Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

27 फरवरी को निकली महारैली, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवम मध्यान भोजन कर्मी ने शौपा अनुपपुर SDM को ज्ञापन

  27 फरवरी को निकली महारैली, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवम मध्यान भोजन कर्मी ने शौपा अनुपपुर SDM को ज्ञापन  आंगनबाड़ी कर्मियों का प्रदेश व्यापी भूख हड़ताल एवम एक दिवसीय केंद्र बंद हड़ताल मानदेय से अनुचित ढंग से काटी गई राशि का एरियर सहित वापस किए जाने, सेवा निवृत्ति पर घोषित एक मुश्त राशि का घोषित दिनांक से लागू करने, महंगाई के अनुरूप मानदेय में वृद्धि करने सहित मांगो का निराकरण हेतु 26 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया अनूपपुर इंदिरा चौराहे के पास हास्पिटल के सामने दिनांक 26 फरवरी से 27 फरवरी 2023 तक भूख हड़ताल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता युनियन सीटू आह्वान पर ताला बन्द हड़ताल सफल रही सीटू से सम्बंधित सभी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने हड़ताल में हिस्सैदारी की और वर्तमान प्रदेश एवं कैन्द्र की बीजेपी सरकारों की कड़ी आलोचना की क्योंकि इन दौनों सरकारों ने 2018 में खूब पोपो गण्डा किया था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को 1500/- तथा सहायिकाओं को 750/- की बढोत्तरी मानदेय में की परन्तु पिछले एक साल से भी ज्यादा हो गये हैं इन्हें बढी हुई राशि का भुगतान शिवराज सरकार ने आज तक नहीं...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों ने भरी हुंकार , मांगे नहीं मानी तो बदलेंगे सरकार ----- संध्या शुक्ला।

 अनूपपुर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों ने भरी हुंकार , मांगे नहीं मानी तो बदलेंगे सरकार ----- संध्या शुक्ला। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन सीटू जिला अनूपपुर के द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सामने दो दिवसीय सामूहिक उपवास कर आरंभ आज दिनांक 26 फरवरी से किया गया । उपवास की घोषणा के बाद आम सभा का आयोजन किया गया,।  आम सभा में वक्ता गणों ने अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि यदि हमारी जायज मांगों को सरकार नहीं सुनती है तो अब आगामी हमारी रणनीति होगी कि हम इस सरकार को ही बदल देंगे , और आने वाले दिनों में जो हमारी बात, हमारी पीड़ा, को सुने जाने एवं समझे हम ऐसी सरकार बनाएंगे । वक्तागणो ने यह भी कहा कि हम अब सिर्फ नेता का ही चुनाव नहीं करेंगे बल्कि अब लड़ाई नीतियों पर आधारित होगी। पूंजीवादी व्यवस्था में हमारे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं अन्य कर्मचारियों को नाना प्रकार के समस्याओं से लादकर हमारी शोषण किया जा रहा है अब हम नीतियों में भी बदलाव करने का संकल्प लेंगे, विकल्प के तौर पर उन्होंने समाजवाद का रास्ता अपनाने के लिए संकेत दिया । उन्होंने समय रहते सरकार को चे...

राजनीति करने वाले राजनीति कर के चले गए जिनके घर का बुझ गया चिराग वो दर्द मिटाएगा कौन - इंद्रपति सिंह सीटू

 राजनीति करने वाले राजनीति कर के चले गए       जिनके घर का बुझ गया चिराग वो दर्द मिटाएगा कौन - इंद्रपति सिंह सीटू  ====================================================================  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता गृह मंत्री अमित शाह जी की रैली को सफल बनाने के लिए जिस तरह आदिवासियों का एन केन प्रकारेण बसों में लापरवाही पूर्वक लाया गया और फिर जिस तरह मोहनिया टनल के पास दुर्घटना हुई कई परिवारों के घर का चिराग बुझ गया जिन हांथो में किताबे होनी चाहिए उन हांथो से पिता को अग्नि देना पड़ा मामा जी के बहनो का सिंदूर उजड़ गया शिवराज मामा को मुआवजा घटनास्थल में मृतक व्यक्तियों को कम से कम *एक करोड़* की मुआवजा राशि मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए एवं मुख्य अंग की विकलांगता पर कम से कम *पचास लाख* तथा घायल लोगों को कम से कम *दस लाख* मुआवजा की राशि तुरंत उपलब्ध करायी जाए एवं इस घटना में दोषी कार्यक्रम के आयोजको के ऊपर एफ आई आर दर्ज करायी जाए क्योंकि सरकार के नुमाइंदे जो सपना दिखाकर हमारे किसान मजदूर भाइयों उनके घर से पैसा देने एवं सरकारी योजनाओं के लाभ...

चुनाव की पगचाप के साथ जुमलों की बरसात शुरू - अनिल शर्मा

  🔴 जैसे जैसे विधानसभा चुनावों की तारीख करीब आ रही है, हुक्मरानो में घबराहट बढ़ती जा आरही है। एक के बाद एक जुमला, ढपोरशंखी वादा गुंजाया जा रहा है। घटते जनाधार और वोटों के भाटे की आशंका में राहतों के आभासीय ज्वार पैदा किये जा रहे हैं। इन दिनों शिवराज सिंह और उनकी सरकार का सबसे ज्यादा जोर रोजगार देने के लोकलुभावन एलानो पर है।   🔴 अभी हाल में मुख्यमंत्री ने एक लाख भर्ती करने की घोषणा की है। बिना यह बताये कि इसी तरह के पिछले एलानो का क्या हश्र हुआ, बिना यह सूचित किये कि कितनी भर्ती के लिए कितनी परीक्षाएं, कितनी बार हुयी और कितने महीनो कितनी वर्षों से देश प्रदेश में उनके नतीजों का इन्तजार कितने लाख लोग कर रहे हैं।  जैसे :  🔺 2013 के विधान सभा चुनावों के पहले 24554 पदों के लिए भर्ती निकली थीं ।  🔺 2018 के विधान सभा चुनावों से पहले 39811 पदों पर वैकेंसी निकली और  🔺 अब अभी तक 33990 पदों के लिए वैकेंसी की घोषणा हो चुकी है।  🔺 पिछले दस साल से मध्यप्रदेश कर्मचारी शिक्षा चयन मंडल पर नजर डालें तो 1.70 लाख पदों के लिए 77 परीक्षायें हुई हैं। इनमें भी 3...

सिंगरौली की इन्हीं गुफाओं में रावण ने मंदोदरी के साथ रचाया था गंधर्व विवाह

  Ravan Mandodari Marriage: सिंगरौली में रावण ने मंदोदरी के साथ गंधर्व विवाह रचाया था। उनका विवहह सिंगरौली के माड़ा गुफा में हुआ था। रामायण काल की थाती संजोए माड़ा की गुफाओं का का जितना बखान किया जाये उतना कम है। मध्य प्रदेश सरकार इन माड़ा गुफाओं की विरासत को बचाये रखने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।आने वाले समय में माड़ा को पूर्ण रूप से विकसित करने की बात सामने आ रही है।इन दिनों बढ़ती सैलानियों की संख्या को देख कर ऐसा लगता है की यह गुफा विश्वपटल पर पर्यटकों को आकर्षित करने में सफल होगी। आज हम इस पोस्ट में ना केवल रावण और मंदोदरी के गंधर्व विवाह (Ravan Mandodari Marriage) की जानकारी देंगे बल्कि माड़ा गुफा के एटिहासिक महत्व को विस्तार से बताएंगे। आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक तथ्य जानने और समझने को मिलेगा।  सिंगरौली सोनभद्र और सीमावर्ती राज्यों की एरिया धार्मिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक दोनों दृष्टि से काफी समृद्ध है। इसको देखते हुए अनपरा से महज चालीस से पचास किमी की दूरी पर रामायण काल के जीवंतता की जीती-जागती प्रमाण माड़ा की गुफाओं को केंद्र बनाकर सोनभद...

आगामी विधान सभा चुनाव कोतमा में मनोज और सुनील के बीच हो सकता है मुकावला

विधानसभा निर्वाचन से पहले दिखने लगा जनता का मूड- चैतन्य मिश्रा     अनूपपुर ।कोतमा मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन २०२३ को कुछ ही महीने शेष हैं।चुनावी वर्ष में शक्ति प्रदर्शन करने वाले वर्तमान विधायकों और पूर्व प्रत्याशियों के लिए इस बार कांग्रेस और भाजपा से टिकट पाना आसान नहीं होगा। इस बार चुनाव में कई नेता और समाजसेवी कूदने के लिए तैयारी में हैं। इन नेताओं ने पार्टी हाईकमान में अपनी सिफारिशें भी शुरू कर दी हैं। साथ ही अपने स्तर पर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है।२०२३ विधानसभा चुनाव में जीतने लायक प्रत्याशियों की तलाश भाजपा, कांग्रेस ,आप,भगवा सहित अन्य दलों के लोग अलग - अलग सर्वेक्षणों से कर रहे हैं।चुनाव के लिये कुछ चेहरे ऐसे हैं जो जमीनी स्वीकार्यता ना होने के बावजूद धन बल , बाहु बल के बूते टिकट खरीद लेने का दम भर रहे हैं। इसकी संभावना बहुत है कि करोड़ - दो करोड़ देकर कोई बंदा टिकट जुगाड़ लाए। लेकिन वो जीतेगा ?, पिछले तीन चुनावों में यहाँ की जनता ने कर के दिखला दिया है। श्रमिक नेता नाथू लाल पाण्डेय, तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष और व्यवसायी नागेन्द्र नाथ सिंह और बुढार के कोयला ट...

कोरजा माइंस हसदेव_एरिया के ठेका कामगारों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर कहा राजपत्र लागू करो

  कोरजा माइंस हसदेव_एरिया के ठेका कामगारों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर कहा राजपत्र लागू करो अनुपपुर।। अनुपपुर जिला अंतर्गत SECL की हसदेव क्षेत्र में कोरजा खदान में अंडर ग्राउंड कार्य करने वाले ठेका कामगारों ने हड़ताल पर ताल ठोक दिया है हसदेव क्षेत्र एक बार फिर ख़बरों में है।  9फरवरी को ठेका कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं। राजपत्र में के नियमनुसार वेतन नहीं दिए जाने को लेकर कर्मचारी भड़के हुए हैं। उनका कहना है कि नियम होने के बाद भी उन्हें उन्हे किसी भी तरह से कोई भी अधिकार और सुविधा साथ ही हाई पावर कमेटी का पैसा प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं दूसरी तरफ हड़ताल के बाद अभी तक कंपनी प्रबंधन की तरफ से पक्ष नहीं रखा गया है।  मिल रही खबर के अनुसार कंपनी खदान के अंदर काम करने वाले मजदूरों ने काम बंद कर दिया है इस बंद में ड्राइवर यूनियन सहित अन्य ठेका कर्मचारी के संगठन भी सम्मिलित हैं। काम भी बंद कर दिया। बाहर ही मजदूर प्रदर्शन कर रहे हैं।  ठेका कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी में कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं लेकिन हमारी आवाज पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है,...

राम मंदिर का दिखने लगा दिव्य रूप,ताजा तस्वीरों में देखें राम मंदिर का निर्माण

  राम मंदिर का दिखने लगा दिव्य रूप,ताजा तस्वीरों में देखें राम मंदिर का निर्माण अयोध्या।राम नगरी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है।आज शुक्रवार श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें शेयर की है।तस्वीरों के मुताबिक राम मंदिर अब दिव्य स्वरूप में नजर आने लगा है।मंदिर को आकार देने के लिए स्तंभों को लगाया जा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इन स्तंभों को आपस में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। स्तंभ लगने के बाद मंदिर का आकार स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि इसके बाद एक-एक पत्थरों को जोड़कर हाथ बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।मंदिर निर्माण के साथ परकोटे का भी निर्माण शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक साल के आखिरी महीने दिसंबर तक भगवान राम का गर्भ गृह बन कर तैयार हो जाएगा।जनवरी 2024 मकर संक्रांति के बाद भक्तों के लिए गर्भगृह को खोल दिया जाएगा।मंदिर के दूसरे तल पर निर्माण कार्य जारी रहेगा। यहां पर राम दरबार के अलावा माता अन्नपूर्णा, भगवान शंकर, बजरंगबली समेत कई...

ठेका श्रमिको के कानून को लागू करने की मांग को लेकर आरसीडब्लूएफ ने किया धरना व चक्काजाम आंदोलन प्रारंभ

  ठेका श्रमिको के कानून को लागू करने की मांग को लेकर आरसीडब्लूएफ ने किया धरना व चक्काजाम आंदोलन प्रारंभ चिरमिरी । आरसीडब्ल्यूएफ यूनियन द्वारा भारत सरकार के राजपत्र को लागू करने और विधि के प्रावधान के अनुसार एसईसीएल में पूर्व नियोजित ठेका कर्मचारियों, जो कि चिरिमिरी के स्थानीय लोग हैं को काम पर लेने हेतु चक्काजाम सह धरनाप्रदर्शन आंदोलन प्रारंभ कर दिया गया है ।      ज्ञात हो कि राष्ट्रीय कोलियरी वर्कर्स फेडरेशन (आरसीडब्ल्यूएफ) द्वारा कोयला खदानों में ओवरबर्डन एवं क्रशर सेक्शन के कार्य जो की स्थाई प्रवृति के कार्य है ।चिरिमिरी ओसीएम में नवीन ठेका कंपनी एसपीएनटी द्वारा पूर्व नियोजित ठेका कर्मियों को नौकरी में अभिमान देने हेतु केंद्र सरकार द्वारा पारित राजपत्र जो कानून है के शर्तों को लागू नही किया जा रहा है । जबकि कानून के पालन करने हेतु यूनियन द्वारा बार-बार नोटिस और ज्ञापन प्रथम नियोक्ता एसईसीएल और ठेकेदार को दिया गया । एसईसीएल एवं ठेकेदारों द्वारा नियम विपरीत पुराने ठेका कर्मियों को नौकरी में नहीं लिया जा रहा है, जबकि यही ठेका कर्मी कोविड काल के खतरनाक समय में अपनी औ...

घूंघट की आड़ में हो गया खेल,बहू का घूंघट उठाते ही पैरों तले खिसकी जमीन, दूल्हे ने कहा- कर लूंगा आत्महत्या

  घूंघट की आड़ में हो गया खेल,बहू का घूंघट उठाते ही पैरों तले खिसकी जमीन, दूल्हे ने कहा- कर लूंगा आत्महत्या  संभल।उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई एक शादी में धोखाधड़ी का अनोखा मामला प्रकाश में आया है।आरोप है कि लड़की परिजनों ने अपनी छोटी बेटी की जगह बड़ी बेटी की शादी कर दी।ससुराल में मुंह दिखाई की रस्म के दौरान दुल्हन का घूंघट उठाया गया तो लड़के के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।गुस्साए परिजनों ने दुल्हन को फौरन वापस मायके भेज दिया।अब दूल्हा न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की धमकी दी है। मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के कटौली गांव का है।यहां रहने वाले डालचंद की कैलादेवी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की से 26 जनवरी को शादी हुई थी।रीति रिवाज के चलते दुल्हन का सिर घूंघट से ढंका हुआ था।पारंपरिक रस्मो-रिवाज के साथ दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए और सात जन्मों तक साथ रहने की कस्में खाईं। इसके बाद दुल्हन की विदाई करवा कर दूल्हा अपने गांव कटौली ले आया।शादी वाले घर में नई बहू के आने के बाद मुंह दिखाई की रस्म शुरू हुई।दूल्हे पक्ष की महिलाओं ने इस ...

विकास यात्रा को लेकर नगर पालिका पसान कार्यालय में हुआ विचार मंथन

  विकास यात्रा को लेकर नगर पालिका पसान कार्यालय में हुआ विचार मंथन तैयारियों को लेकर एसडीएम एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने बनाई रणनीति  अनूपपुर ।मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की जा रही विकास यात्रा को लेकर 4 फरवरी 2023 को नगर पालिका परिषद पसान कार्यालय में अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी, नायब तहसीलदार भागीरथी लहरे ,तहसीलदार भावना डेहरिया नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशांक आर्मो, उपाध्यक्ष अजय यादव अंतोदय समिति के अध्यक्ष अजय द्विवेदी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह भाजपा मंडल महामंत्री धीरेंद्र सिंह मिंटू, रोशन प्रजापति पार्षद विकास जायसवाल ,शकुन पनिका, दीपक यादव, चैनू, भाजपा नेता लाल बहादुर जायसवाल, मनोज सिंह , रूपेश सिंह ,अजय यादव ,पत्रकार सुरेश शर्मा संतोष चौरसिया ,दिवाकर विश्वकर्मा ,हिमांशु पासी तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे बैठक को संबोधित करते हुए अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी ने कहा कि शासन की तरफ से विकास यात्रा को लेकर तैयारी की गई है विकास यात्रा 8 फरवरी 2023 को नगर पालिका पसान क्षेत्र में पहुंच...

Anuppur कोतवाली टीम के द्वारा आरोपी के कब्जे से पांच दुपहिया वाहन कीमत 2,50,000/- रुपए किया गया जप्त

अनूपपुर पुलिस की बड़ी सफलता दुपहिया वाहन चोरी केअंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश Anuppur कोतवाली टीम के द्वारा आरोपी के कब्जे से पांच दुपहिया वाहन कीमत 2,50,000/- रुपए किया गया जप्त Anuppur चोरी की बढ़ती घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेंद्र सिंह पवार के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को संपत्ति संबंधी अपराधियों चोरी के पूर्व अपराधियों जेल से रिहा होने वाले अपराधियों की नियमित चेकिंग करने हेतु निर्देशित जारी किए गए थे। इसी अनुक्रम में थाना प्रभारी कोतवाली अनुपपुर को मुखबिर से वाहन चोरी के एक संदेही के बारे में सूचना प्राप्त हुई। संदेह के आधार पर थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा पूछताछ की गई तो पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि विगत माह सितंबर से जनवरी के मध्य थाना कोतवाली से चोरी हुए पांच दुपहिया वाहन आरो...