27 फरवरी को निकली महारैली, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवम मध्यान भोजन कर्मी ने शौपा अनुपपुर SDM को ज्ञापन
27 फरवरी को निकली महारैली, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवम मध्यान भोजन कर्मी ने शौपा अनुपपुर SDM को ज्ञापन आंगनबाड़ी कर्मियों का प्रदेश व्यापी भूख हड़ताल एवम एक दिवसीय केंद्र बंद हड़ताल मानदेय से अनुचित ढंग से काटी गई राशि का एरियर सहित वापस किए जाने, सेवा निवृत्ति पर घोषित एक मुश्त राशि का घोषित दिनांक से लागू करने, महंगाई के अनुरूप मानदेय में वृद्धि करने सहित मांगो का निराकरण हेतु 26 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया अनूपपुर इंदिरा चौराहे के पास हास्पिटल के सामने दिनांक 26 फरवरी से 27 फरवरी 2023 तक भूख हड़ताल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता युनियन सीटू आह्वान पर ताला बन्द हड़ताल सफल रही सीटू से सम्बंधित सभी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने हड़ताल में हिस्सैदारी की और वर्तमान प्रदेश एवं कैन्द्र की बीजेपी सरकारों की कड़ी आलोचना की क्योंकि इन दौनों सरकारों ने 2018 में खूब पोपो गण्डा किया था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को 1500/- तथा सहायिकाओं को 750/- की बढोत्तरी मानदेय में की परन्तु पिछले एक साल से भी ज्यादा हो गये हैं इन्हें बढी हुई राशि का भुगतान शिवराज सरकार ने आज तक नहीं...