अनूपपुर - नगर पालिका परिषद पसान क्षेत्र में ठंड के मौसम में ठंड से राहत के लिए अलाव की व्यवस्था हर वर्ष की जाती है। इन दिनों सोशल मीडिया में अलाव को लेकर काफी विवादित पोस्ट सोसल मीडिया में दौड़ रही है। ऐसे में कुछ वार्ड में जहां विवादस्प्रद स्थिति बनती नजर आती है। ऐसा ही कुछ नज़ारा देखने को मिल रहा है। पसान क्षेत्र का वार्ड क्रमांक 09 जो ज्यादा विवाद में नजर आ रहा है। ऐसे में सिकायतो का दौर भी चल रहा है। एक शिकायत भी थाना भालूमाड़ा में की गई वार्ड क्रमांक 09 के निवासी अरविंद मिश्रा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई गई है जिसमे इस बात को दर्शाया जा रहा है निजी तौर पर अलाव के लिए लकड़ी अपने घर के पास गिरवाने की बात कही जा रही है साथ ही जाति सूचक गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने वावत ऐसी ही शिकायत दर्ज करवाई गई है।