रीवा कमिश्नर कार्यालय के सामने बिजली आन्दोलन 297वा दिन धरना जारी मध्य प्रदेश में विद्युत विभाग की लूट के विरोध में,विद्युत अधिकारियों पर एफ आई आर की मांग लेकर आप जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा एडवोकेट का अनशन जारी,समर्थन में समाजसेवी विष्णुकांत विश्वकर्मा,महेश बंसल, डा.तोषण सिंह,एड.कुलदीप सिंह,एड.मिथिलेश यादव,ओंकार कुशवाहा,राजेंद्र कुमार चौरसिया,राजेश कुमार चतुर्वेदी,रामशरण सोनी,प्रकाश श्रीवास्तव,दुर्गेश तिवारी,राम लखन पांडेय,प्रसन्न पटेल,ब्रज गोपाल मिश्रा,आदि लोग धरना स्थल में उपस्थित हुए lयह धरना आम जन की आवाज बन चुका है।