Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

रीवा कमिश्नर कार्यालय के सामने बिजली आन्दोलन 297वा दिन धरना जारी

रीवा कमिश्नर कार्यालय के सामने बिजली आन्दोलन 297वा दिन धरना जारी मध्य प्रदेश में विद्युत विभाग की लूट के विरोध में,विद्युत अधिकारियों पर एफ आई आर की मांग लेकर आप जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा एडवोकेट का अनशन जारी,समर्थन में समाजसेवी विष्णुकांत विश्वकर्मा,महेश बंसल, डा.तोषण सिंह,एड.कुलदीप सिंह,एड.मिथिलेश यादव,ओंकार कुशवाहा,राजेंद्र कुमार चौरसिया,राजेश कुमार चतुर्वेदी,रामशरण सोनी,प्रकाश श्रीवास्तव,दुर्गेश तिवारी,राम लखन पांडेय,प्रसन्न पटेल,ब्रज गोपाल मिश्रा,आदि लोग धरना स्थल में उपस्थित हुए lयह धरना आम जन की आवाज बन चुका है।

रेत से भरे ट्रक के ऊपर मिली लाश, ट्रक के ड्राईवर की लाश होने की आशंका? हत्या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने जुटी अनूपपुर पुलिस

रेत से भरे ट्रक के ऊपर मिली लाश, ट्रक के ड्राईवर की लाश होने की आशंका? हत्या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने जुटी अनूपपुर पुलिस  अनूपपुर / 29 सितंबर जिला मुख्यालय से महज 6 किलो मीटर दूर अमरकंटक मुख्य मार्ग में सनसनीखेज मामला सामने आया जहा सड़क किनारे रेत से भरे खड़े ट्रक के ऊपर एक व्यक्ति की लाश मिली , कई घंटो बाद जब ग्रामीणों ने ट्रक की जांच की तो पाया की ट्रक के ऊपर लाश है और कई घंटो तक ट्रक सड़क की किनारे खड़ा था लोग को शक हुआ तब वहां के ग्रामीणों ने उसकी जांच की , जानकारी सामने आई की जो लाश है उसी ट्रक ड्राइवर की है जिसका नाम मोहन उइके ग्राम जमुडी का बताया जा रहा है। बेरीबंध स्थित रेत यार्ड से सुबह 8:00 बजे गाड़ी नंबर mp 65 ga 0483 रेत लेकर निकली उसके बाद यार्ड से कुछ ही दूरी पर कुछ समय बाद यह ट्रक सड़क के किनारे खड़ा हो गया और लोगों को शक हुआ तब उसकी जांच की ।परिजनों को शाम के 4:00 बजे जानकारी हुई लास होने की जानकारी प्राप्त होने के बाद पोलिस को तत्काल सूचना दी गई पर लगभग 6 बजे तहसीलदार के साथ पुलिस बल मौके पर मौजूद हुआ और प्रथम दृष्टि अभी पुलिस कुछ भी बताने को तैयार न...

जनता को चहुंओर निचोड़कर बर्बाद कर देना चाहता है मोदी सरकार ------- जुगुल राठौर।

जनता को चहुंओर निचोड़कर बर्बाद कर देना चाहता है मोदी सरकार ------- जुगुल राठौर। जैतहरी ,दिनांक 28 सितंबर को महाराष्ट्र के सोलापुर से इटारसी तक का कर्नाटक एक्सप्रेस से सफ़र करने का अवसर प्राप्त हुआ। सफ़र से अहसास हुआ कि सरकार के सामने मानव जीवन का कोई कद्र नहीं है। यात्रियों का हालत देख कर कोई भी व्यक्ति अंदाजा लगा सकता था कि इस देश में कायदे कानून नाम का कोई चीज नहीं बचा है। तभी तो आरक्षित भोगी में सीट को छोड़कर सैकड़ों के तादाद में बच्चे, महिला, बुजुर्ग नीचे बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं। जिस अव्यवस्था से मुझे भी सफ़र करने के लिए मजबूर होना पड़ा। यात्रियों से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि विगत एक माह से अधिक दिनों से आरक्षण का टिकिट लिए यात्री ट्रेन के डिब्बे के नीचे सतह पर लेट कर यात्रा कर रहा है । उसका आरक्षित सीट कन्फर्म नहीं हुआ और वह अपने परिवार सहित डिब्बे के निचले सतह चादर डालकर लेटे सफ़र कर रहा है। उक्त जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि मोदी सरकार जनता को सुविधा देने के बजाय जनता से ज़्यादा से ...

शहडोल सम्भाग की एक मात्र अनारक्षित सीट कोतमा के लिए ब्राह्मण एवं सवर्ण उम्मीदवार बीजेपी की प्राथमिकता नहीं : चैतन्य मिश्रा

शहडोल सम्भाग की एक मात्र अनारक्षित सीट कोतमा के लिए ब्राह्मण एवं सवर्ण उम्मीदवार बीजेपी की प्राथमिकता नहीं : चैतन्य मिश्रा अनूपपुर /भारतीय जनता पार्टी पर वोटरों के बीच हिंदू-मुसलमान ध्रुवीकरण कराने का आरोप लंबे समय से लगता रहा है, जो लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मुसलमान उम्मीदवारों को टिकट न देने में भी साफ दिखता है. लेकिन मप्र के मौजूदा विधानसभा चुनावों में शहडोल संभाग के जातिवार प्रतिनिधित्व के मामले में लगता है पार्टी ने आखिरकार अपनी पुरानी गलतियों की ओर ध्यान दिया है. हालांकि काफी कुछ करना बाकी है.शहडोल संभाग के लगभग पांच लाख ब्राह्मण मतदाता जब से भाजपा में गए ,भाजपा जीतती गई और ब्राह्मण लगातार रसातल में समाते गए आज स्थिति यह है कि कभी विंध्यप्रदेश के शान प्रथम मुख्यमंत्री पंडित शम्भूनाथ शुक्ला के समर्थक मतदाता राजनीतिक शून्यता के गाल में समा गए।शहडोल सम्भाग की इकलौती अनारक्षित सीट कोतमा में जैसे ही भाजपा ने टिकट की घोषणा की ये बात बिलकुल प्रमाणित हो गया। ये चौथा विधानसभा चुनाव है कोतमा विधानसभा के अनारक्षित होने पर जब भाजपा ने सवर्णो को नजर अंदाज किया है और ये ...

विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस पर विमला समिति ने किया बृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस पर विमला समिति ने किया बृक्षारोपण सतना..समाजसेवी संस्था विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन समिति के सदस्यों द्वारा वर्ल्ड इन्वार्यमेंट हेल्थ डे’ पर्यावरण द्वारा चलाई जा रही मुहिम आओ मिलकर पेड़ लगाएं अभियान मे समस्त सदस्यों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यंकटेश मंदिर परिसर में समिति के सदस्यों द्वारा पौधरोपण कर प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया। समिति के संस्थापक अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने बताया हम सब अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लें। प्रकृति का शोषण करने से बचें। स्वास्थ्य व खुशहाल जीवन के लिए पर्यावरण को बचाएं। मुख्य रूप से सचिव आशीष गुप्ता,सक्रिय सदस्य विवेक गुप्ता एवं महिला शक्ति उपस्थित रही।

अधिक से अधिक कार्यकर्ता महाकुंभ मे हो शामिल :-चौरसिया

अधिक से अधिक कार्यकर्ता महाकुंभ मे हो शामिल :-चौरसिया डूमरकछार/पौराधार - 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल जी के जन्म जयंती अवसर पर भोपाल के जंबूरी मैदान मे कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है,यह महाकुंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा। प्रधानमंत्री जी के के भोपाल आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जोर-शोर से तैयारिया चल रही है, इसी क्रम में नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार चौरसिया ने भाजपा पार्टी,विभिन्न मोर्चो एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भोपाल पहुँचकर देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री का उद्बोधन एवं संबोधन को सुनकर ऊर्जा प्राप्त कर उस ऊर्जा का समाज और देशहित में उपयोग करते हुए राष्ट्र के विकास में अपनी सहभागिता प्रदान करें।

धनपुरी गांव में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर हुआ फरार, पुलिस जुटी जांच में

धनपुरी गांव में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर हुआ फरार, पुलिस जुटी जांच में अनूपपुर/22/सितंबर/कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगवां के धनपुरी गांव में गुरुवार की दोपहर पति ने धारदार हथियार से घर के अंदर पत्नी की हत्या कर फरार हो गया घटना की जानकारी मृतिका की दो बच्चियों के स्कूल से घर आने पर देखने पर पता चलने बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने देर शाम ही मृतिका के शव का पंचनामा कर शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के फ्रीजर में रखवा कर शुक्रवार की सुबह डॉक्टरों की टीम से पी,एम,की कार्रवाई कराते हुये परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की वही हत्या करने के बाद से पति फरार है जिसकी खोजबीन की जा रही है।  इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगवां के ग्राम धनपुरी में 45 वर्षीय लेखन बाई पति समयलाल बैगा जो चटुवा गांव में रहते रहे हैं,पिछले दो माह से तबीयत खराब होने के कारण अपने मायके में बड़े पिता धनुषधारी बैगा के यहां रह रहे थे गुरुवार की दोपहर सुबह मृतिका की दो पुत्री प्रतिदिन की तरह विद्यालय गयी रही साम को घर आने पर...

दूसरों की सहायता ही जीवन का लक्ष्य है l-धनंजय सिंह

दूसरों की सहायता ही जीवन का लक्ष्य है l-धनंजय सिंह  अनूपपुर l दूसरों की सहायता ही मेरे राजनिति जीवन का लक्ष्य है l उक्ताश्य का वक्तव्य नगर परिषद बनगवां राजनगर के उपाध्यक्ष धनंजय सिंह उर्फ़ मुन्ना भैया जी ने इण्टक के मंच से मज़दूर सभा को संबोधित करते हुये कहा l श्री सिंह ने कहा कि आज मैं भाई विक्रमा सिंह जी का हृदय की गहराई से धन्यवाद इस मंच के माध्यम से देता हूँ कि मज़दूर कांग्रेस में राजनगर के एक उर्जावान व्यक्ति मनोज सिंह चन्देल को मज़दूर कल्याण की दिशा में काम करने की जिम्मेदारी दिये l मध्यप्रदेश राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष श्री आर डी त्रिपाठी जी के मंशानुसार प्रदेश इण्टक के सचिव विक्रमा सिंह जी एवं जिला इण्टक अध्यक्ष बालेन्द्र सिंह परिहार के प्रयास से नगर परिषद वनगवाँ राजनगर के इण्टक अध्यक्ष मनोज सिंह चन्देल कल 20/09/2023 राजनगर मधुबन क्लब में संगठन विस्तार एवं मजदूरों के हित में एक सूत्र में बांधकर चलना एवं सभी के सुख-दुख में सहभागिता निभाने के लिए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक की पहली प्राथमिकता के तहत बैठक आहुति किया ग...

भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पर हो मुकदमा दर्ज, मकान करें ध्वस्त — सुरेंद्र पट्टा, संजय सोनी!

भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पर हो मुकदमा दर्ज, मकान करें ध्वस्त — सुरेंद्र पट्टा, संजय सोनी! अनूपपुर मे वृद्ध आदिवासी के साथ भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष द्वारा किए गए बर्बरता पूर्ण मारपीट के विरोध मे आदिवासी कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पट्टा एवं एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में अनूपपुर पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा कर st/sc धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग किया गया !! संजय सोनी ने कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में भाजपा के नेता लगातार आदिवासियों पर अत्याचार कर रहे हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासियों पर अत्याचार करने वाले भाजपा नेताओं के संरक्षण में लगे हुए हैं आज पूरा प्रदेश भाजपा के अत्याचार से पीड़ित है आज मध्य प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं है जहां पर भाजपा के नेताओं ने आदिवासियों पर अत्याचार नहीं किया हो यह अत्याचार शिवराज सिंह चौहान के संरक्षण में सुनियोजित तरीके से कराया जा रहा है कांग्रेस पार्टी लगातार आदिवासियों के साथ खड़ी है और आदिवासियों की लड़ाई लड़ती रहेगी!

यूथ कांग्रेस का पदाधिकारी कब होगा निष्कासित ?बुजुर्ग को पिटाई करने करने वाले को पार्टी से छुट्टी करे कांग्रेस पार्टी।

यूथ कांग्रेस का पदाधिकारी कब होगा निष्कासित ? बुजुर्ग को पिटाई करने करने वाले को पार्टी से छुट्टी करे कांग्रेस पार्टी। बीजेपी से जय ही नही कांग्रेस नेता जितेन्द्र कुशवाहा ने की थी मारपीट की शुरुआत  यह हम नही कह रहे पूरे मामले की वीडियो है प्रमाण मामला दुर्घटना के बाद हुए मारपीट के मामले का अनूपपुर/ 3 दिन से जिले में चल रहे दुर्घटना के बाद मारपीट किए जाने के मामले में एक नया मोड़ सामने तब आ गया जब कांग्रेस पार्टी सहित अन्य दल के नेताओं ने भाजपा नेता जय दीक्षित के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग करने लगे कार्यवाही की मांग किए जाने के पूर्व शायद उन्हें यह पता नहीं था ,कि पूरे मामले का शुरुआत भाजपा नेता जया दीक्षित नहीं बल्कि कांग्रेस युवा नेता जितेंद्र कुशवाहा के द्वारा किया गया है। यह सब हम नहीं कह रहे सोशल मीडिया में पूरे मामले को लेकर चल रही वीडियो ही बयां कर रही है कि घटनाक्रम में कांग्रेस नेता जितेंद्र कुशवाहा के द्वारा उक्त पीड़ित के साथ मारपीट किया गया है हम यह भी नहीं कहते कि यह घिनौना कृत्य जय दीक्षित ने करके अच्छा काम किया है लेकिन कार्यवाही केवल भ...

मृतक के साथी को युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित ने चप्पलों से मारा भाजपा

मृतक के साथी को युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित ने चप्पलों से मारा भाजपा,  अनूपपुर जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर राजेन्द्रग्राम मार्ग में ग्राम बैरीबांध एवं जमुडी के बीच में मोटरसाइकिल सवार की पिकअप की ठोकर लगने से घटनास्थल पर मौत हो गई थी मृतक के साथ उसका साथी था जो घटना में मामूली रूप से घायल हुए था जो अपने साथी की म्रत्यु हो जाने से सदमे में था जिससे वहा पर मौजूद लोग उसका पता पूछ यह थे लेकिन साथी की मौत से सदमे में आया व्यक्ति कुछ बता नही पा रहा था तभी ताव में आते हुए युवा मोर्चा के ग्रामीण मंडल जमुडी के अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित ने चप्पलों से उसे पीटना चालू कर दिया । चाल चरित्र और चेहरे के सिद्धांत पर चलने वाली भाजपा का उसके अति उत्साही नेता पार्टी के चाल ,चरित्र और चेहरे पर ही सवाल खड़ा कर रहे है ?   इनका कहना है -  मारपीट करना गलत है , मामले को संज्ञान में लिए है अभी नोटिस जारी कर जवाब मांगेंगे और उचित कार्यवाही करेंगे          रामदास पुरी  जिला अध्यक्ष ,भाजपा अनूपपुर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया...

पिछड़े वर्ग की छात्रवृत्ति रोकनाशिवराज सरकार का मनुवादी एजेंडा है : माकपा

पिछड़े वर्ग की छात्रवृत्ति रोकना शिवराज सरकार का मनुवादी एजेंडा है : माकपा भोपाल। पिछड़े वर्गों से संबंधित इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट कालेजों में पढ़ने वाले करीब सवा लाख छात्रों की छात्रवृत्ति रोक कर प्रदेश की शिवराज सरकार ने अपने मनुवादी चेहरे को बेनकाब कर दिया है।  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि चुनावी माहौल में जब सरकार आशीर्वाद यात्राओं पर बेतहाशा पैसा पानी की तरह बहा रही है, तब पिछड़े वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति रोक कर भाजपा की शिवराज सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में पिछड़े वर्ग के 1 लाख 20 हजार छात्र इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट कालेजों में पढ़ रहे हैं।  जसविंदर सिंह ने कहा है कि छात्रवृत्ति न मिलने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। एक ओर कालेज फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं, दूसरी ओर छात्रवृत्ति न होने से छात्रों को फीस भरना कठिन हो रहा है।छात्रों को औसत 30 हजार रुपए छात्रवृत्ति मिलती है। इस प्रकार सरकार करीब 360 करोड़ रुपए डकारे बैठी है। मार्क्...

मृतक के साथी बरनु सिंह गोड़ के साथ भाजपा युवा मोर्चा के ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष द्वारा मारपीट करना घृणित एवं निंदनीय है - जुगुल राठौर।

मृतक के साथी बरनु सिंह गोड़ के साथ भाजपा युवा मोर्चा के ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष द्वारा मारपीट करना घृणित एवं निंदनीय है - जुगुल राठौर। अनूपपुर/ जैतहरी,मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला समिति अनूपपुर के संयुक्त सचिव कामरेड जुगुल किशोर राठौर जारी बयान में मृतक के साथी बरनु पिता हिरवा सिंह गोड़ के साथ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित के द्वारा चप्पल से मार पीट किए जाने की घटना का तीखी भर्तस्ना करते हुए कहा है कि भाजपा अपने आप को संस्कारी पार्टी कहती है । उसका असली चरित्र धीरे-धीरे उजागर हो रहा है ।  उन्होंने कहा कि बरनु सिंह गोड़ अपने साथी भोभा सिंह के दुर्घटना में हुए मृत्यु से आहत था वहीं भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण के अध्यक्ष अपना हाथ साफ करने लगे यह संवेदनहीनता व शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के जमीन में रहकर आदिवासियों के साथ नफ़रत करना मनुवाद का असली रूप है जो जगह जगह किसी न किसी रूप में उसकी झलक दिखाई देता है। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस से बरनु सिंह गोड के साथ मारपीट करने वाले भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ग्र...

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ अभियान

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ अभियान डूमरकछार/पौराधार - नगर परिषद डूमरकछार द्वारा कार्यालय प्रांगण में स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसके उपरांत नगर परिषद डूमरकछार और टीम क्लाइमेट मोटीवेटर के द्वारा जनभागीदारी के माध्यम से नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलो पर साफ-सफाई करवाया गया तथा नगर मे रैली निकालकर रैली के माध्यम से आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील एवं सजग बनाने हेतू प्रयास किया गया। यह स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा उद्देश्य को लेकर 17 सितंबर से 2 अकटूबर गांधी जयंती तक चलाया जाना है,पखवाड़े का उद्देश्य भारतीय स्वच्छता लीग 2.0, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर और सामूहिक स्वच्छता अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों की भागीदारी जुटाना है।  कार्यक्रम मे नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार चौरसिया,मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा,उपाध्यक्ष कंचना मेहता,सभापति रवि सिंह,जीतेन्द्र चौहान,रंजीत वर्मा,विड्डू शर्मा ,महेश चौहान,पार्षदगण बिजेंद्र देवांगन, राकेश दिवान,चंदा देवी महरा...

इस बार किसकी सरकार, मध्य प्रदेश मे किसकी होगी नैया पार, किसके सर पर होगा ताज

इस बार किसकी सरकार, मध्य प्रदेश मे किसकी होगी नैया पार, किसके सर पर होगा ताज  वोट फॉर सपोर्ट https://youtube.com/@rvnnetwork123?si=Bip68ब्रकउक़ूनई आप हमारे यूट्यूब चैनल पर अपना मत दे सकते है RVN NETWORK पर COMMUNITY मे जाइए और वोट करें  https://youtube.com/@rvnnetwork123?si=nsnaANxT5HMRGWlU

पटवारी संघ ने पवित्र नगरी अमरकंटक नर्मदा उद्गम स्थल पहुंचकर अपनी मांगो कर लेकर मां नर्मदा को सौपा ज्ञापन

पटवारी संघ ने पवित्र नगरी अमरकंटक नर्मदा उद्गम स्थल पहुंचकर अपनी मांगो कर लेकर मां नर्मदा को सौपा ज्ञापन श्रीराम केवट अनूपपुर । मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर अनूपपुर जिले के पटवारी अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर हैं. हड़ताल के 18 वें दिन जिले के सभी पटवारियों द्वारा पवित्र नगरी अमरकंटक मां नर्मदा उद्गम स्थल पहुंच कर मां नर्मदा मंदिर एवं नर्मदा कुंड में अपने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।   पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष चेतन सिंह मरावी ने बताया, मप्र पटवारी संघ के आह्वान पर अनूपपुर जिले के समस्त पटवारियों के साथ 18 दिनों हड़ताल पर हैं । हम सभी पटवारी पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंच कर नर्मदा मां को 2800 ग्रेड पे के लिए ज्ञापन सौंपा है । मां नर्मदा हमारी मांगों को पूरी करने के लिए मप्र के मुख्यमंत्री को आदेशित करें ताकि हमारी मागों का निराकरण जल्द कर सके । जिसमें मुख रूप से उपस्थित रहे राजीव सिंह परिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष सुधीर तिवारी , पूर्व जिला अध्यक्ष गजराज सिंह मार्को, गोपाल सिंह नेताम वरिष्ठ पटवारी एवं तहसील अध्यक्...

रीवा कमिश्नर कार्यालय के सामने बिजली आन्दोलन 281वा दिन धरना जारी

रीवा कमिश्नर कार्यालय के सामने बिजली आन्दोलन 281वा दिन धरना जारी मध्य प्रदेश में विद्युत विभाग की लूट के विरोध में,विद्युत अधिकारियों पर एफ आई आर की मांग लेकर आप जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा एडवोकेट का अनशन जारी,समर्थन में समाजसेवी विष्णुकांत विश्वकर्मा,राजेश कुमार चतुर्वेदी,एड.कुलदीप सिंह,एड.मिथिलेश यादव,राजकुमार सिंह,प्रथम अमिलीय, मलिक अमीलीय, ओंकार कुशवाहा,राम सूरत कुशवाहा, एन.पी.शुक्ला,प्रकाश श्रीवास्तव,राजेश द्विवेदी, रामजियावन सिंह,साधु लाल सोंधिया, एड.दिलीप सिंह बघेल,दुर्गेश तिवारी,शिव कुमार तिवारी,शेषमणि सिंह, एड.भारतद्वाज पटेल, हारुन अंसारी,अमित विश्वकर्मा,तवरेज अहमद,आदि लोग धरना स्थल में उपस्थित हुए lयह धरना आम जन की आवाज बन चुका है।

सीसी रोड निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन,नगर परिषद डूमरकछार

सी सी रोड निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन,नगर परिषद डूमरकछार डूमरकछार/पौराधार - नगर परिषद डूमरकछार क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रं-01 और 07 मे सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन 12 सितंबर को परिषद के अध्यक्ष अध्यक्ष डा.सुनील कुमार चौरसिया के कर कमलो द्वारा किया गया। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष श्री चौरसिया ने कहा कि प्रदेश और देश में काबिज भारतीय जनता पार्टी की काबिज सरकार के द्वारा निचले स्तर तक जनता की बेहतरी के लिए क्षेत्र का विकास हो इसके लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं और कई प्रकार के मद नगर के विकास के लिए समय -समय पर प्रदान किए जाते हैं उन्ही मदों से सड़कों का निर्माण लगभग 23 लाख ₹ की लागत से सम्बंधित कार्य कराया जा रहा है जो नगर के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी है।  वार्ड क्रं 07 मे उदय प्रताप के घर से न्यूकालोनी की ओर, वार्ड क्रं -01 मे टीनापुल से करबला की ओर,वार्ड क्र.और मंगलू के घर से कुंआ की ओर सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जाना है जिसका भूमि पूजन किया गया,भूमि पूजन के इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, उप...

जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अपने समर्थकों सहित दो सैकड़ा गाड़ी के काफिले के साथ पहुंचे भाजपा नेता - अजय शुक्ला

जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अपने समर्थकों सहित दो सैकड़ा गाड़ी के काफिले के साथ पहुंचे भाजपा नेता - अजय शुक्ला  भाजपा के पक्ष में जनता का माँगा आशीर्वाद, यात्रा में शामिल होने चावल हल्दी देकर किया आमंत्रण अनूपपुर:- शहडोल संभाग की विधानसभा क्षेत्र कोतमा जहा भाजपा से दावेदारों की लंबी चौड़ी कतार लग चुकी है लगभग एक दर्जन दावेदार टिकट के लिए दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं आगामी मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश के मुखिया के अलावा केंद्रीय नेतृत्व ने जिम्मेदारी लेते हुए कुछ सीटों में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है उसी कड़ी में कुछ मे बाकी है भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में कई योजनाओं के माध्यम से पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया है साथ ही लाडली बहन योजना का भी लाभ बहनों को दिया गया जिसमें केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व सहित प्रदेश के नेताओं द्वारा बीते दिनों पहले जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से सभी विधानसभा मे पहुंच कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं शीर्ष नेतृत्व के नेता जगह-जगह जन आशीर्वाद यात्रा ...

ठग एवं लुटेरे का संरक्षण दाता है शिवराज सरकार, ठगी का शिकार पीड़िता ने आई जी शहडोल से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग।

ठग एवं लुटेरे का संरक्षण दाता है शिवराज सरकार, ठगी का शिकार पीड़िता ने आई जी शहडोल से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग। शहडोल/अनूपपुर  पुलिस में नौकरी लगवाई जाने का झांसा देकर वार्ड क्रमांक 8 भालूमाडा निवासी धनाराम सिंह गोड़ के द्वारा ग्राम पसला निवासी माया राठौर से उसकी पुत्री आरती राठौर को पुलिस में नौकरी लगवाई जाने का झांसा देकर 3,05300 की ठगी किया है।  जब आरती राठौर को वायदे के मुताबिक पुलिस में नौकरी नहीं लगी तो दिनांक 14 अप्रैल 2023 को थाना कोतवाली अनूपपुर में पहुंचकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत कर कानूनी कार्यवाही किए जाने का मांग की ।   थाना कोतवाली के द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने पर पीड़िता पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को 25 जुलाई 2023 को शिकायत किया ,। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी कीर्ति बघेल एवं थाना कोतवाली अनूपपुर के टी आई को तत्काल कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया ।  थाना कोतवाली के द्वारा धनाराम सिंह गौड़ को थाना कोतवाली में लाया गया एवं एसपी साहब के समक्ष उसे पेश किया गया। जहां से धनाराम सिंह गौड़ एक सप्त...

बदनाम करने की साजिश रच कर अनावश्यक दबाव बना रहा भूमि स्वामी! राजा तिवारी,झूंठी शिकायत पर भ्रामक खबर प्रकाशन कर छवि धूमिल करने का चल रहा कुत्सित प्रयास

बदनाम करने की साजिश रच कर अनावश्यक दबाव बना रहा भूमि स्वामी! राजा तिवारी, झूंठी शिकायत पर भ्रामक खबर प्रकाशन कर छवि धूमिल करने का चल रहा कुत्सित प्रयास अनुपपुर। अनूपपुर जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी राजा तिवारी ने अपने ऊपर लग रहे जमीन के सौदेबाजी में पैसा ना देने का खंडन करते हुए कहा कि उक्त जमीन मालिक  बलदेव पाल लिखित अनुबंध पत्र के अनुसार पूरी जमीन का रजिस्ट्री नहीं कर रहा है जिसके कारण उसका 30 लाख रुपए रोका गया है और उसे पूरी जमीन की रजिस्ट्री करने और रुके हुए 30 लाख को ले जाने के लिए कई बार अपने अधिवक्ता द्वारा नोटिस भेजी जा चुकी है लेकिन वह जमीन रजिस्ट्री करने की जगह कुछ अराजक तत्वों के बहकावे में आकर मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहा है जिसके कारण मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है जबकि उसे जमीन की रजिस्ट्री करने और बाकी पैसा ले जाने के लिए अपने सम्मानित अधिवक्ता के द्वारा कई बार लिखित नोटिस दी जा चुकी है लेकिन भूमि स्वामी द्वारा अनावश्यक ज्यादा पैसा लेने के लिए दबाव बना रहा है। *क्या है मामला।* दरअसल बीते दिन सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से र...

12 सितंबर को कोतमा विधानसभा पहुंचेगी जन आशीर्वाद यात्रा, जनता के साथ कार्यकर्ता और पदाधिकारी करेंगे स्वागत

12 सितंबर को कोतमा विधानसभा पहुंचेगी जन आशीर्वाद यात्रा,  जनता के साथ कार्यकर्ता और पदाधिकारी करेंगे स्वागत अनूपपुर। मध्यप्रदेश मिशन-2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता में उमंग और उत्साह को जागृत करने के लिए प्रदेश नेतृत्व जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहा है। इसको सफल बनाने के लिए कोतमा में भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। यात्रा को भव्य और सफल बनाने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहू लाल सिंह शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह यात्रा के जिला संयोजक अनिल गुप्ता ने पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी तथा आम जनमानस से अपील किया है कि यात्रा में सभी लोग शामिल होकर यात्रा को सफल बनाएं ।  जन आशीर्वाद यात्रा 12 सितंबर 2023 को शाम लगभग 6:00 बजे सेमरिया चौराहा पहुंचेगी तथा कोतमा में सभा आयोजित की जाएगी । यात्रा को प्रभावी बनाने के लिए कोतमा विधानसभा में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बै...

भगवा पार्टी के गंभीर एवं कैलाश जिला उपाध्यक्ष ,संदीप कार्यालय मंत्री नियुक्त

भगवा पार्टी के गंभीर एवं कैलाश जिला उपाध्यक्ष ,संदीप कार्यालय मंत्री नियुक्त  अनूपपुर / रविवार को आयोजित साधरण बैठक में भगवा पार्टी के नव नियुक्त अनूपपुर जिला अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाकांत शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में अपने संगठन का विस्तार किया है। जिसमे गंभीर सिंह और कैलाश शर्मा को जिला उपाध्यक्ष एवं संदीप गर्ग को कार्यालय मंत्री के पद पर नियुक्ति किया गया हैं और संगठन को मजबूत करने हेतु दिशा निर्देश दिए है । पार्टी संपूर्ण जिले मैं अपना संगठन का विस्तार कर रही है, इसके लिए अब कार्यकर्ताओं को संगठन में पद दिया गया है। जिला अध्यक्ष का मानना है कि जब पार्टी में पदाधिकारियों संख्या बढ़ेगी तो बूथ स्तर तक पार्टी की पहुंच होगी। इस अवसर पर मुरारी लाल पांडे, सुजीत मिश्रा, कैलाश शर्मा, गंभीर सिंह सेंगर, प्रवीण शर्मा , संतोष कुमार ,श्रीमती निराशा सिंह, श्रीमती पार्वती नागेंद्र कुमार सिंह ऋषि राज सिंह श्रीमती नीलम तिवारी, धर्मेंद्र कांत तिवारी ,वीरेंद्र कुमार, जगतधारी सिंह, संतोष बैगा, श्रीमती सुभद्रा, चंद्रप्रकाश महरा, अनिल राठौर, विज...

सघन पौधारोपण अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण मे किया गया पौधारोपण

सघन पौधारोपण अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण मे किया गया पौधारोपण डूमरकछार/पौराधार - मध्यप्रदेश संचालनालय नगरीय प्रशासन विकास एवं आवास द्वारा प्रदेश के समस्त नगरीय निकायो मे सघन पौधारोपण अभियान संचालित किए जाने के निर्देश दिए है, इस अभियान के तहत पौधारोपण कर ग्रीन कवर को बढावा दिया जा रहा है,इसी कडी मे 09 सितंबर को नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया, उपाध्यक्ष कंचना मेहता,मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा,सभापति रवि सिंह,जीतेंद्र चौहान,पार्वती सिंह की उपस्थिति मे शासकीय मीडिल स्कूल पौराधार मे सघन अभियान के तहत पौधारोपण किया गया, इसके उपरांत एकत्रित सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सघन वृक्षारोपण में वृक्षों की सुरक्षा, देखभाल एवं संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर लेखापाल रजनीश शुक्ला,उपयंत्री शिवराम इंडपाचे, परिषद के कर्मचारी सत्येन्द्र चौहान,अखिलेश सिंह परिहार,गौरव महाता, मुन्नापाल, विवेक मिश्रा,प्रवीण शर्मा,तीरथ पनिका,हरीश सिंह,अजय राम,पंकज चतुर्वेदी,विशाल महतो,एजाज,उत्तम कोल, वीरेन्द्र रजक संधान ट्रस्ट के कार्यकर्ता जयप्रकाश रवि,रामप्रवेश...

पत्रकारों के हित में मुख्यमंत्री की घोषणा स्वागत् योग्य, सच्चे पत्रकार मित्र हैं शिवराज सिंह चौहान -- मनोज द्विवेदी

सच्चे पत्रकार मित्र हैं शिवराज सिंह चौहान -- मनोज द्विवेदी  पत्रकारों के हित में मुख्यमंत्री की घोषणा स्वागत् योग्य अनूपपुर / मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सच्चे अर्थों में पत्रकारों के शुभ चिंतक हैं । पिछले 15 वर्षों में उनके विभिन्न अवसरों पर लिये गये निर्णयों से यह तथ्य मजबूती से स्थापित हुआ है। भोपाल में आयोजित पत्रकार समागम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पत्रकारों के हित में बहुत से कल्याणकारी निर्णयों की घोषणा की है। इन्हे शीघ्र लागू किया जाना स्वागत् योग्य कदम है। जिले के वरिष्ठ पत्रकार , स्थानीय दैनिक समाचार पत्र के संपादक एवं भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पत्रकारों के हित में लिये गये निर्णयों का स्वागत् करते हुए उनके प्रति अभार प्रकट करते हुए उन्हे धन्यवाद प्रेषित किया है। प्रदेश के सभी पत्रकारों को शुभकामनाएँ देते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि पिछले 15 वर्ष में अनेक अवसरों पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हमारे ध्यानाकर्षण पर पत्रकारों के हित में बहुत से कार्य किये हैं। पत्रकार समागम 2023 मे...

कमलेश द्धिवेदी बने भगवा पार्टी के अनूपपुर जिला अध्यक्ष

कमलेश द्धिवेदी बने भगवा पार्टी के अनूपपुर जिला अध्यक्ष अनूपपुर /नव गठित भगवा पार्टी (भारतीय गण वार्ता पार्टी) मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले राजनैतिक जमावड़ा शुरू कर दिया है। जिसके तहत जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जा रही है। इसी कडी में पार्टी के संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में पूजा-अर्चना करने के बाद अनूपपुर जिले से संगठन की शुरुआत करते हुए भारतीय गण वार्ता (भगवा) पार्टी के जिला अध्यक्ष के पद पर कमलेश द्धिवेदी को नियुक्त किया गया है। नियुक्ति पर कमलेश द्धिवेदी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाकांत शुक्ला , अरुण अग्रवाल ,सतेंद्र जैन , विनोद पांडेय का आभार जताया। द्धिवेदी ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगे और पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करते हुए पार्टी की रणनीति और नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. बहुत जल्द पार्टी का युवा संगठन मजबूती के साथ खड़ा होगा और प्रदेश की जनता की समस्याओं को उठाने का काम करेगा। इस अवसर पर मुरारी लाल पांडे, सुजीत मिश्रा, कैलाश...

शिक्षक दिवस पर भारत विकास परिषद ने शिक्षकों व छात्रों का किया सम्मान

शिक्षक दिवस पर भारत विकास परिषद ने शिक्षकों व छात्रों का किया सम्मान अनूपपुर/ विनोद पांडे की रिपोर्ट भारत विकास परिषद संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण के उद्देश्य पर काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था हैं भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर के द्वारा हर वर्ष 05 सितंबर को सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम किया जाता रहा हैं। इस वर्ष भी परिषद के द्वारा पीआरटी महाविद्यालय में पहुँचकर शाखा के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा शिक्षकों को पुष्प गुच्छ, श्रीफल शाल देकर शिक्षक दिवस मनाकर सम्मानित किया । इसके अलावा अलग अलग-अलग विषयो पर अच्छा प्रदर्शन करने छात्राओं को भी प्रमाण पत्र व पेन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों व छात्रों ने इसके महत्व के बारे में सबको बताया कि शिक्षक दिवस किसलिए मनाया जाता हैं। इसके पीछे क्या कारण हैं। इस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य बच्चों के मन में अपने माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करने के विचार को मजबूत करना है, जिनका आशीर्वाद उन्हें जीवन में सफल होने में सक्षम ...

चुनाव जीतने के लिए मजदूरी नहीं परिश्रम करना है :- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव,शहडोल में संपन्न हुई अनूपपुर जिला एवं विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक

चुनाव जीतने के लिए मजदूरी नहीं परिश्रम करना है :- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, शहडोल में संपन्न हुई अनूपपुर जिला एवं विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक  अनूपपुर । आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, मध्य प्रदेश भाजपा के महामंत्री सत्येंद्रू तिवारी ,शहडोल संसदीय क्षेत्र के विधानसभा चुनाव प्रभारी झारखंड राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अनूपपुर रामदासपुरी की गरिमा में उपस्थिति में 4 सितंबर 2023 को शहडोल के सूर्य होटल में अनूपपुर जिला चुनाव संचालन समिति एवं विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई।  बैठक में अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने अतिथियों के समक्ष जिले की जानकारी प्रस्तुत की इसके पश्चात मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने आपेक्षित सभी प्रमुख पदाधिकारी को संबोधित करते हुए उनके समक्ष पांच प्रश्न प्रस्तुत किया जिसका उत्तर उपस्थित चुनाव संचालन समिति के सदस्यों के द्वारा एक-एक कर दिया गया। पांचो प्रश्नों में लोकसभा एवं विधानसभा में जीत और ...