क्यों नहीं। राजनीतिक एवं चुनावी स्वार्थ तक नहीं होना चाहिए सीमित बसपा मुखिया मावायती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी में देशी व विदेशी पूंजीनिवेश के लिए सरकार का अनवरत प्रयास जरूरी,किन्तु यह केवल खेती भूमि के अधिग्रहण तथा राजनीतिक एवं चुनावी स्वार्थ तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। यूपी जैसे अति-गरीबों के पिछड़े प्रदे...

केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के भतीजे ने की आत्महत्या, घर में फांसी लगाकर दी जान

  लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा के बेगरिया में स्थित रियल एस्टेट कारोबारी केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री और लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर के 47 वर्षीय भतीजे नंद किशोर ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।नंद किशोर का शव कमरे में पंखे के सहारे लटकता हुआ मिला।उनके बेटे विशाल के मुताबिक वह कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।   प्रभारी निरीक्षक सुखवीर सिंह भदौरिया के मुताबिक रियल एस्टेट कारोबारी नंद किशोर बुधवार को अपने कमरे में लेटे हुए थे।मृतक के भाई अजय रावत ने बताया कि नंद किशोर का कमरा अंदर से बंद था और कई बार आवाज देने पर भी नहीं खुल रहा था। इस पर पुलिस को सूचना दी।बाद में कमरे में पंखे के सहारे उनका शव लटकता मिला।पुलिस आत्महत्या से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। मामला केंद्रीय राज्यमंत्री से जुड़ा होने के कारण पुलिस घटना कमरे की बारीकी से जांच कर रही है।जांच के दौरान किसी को वहां जाने की इजाजत नहीं दी गई।कमर...

लव जिहाद:लखनऊ से नाबालिग को भगाकर हरियाणा ले जाने वाला गिरफ्तार

  लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लव जिहाद मामला सामने आया है।पारा थाना क्षेत्र से सलमान नाम के युवक ने एक नाबालिग हिंदू लड़की को लखनऊ से जबरन भगाकर हरियाणा ले गया।लड़की के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया।मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिए सलमान को हरियाणा के एक चॉल से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद कर घरवालों को सुपुर्द कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पारा थाना क्षेत्र के बजरंग विहार में की नाबालिग लड़की की दोस्ती पास में रहने वाली रोशनी से हो गई।रोशनी ने फिर उसकी दोस्ती सलमान से करवा दी। इस बीच वह लड़का नाबालिग लड़की को डरा-धमका कर अपने साथ हरियाणा ले गया। नाबालिग लड़की के परिजनों ने बताया कि सलमान ने लड़की से गलत नाम बताकर दोस्ती की थी। फिर उसे डरा-धमका कर हरियाणा ले गया। पुलिस को नाबालिग लड़की ने बताया कि सलमान ने पहले उससे दोस्ती की। बाद में बहला फुसला कर अपने साथ चलने के लिए कहा।नाबालिग ने बताया कि पहले तो वह चलने को राजी हो गई, लेकिन बाद में उसने जाने से मना कर दिया,जिसके बाद लड़के ने उसे कहा कि अगर वह उसके साथ नहीं चली तो वह ...

रांची में ठंड बढ़ते ही रिम्स के क्रिटिकल केयर में सभी बेड हुए फुल,सांस व ब्रेन स्ट्रोक के बढ़े मरीज

  रां ची।ठंड बढ़ते ही सूबे की राजधानी रांची में रिम्स के क्रिटिकल केयर में मरीजों की संख्या बढ़ गई है।ब्रेन स्ट्रोक,सांस की समस्या और निमोनिया वाले मरीजों की संख्या बढ़ गयी है।अनियंत्रित बीपी के कारण अचानक ब्रेन स्ट्रोक की चपेट में लोग आ रहे हैं। रिम्स के क्रिटिकल केयर विभाग के सभी 20 बेड फुल हो ग‌ए‌ हैं।चिंता की बात यह है कि इसमें भर्ती मरीजों में 70 फीसदी वेंटिलेटर पर हैं।जिनकी स्थिति गंभीर है।आठ मरीजों को ब्रेन स्ट्रोक, ब्रेन हेमरेज और मस्तिष्क की समस्या है।वहीं पांच से छह मरीजों को सांस की समस्या है।इसके अलावा छह मरीजों में कुछ को निमोनिया तो किसी काे मल्टी आर्गन की समस्या है।सबसे ज्यादा बुजुर्ग मरीजों को समस्या बढ़ने पर भर्ती करना पड़ रहा है।क्रिटिकल केयर विभाग में पिछले 15 दिनों में बेड की डिमांड बढ़ गयी है। पहले तीन से चार मरीजों के भर्ती करने के लिए बेड की मांग आती थी, लेकिन अभी सात से आठ मरीजों के लिए परिजन बेड की मांग लेकर आते हैं।क्रिटिकल केयर में वेंटिलेटर के लिए बेड नहीं मिलने के कारण मरीजों को लौटना पड़ रहा है। रिम्स ब्लड बैंक में एसटीपी किट खत्म, परेशानी रिम्स के ब्ल...

मवेशियों से लदे हुए पकड़े गए तीन ट्रक,चालक समेत कई गिरफ्तार, तस्करों में मचा हड़कंप

  गिरिडीह।झारखंड के गिरीडीह के गांडेय थाना क्षेत्र में पुलिस ने मवेशियों के तस्कारों पर बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस ने आज बुधवार सुबह तड़के मवेशियों से लदे तीन ट्रक को पकड़ा है। तीनों ट्रकों में सौ से अधिक मवेशियों को ले जाया जा रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है।चालक समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद सभी मवेशियों को पचंबा गौशाला ले जाया गया। पुलिस कीक्षकार्रवाई से तस्करों में मचा हड़कंप पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है।बुधवार की सुबह तड़के मवेशियों से लदा ट्रक संख्या बीआर 27 पी 8173, बीआर 01 जीके 5517, बीआर 27 जी 6557 गांडेय-गिरनियां रोड से जा रही थी।गुप्त सूचना पर गांडेय पुलिस ने मवेशियों लदे हुए तीनों ट्रकों को पकड़ा। पुलिस ने ट्रक चालक-उप चालक और मवेशी तस्कर को हिरासत में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दी।पुलिस ने कुछ घंटे पूछताछ करने के बाद मवेशियों से लदे हुए ट्रकों को पचंबा गौशाला ले गयी।

पुष्पराजगढ़ विधायक के नेतृत्व में राहुल गांधी जी का बुरहानपुर में किया गया स्वागत यात्रा में हुए शामिल

  अनूपपुर । पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शहडोल संभाग के आदिवासी नेता फुंदेलाल मार्को ने अनूपपुर जिले के अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बुरहानपुर पहुंचकर राहुल गांधी जी का भव्य स्वागत किया।एवं भारत जोड़ो पर यात्रा में शामिल हुए।राहुल गांधी जी के साथ 16 किलोमीटर की यात्रा भी तय की।इस यात्रा में प्रमुख रूप से पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को,भारत जोड़ो पदयात्रा के सह समन्वयक संतोष कुमार पाण्डेय,यूथ कांग्रेस महासचिव अनुज मिश्रा,राजीव शर्मा,यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशुतोष सिंह मार्को,नौसेरमा भाई,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमरकंटक वीरू तंबोली एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में राहुल गांधी जी का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत,वंदन, अभिनंदन कर भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल हुए।

पीआईसी की बैठक में पार्षदों द्वारा किए गए व्यवहार की हो रही आलोचना अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ने उचित नहीं माना

  अनूपपुर (ब्यूरो)नगर पालिका परिषद अनूपपुर के निर्वाचन के बाद निर्वाचित अध्यक्ष अंजुलिका शैलेंद्र सिंह ने प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 के अधीन नगर पालिका परिषद अनूपपुर कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारीयो की शक्तियों एवं कर्तव्य नियम 1998 के अंतर्गत प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन किया।जिसमें 7 पार्षदों को स्थान दिया। पीआईसी की बैठक 22 नवंबर 2022 को पूर्व से नियत एजेंडा के अनुरूप निर्धारित की गई थी।लेकिन वार्ड क्रमांक 9 एवं वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद द्वारा अतिरिक्त एजेंडा पेश करने के कारण विवादास्पद स्थिति निर्मित हो गई।जिसके कारण मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति सिंह ने पार्षदों द्वारा की गई अभद्रता को उचित नहीं माना और वह बैठक से उठ कर चली गई एवं दोनों पार्षदों को अयोग्य करने के लिए कलेक्टर महोदया को पत्र लिख दिया।लेकिन पता चला कि सीएमओ के चले जाने के बाद पीआईसी की बैठक में दैनिक वेतन भोगी सफाई प्रभारी हेमंत गौतम को सेवा से हटाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।जिसको लेकर एवं सीएमओ ज्योति सिंह के साथ पार्षदों के अभद्र व्यवहार को लेकर कर्मचारि...

जनप्रतिनिधियों और मुख्य नगरपालिका अधिकारी आपस में सामंजस्य स्थापित कर करे अनूपपुर का विकास : श्रीमती डॉक्टर प्रवीण त्रिपाठी

  2022 के नगरीय निकाय चुनाव में विजय का ताज हासिल कर जनता की समस्याओं का समाधान करने की जवाबदेही तय करने वाले जनप्रतिनिधि आज स्वयं समस्याओं से घिरे नजर आ रहे हैं वार्डो में बढ़ती समस्याओं को लेकर जनता ने भी अब जनप्रतिनिधियों पर तंज कसना शुरू कर दिया है मूलभूत की सुविधाएं नही मिलने से वार्डवासी भी त्रस्त हो चुके हैं। जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी अपना आपा खो दिया और प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक में सामान्य सी बात को लेकर नगर पालिका परिसर में हंगामा हो गया । इस बीच जनप्रतिनिधियों और मुख्य नगरपालिका अधिकारी के बीच सामंजस्य की सरासर कमी नजर आ रही है जिसके कारण शहर का विकास बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ।यह कहना है नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड नंबर 7 की पार्षद श्रीमती डॉक्टर प्रवीण त्रिपाठी का ,पार्षदो की जो भी समस्याएं हैं वे शालीनता से अपनी समस्याएं अवगत कराएं ,जिसका निराकरण मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा नियमानुसार किया जाए। खुद की परवाह न करते हर परिस्थितियों में हमको जन मानस के लिए सदैव समर्पित होकर पूरी निष्ठा,ईमानदारी से अपने कार्यों को करने के जनता ने अपना मत दिए है । व्यग...

चिरमिरी-चंदिया-चिरमिरी ट्रेन यात्रियों के लिए थी वरदान रेलवे कर रहा अनूपपुर जं.तक परिचालन,विस्तार जरूरी

                           अनूपपुर (ब्यूरो) सन 2020 में कोरोना क्या आया रेलवे ने ट्रेनों का पूरा शेड्यूल ही बदल डाला।जिसका परिणाम है कि आज तक कई ट्रेनें प्रारंभ नहीं हुई,वही ट्रेनों के स्टॉपेज काफी संख्या में बंद कर दिए गए वह भी फिर से प्रारंभ नहीं किए गए जिससे यात्री काफी परेशान है।उसे सड़क मार्ग से काफी राशि खर्च कर प्राइवेट वाहनों,बस से सफर करना पड़ता है जिससे बेवजह यात्रियों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना तो करना पड़ रहा है,वही आर्थिक रूप से यात्री टूटता चला जा रहा है।लेकिन रेलवे को इससे कोई लेना-देना नहीं।देखा जा रहा था कि चिरमिरी-चंदिया- चिरमिरी 58221/58222 नंबर से ट्रेन संचालित हो रही थी उस ट्रेन को आज दिनांक तक प्रारंभ नहीं किया गया।यह ट्रेन यात्रियों के लिए वरदान थी।यात्रियों को कटनी से कोई ट्रेन पकड़ना होता था तो वह इस ट्रेन से चंदिया तक जाकर बस व टैक्सी से कटनी स्टेशन पहुंच जाता था और अपने आगे की यात्रा करता था।वही काफी संख्या में यात्री जो कटनी तक आ जाते थे वह चंदिया स्टेशन पर आकर चंदिया-चिरमिरी ट्रेन ...

पिता को पछतावा:आयुषी को मुखाग्नि देते समय टूटा पिता, काश फिर जिंदा हो जाए आयुषी

  मथुरा।नितेश यादव को अपनी बेटी आयुषी यादव की हत्या के बाद बड़ा पछतावा है।आयुषी के शव के पोस्टमार्टम के बाद राया पुलिस शव को अपने कब्जे में ले गई और शव का अंतिम संस्कार यमुनापार लक्ष्मीनगर में किया गया।हत्यारोपी पिता नितेश यादव ने अंतिम संस्कार किया।इस दौरान पिता की आंखों से आंसुओं की धारा बह रही थी।जुबान पर लड़खड़ाते हुए शब्द कह कर रहे थे कि जिस बेटी को इतने लाड प्यार से पाला उस बेटी की हत्या करने बाद उसे बहुत गहरा आघात लगा है।  आपको बता दें कि नितेश यादव ने अपनी बेटी आयुषी के लव मैरिज से नाराज़ होकर गुस्से में लाइसेंसी रिवॉल्वर से दो गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी थी।इसमें आयुषी की मां ब्रजवाला भी शामिल रही।इसके बाद दोनों ने आयुषी के शव को लाल रंग के ट्रॉली बैग में पैक करके अपनी कार से 18 नवंबर तड़के तीन बजे आगरा-दिल्ली हाईवे से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचे।कृषि अनुसंधान केंद्र के पास झाड़ियों में सुबह 6.50 पर ट्रॉली बैग को फेंकने के बाद एक्सप्रेसवे होकर वापस दिल्ली लौट गए।   हत्यारोपी पिता नितेश ने बताया कि पूरे एक साल बेटी को समझाता रहा समाज में म...

श्रध्दा हत्याकांड:आफताब के बचाव में आया राशिद खान,बोला- मूड खराब हो तो 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता, तलाश जारी

  लखनऊ।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं।श्रद्धा हत्याकांड पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है।सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।लोग श्रद्धा वालकर को इंसाफ दिलाने की बात कर रहे हैं,तो वहीं कुछ लोग आफताब पूनावाला के बचाव में हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में राशिद खान नाम का एक शख्स आफताब का समर्थन करते हुए नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में राशिद खान नाम का युवक जो खुद को बुलंदशहर जिले का निवासी बता रहा है।वायरल वीडियो में राशिद आफताब के समर्थन में कह रहा है कि जब आदमी का मूड खराब होता है तो वो 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता है। वीडियो में एक महिला उससे सवाल पूछती है कि यह किस हद तक सही है,तो राशिद कहता है कि कभी-कभी हो जाता है।राशिद से पूछा गया कि आप भी ऐसा कर दोगे, तो राशिद कहता है कि जब मेरी किसी से लड़ाई होगी तो मैं भी ऐसा कर दूंगा।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने जांच बैठाई है।अभी तक राशिद की कोई जानकारी नहीं मिली है।हिंदूवादी संगठनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए...

बदमाशों का दुस्साहस:क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर से बदमाशों ने लूटी बलेनो कार

    कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बदमाशों ने कार सवार क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को लूटकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर ने टॉयलेट जाने के लिए अपनी बलेनो कार को रास्ते में रोका था। इसी दौरान बदमाशों ने पहले इंस्पेक्टर के सिर पर हमला किया और वो बेहोश हो गए तो बदमाश कार लेकर भाग गए।मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया।  मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार जालौन जिले में तैनात हैं।इंस्पेक्टर अपनी बलेनो कार से उरई से बदायूं की तरफ जा रहे थे।कन्नौज जिले के जलालपुर पनवारा चौकी क्षेत्र में जीटी रोड पर इंस्पेक्टर टॉयलेट करने के लिए रुके।जहां तीन बदमाशों ने इंस्पेक्टर के सिर पर अचानक से हमला कर दिया।हमले से इंस्पेक्टर वहीं गिर पड़े। इसके बाद बदमाश कार लेकर भाग गए।सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की तो बदमाश लूटी हुई बलेनो कार तिर्वा कस्बे के फगुआ भट्टे पर छोड़कर भाग गए।पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए जुट गई है। घायल इंस्पेक्टर अवधेश कुमार क...

रामायण सीरियल की शूटिंग के दौरान घटी थी कई अदभुद घटनाएँ - उसी में यह एक सत्य घटना है...

  उस समय समुद्र के किनारे पर रामायण सीरियल की शूटिंग चल रही थी .. समुद्र के पास में ही एक छोटा सा गाँव था, उस गाँव के लोग कभी कभी रामायण की शूटिंग देखने आ जाते थे ... एक दिन अचानक शूटिंग के दौरान उन्हें बहुत ज्यादा शोर सुनाई दिया.. जब गोविल जी (राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता) ने पूछा कि क्या हो गया है तो उन्हें बताया गया कि एक औरत है जो राम को ढूंढ रही है... वो औरत बहुत हड़बड़ी में आई और राम जी कहां हैं, राम जी कहां हैं चिल्लाने लगी.. सभी रामायण की शूटिंग में व्यस्त थे ..            महिला ने अपने बीमार बच्चे को रामजी के चरणों मे पटक दिया और जोर जोर से रोने लगी, रामजी मेरे बच्चे को बचा लो.. डॉक्टर्स ने भी हाथ खड़ा कर दिया है कि अब ये बचेगा नहीं... मर जाएगा.. आप भगवान हो, मेरे बच्चे को बचा लो ... प्रभु मेरे बच्चे को बचा लो ...🙏 सभी शूटिंग करने वाले हैरान होकर महिला की तरफ देखते रहे, कुछ समय के लिये शूटिंग रोक दी गई ..... जब महिला रामजी के सामने जोर जोर से रोने लगी, तब रामजी एक दम खड़े हो गए और बच्चे को देख कर आंखें बंद करके मन ही मन ईश्वर से प्रा...

आयुषी हत्याकांड:पिता ने बेटी को मारी थीं 2 गोलियां,मां भी लाश फेंकने में थी शामिल, दोनों शादी से थे नाराज

  मथुरा।आयुषी यादव की हत्या का खुलासा हो गया है।पुलिस ने ऑनर किलिंग मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है।पुलिस के मुताबिक पिता ने ही गोली मारकर बेटी को मारा था।इसमें मां भी साथ थी।कारण था आयुषी ने माता-पिता की सहमति के बिना दूसरी जाति के लड़के से शादी कर ली थी और ससुराल में न रहकर मायके में ही रह रही थी।जिससे घर में उसका परिजनों से झगड़ा होता रहता था।मृतका आयुषी के माता-पिता दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।अपराध में इस्तेमाल की गयी कार और हथियार भी बरामद कर लिया गया है। बिना मर्जी की शादी से नाराज था परिवार मिली जानकारी के‌ अनुसार आयुषी बालिग थी और घरवालों की इजाजत के बगैर उसने छत्रपाल नाम के प्रेमी से शादी कर ली थी। आयुषी ने ये शादी आर्य समाज मंदिर में की थी।जिससे परिवार नाखुश था।आयुषी की शादी हो चुकी थी,लेकिन अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में ही रह रही थी।इसके अलावा आयुषी अक्सर अपने माता-पिता को बिना बताए घर से चली जाती थी। इसी बीच बिना बताए घर से गई आयुषी 17 नवंबर को वापस लौटी तो पिता नीतेश यादव से उसका झगड़ा हुआ।इस दौरान पिता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।बहस के बीच ब...

लखनऊ में फोटो जर्नलिस्ट पर जानलेवा हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हुए बदमाश

  लखनऊ के इंदिरा नगर में फोटो जर्नलिस्ट पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फिर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने सरेआम युवक पर फायरिंग कर दी. गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. मामला इंदिरा नगर का है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक लोकल न्यूजपेपर में बतौर फोटोग्राफर काम करता है. साथ ही वह फर्निचर व्यापारी भी है. डीसीपी नॉर्थ जोन कासिम अब्दी ने बताया कि पीड़ित युवक कैलाश कुंज लक्ष्मणपुरी का रहने वाला है. युवक सोमवार देर रात एक महिला को उसके घर छोड़कर इंदिरा नगर के पिकनिक स्पॉट की तरफ जा रहा था. तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे कुछ बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फिर वहां से फरार हो गए. पीड़ित के सीने, गले और पीठ में तीन गोलियां लगी हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस ...

सोरेन सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, झामुमो ने कहा फ्लॉप शो

  रांची।भाजपा झारखंड इकाई ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के खिलाफ सोमवार को राजधानी रांची से अपनी राज्यव्यापी आक्रोश रैली की शुरुआत की।बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता राजधानी के मोहराबादी मैदान में जुटे। इसके बाद ने हेमंत हटाओ,झारखंड बचाओ का नारा लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट की ओर मार्च किया।    आंदोलन का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने किया।दीपक प्रकाश के साथ रांची के सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, हटिया से विधायक नवीन जायसवाल और रांची के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय भी शामिल थे।पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ गठबंधन- झामुमो, कांग्रेस और राजद अली बाबा चालीस चोर‌ की एक टीम है। सोरेन के शासन में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। बालू, पत्थर, कोयला और लोहे सहित अन्य खदानों और खनिजों की लूट हो रही है। दीपक प्रकाश ने कहा कि मौजूदा सरकार महिला, आदिवासी और दलित विरोधी है। पिछले 34 महीनों में राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध कई गुना बढ़ गया है। बेरोजगारी अपने चर...

पिता ने दिल्ली में की हत्या,मथुरा में फेंका शव,ऐसे खुला ट्रॉली बैग में पैक मिले शव का राज,पूछताछ जारी

  मथुरा।उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर कृषि अनुसंधान केंद्र के पास लाल ट्रॉली बैग में मिले युवती के शव की पहचान हो गई है।शव दिल्ली के 21 वर्षीय आयुषी यादव का है।कल रविवार आयुषी की मां और भाई ने शव की पहचान की।पुलिस के मुताबिक आयुषी की हत्या ऑनर किलिंग का मामला है।आरोपी पिता नीतेश ने ही अपनी बेटी को गोली मारकर हत्या की और फिर शव को ट्राॅली बैग में रखकर मथुरा के राया थाना क्षेत्र में फेंक दिया था।पुलिस हत्यारे पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कार्यवाहक एस‌एसपी मार्तण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि युवती 17 नवंबर को सुबह घर से निकली थी।दूसरे दिन 18 नवंबर को यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर एक ट्रॉली बैग में उसका खून से लथपथ शव मिला था।युवती के सिर, हाथ और पैरों में चोट के निशान थे और छाती में गोली मारी गई थी। उन्होंने बताया कि मृतका की शिनाख्त के लिए आठ टीमें लगाई थीं। पुलिस की टीमें युवती की पहचान के लिए गुरुग्राम,आगरा, अलीगढ़, हाथरस, नोएडा और दिल्ली तक पहुंचीं। कार्यवाहक एस‌एसपी ने बताया कि पुलिस की लगातार जारी छानबीन में लावारिस शव की पह...

पुराने विवाद का बदला लेने के लिए कमलदेव गिरि की हुई हत्या,पुलिस ने किया खुलासा

  पश्चिमी सिंहभूम।झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के चर्चित गिरिराज सेना के प्रमुख कमलदेव गिरि हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया है।पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मंडलसाई निवासी गुलजार हुसैन उर्फ पिट्ठू और सिमिदिरी निवासी मातिउर उर्फ रहमान उर्फ दानिश शामिल है।गुलज़ार हुसैन भारत भवन में दुकान चलाता था। जबकि मतिउर रहमान रेलवे स्टेशन पर ई-रिक्शा चलाथा।दोनों मिलकर कर रेकी का काम किए हैं।पुलिस दोनों का मोबाइल भी जब्त किया हैं 11 सदस्यीय SIT टीम का हुआ था गठन जानकारी देते हुए एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि 12 नवंबर को कमलदेव गिरि की हत्या कर दी गई थी।घटना के दो दिन बाद पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। इसके लिए 11 सदस्यीय SIT का गठन किया गया था।जिसका नेतृत्व हम खुद कर रहे थे।एसपी ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए टेक्निकल टीम और बम निरोधक दस्ता के साथ मिलकर काम किया गया और कांड में संलिप्त गुलजार और मातिउर को गिरफ्तार किया गया।इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता सतीश प्रधान और ज...