Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

जिले के वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी ने पत्रकारिता को दिया विराम

  कोतमा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्तता बना बड़ा कारण -- क्षेत्र में संपर्क महा अभियान में लाएगें तेजी अनूपपुर / जिले के भाजपा नेता एवं वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी ने कोतमा विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु पत्रकारिता को विराम देने की घोषणा की है। पिछले 14 वर्षों से  जिले के कोतमा विधानसभा में चुनाव की तैयारी कर रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने मिशन 2023 की तैयारियों को धार देने के लिये पत्रकारिता को विराम देने की घोषणा करते हुए कहा है कि अब वे कोतमा में सघन जन संपर्क अभियान को पूरा समय देंगे।       उल्लेखनीय है कि अनूपपुर जिले से प्रथम प्रकाशित दैनिक कीर्तिक्रांति समाचार पत्र के संपादक मनोज कुमार द्विवेदी की सक्रियता चुनावी राजनीति को लेकर विगत एक दशक से बनी हुई है। पिछले 17 वर्षों से श्री द्विवेदी दैनिक समाचार पत्र कीर्तिक्रांति ,अनूपपुर के संपादक एवं  मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के विभिन्न दायित्वों में होने के बावजूद कोतमा विधानसभा में न...

इस वित्त वर्ष में भारत का कोयला उत्पादन 900 मिलियन टन तक पहुंच जाएगा: रिपोर्ट

  भारत की कोयले की आवश्यकता 2030 तक 1.5 बिलियन टन तक पहुंचने की संभावना है। नई दिल्ली: भारत का कोयला उत्पादन इस वित्त वर्ष में 900 मिलियन टन (MT) को छू जाएगा, CareEdge Ratings ने एक रिपोर्ट में कहा है। इसने कहा कि भारत की कोयले की आवश्यकता 2030 तक 1.5 बिलियन टन तक पहुंचने की संभावना है और इसे पूरा करने के लिए देश को अपना उत्पादन बढ़ाना चाहिए। “केयरएज रिसर्च को उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक कोयले का उत्पादन 850-900 मीट्रिक टन तक पहुंच जाएगा, जिसमें मध्यम अवधि में और अधिक संभावनाएं हैं। केयरएज एडवाइजरी एंड रिसर्च की निदेशक तन्वी शाह ने कहा, वित्त वर्ष 25 तक 1.3 अरब टन और वित्त वर्ष 30 तक 1.5 अरब टन उत्पादन करने के कोयला मंत्रालय के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उत्पादन में सीआईएल की अपेक्षित रैंप-अप द्वारा संचालित होने की संभावना है। “सरकार द्वारा नीलाम की गई निजी और वाणिज्यिक कोयला खदानों के धीरे-धीरे चालू होने से उत्पादन को और समर्थन मिलेगा। देश की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कोयला आधारित बिजली संयंत्रों की मांग अधिक रहने के कारण बिजली क्षेत्र में प्रेषण में...

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षक नरेन्द्र पटेल को मिलेगा शिक्षाविद गीजुभाई सम्मान

  अनूपपुर। शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा संचालित अभियान मेरा विद्यालय मेरी पहचान अंतर्गत विद्यालय को आनंद घर बनाए जाने के परिणाम स्वरुप भोपाल स्थित मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसरोवर हाल में दिनांक 20 दिसंबर 2022 को विधानसभा अध्यक्ष माननीय गिरीश गौतम जी के द्वारा नरेन्द्र प्रसाद पटेल शिक्षक शासकीय हाई स्कूल दुलहरा के द्वारा विद्यालय को आनंद घर बनाए जाने के परिणाम स्वरूप शिक्षाविद गीजुभाई सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह में सम्मान-पत्र,श्रीफल एवं मेडल प्रदान किया जाएगा। स्मरणीय है शिक्षक नरेन्द्र पटेल को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के परिणाम स्वरूप मार्च 2007 में राज्य स्तरीय आचार्य सम्मान एवं शिक्षक दिवस 5 सितंबर, 2010 को महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं। साथ ही 5 सितंबर, 2011 को राजधानी भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा भी ये सम्मानित हो चुके हैं। वर्तमान में ये हिंदी विषय के जिला स्रोत शिक्षक के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ छात्रवृत्ति के जिला नो...

नवगठित नगरपरिषद में पानी के लिए मचा हाहाकार, महिला पार्षद सायकिल ढो रही है पानी

  अनूपपुर/बरगंवा अनूपपुर जिले में विकास की नई नई गाथाएं लिखी जा रही हैं ठंड के मौसम में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है महिलायें, बच्चे व पुरुष कई किलोमीटर से पानी लाने को मजबूर हैं जिम्मेदार मौन है और लग रहा है कि कुम्भकर्णी निद्रा में है के नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 1 के रहवासी आज भी अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है आलम यह है कि वार्ड क्रमांक 1 की महिला पार्षद हरछठया बैगा खुद ही पानी भरने को मजबूर है महिला पार्षद खुद ही दूरदराज से साइकिल पर पानी ढोकर लाने के लिए मजबूर हैं पार्षद की कोई नही सुन रहा है तो आम आदमी की कौन सुनेगा। पूर्व में पंचायत द्वारा पानी को लेकर बोर एवं नल जल योजना द्वारा जलापूर्ति की व्यवस्था की गई थी लेकिन वह अब नगर परिषद के ढुलमुल रवैए की वजह से नाकाफी साबित हो रही है आदिवासी बाहुल्य इस वार्ड में क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा अपने दौरे में क्षेत्र के विकास के लिए किए गए बड़े-बड़े वायदे भी अब ढाक के तीन पात साबित हो रहे हैं वही मुख्य नगर परिषद अधिकारी पिछले 5 महीने से क्षेत्रवासियों को विकास की अलग ही परिभाषा समझाने का प्...

21 दिसंबर से शुरू होगा आमा डांड ओसिएम -कमलेश पुरी किसान प्रबंधन और प्रशासन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता संपन्न प्रबंधन के आश्वासन के बाद माने किसान

  संयुक्त यूनियन का चक्का जाम कार्यक्रम भी स्थगित आप एक कदम चलो हम दस कदम चलेंगे महाप्रबंधक Anuppur  जमुना कोतमा एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र की लाइफलाइन कही जाने वाली आमा डाड खुली खदान परियोजना पिछले 5 माह से प्रभावित किसानों के विरोध की वजह से बंद पड़ा था जिससे क्षेत्र का भविष्य खतरे में दिख रहा था जिसको देखते हुए संयुक्त श्रम संघ ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि 26 दिसंबर तक अगर आमाडाड ओसीएम खदान चालू नहीं किया जाता है तो हम सभी श्रम संघ के लोग भद्रा nh-43 में बदरा मे चक्का जाम आंदोलन करेंगे जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने आज दिनांक 16 दिसंबर 2022 को त्रिपक्षीय वार्ता बुलाई गई जिसमें प्रबंधन स्थानीय प्रतिनिधि प्रशासन और किसान मौजूद रहे और यह बैठक जमुना कॉलरी के बंकिम बिहार में संपन्न हुई जिसमें बिलासपुर से आए अधिकारी ने भी अपनी बात रखी इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे कमलेश पूरी एसडीएम अनूपपुर यूनियन प्रतिनिधि जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक हरजीत सिंह मदान और किसानों ने रोजगार पुनर्वास भूमि अधिग्रहण संबंधित अपनी अपनी बातें रखी और सभी की बातों को सुनने के बाद क...

शादी पर क्यों बनाते हैं तिमले के पत्तो के पत्तल व पूड़े: डॉ सोनी

  देवाल: उत्तराखंड के दूरस्थ गांव में आज भी गांव के लोग अपने पूर्वजों की शादी ब्याह की रीति रिवाजों व परम्पराओं को निभा रहे हैं जनपद चमोली के सीमांत ब्लाक देवाल के पूर्णा गांव में कांति देवी व जयबीर राम बधाणी के सुपूत कृष्णा के विवाह पर तिमला के पत्तो से पत्तलों व पूड़े को बनाये गए जिसे शुभ माना जाता हैं इन्ही पत्तलों पर पूड़ी, पकोड़ी, अरसा, हरी सब्जी व दही की ठेकी को शादी पर दुल्हन के यहां देना सगुन माना जाता हैं।       पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते है तिमले के पत्तो से पत्तल व पूड़े उस समय इस लिए बनाए करते थे लोगों में गरीबी थी संसाधन नही हुआ करते थे बारातियों को इतने थाली, गिलास लाना मुश्किल था इसलिए बारात से पहले मंगल स्नान के दिन गांव के सभी बुजुर्ग तिमले के पत्तों के पत्तल व पूड़े बनाते थे ताकि मेहमानों को खाने व पानी पीने में इनका प्रयोग किया जा सके और बारातियों को कोई दिक्कत ना हो। यही नही दूल्हा पक्ष पूड़े, हरी सब्जी व दही की ठेकी को सगुन के तौर पर दुल्हन के यहां भी ले जाते थे ताकि बरातियों को वहां भी कोई परेशानी ना हो आज यही गांव की रीति...

फिल्म पठान को लेकर आगरा में उग्र प्रदर्शन,हिंदू महासभा ने शाहरुख़-दीपिका का फूंका पुतला

  आगरा।शाहरुख खान की फिल्म पठान का विरोध इन दिनों पूरे देश में तेजी से हो रहा है।इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के ताजनगरी आगरा में फिल्म पठान को लेकर उग्र विरोध शुरू हो गया है।शुक्रवार को न्यू आगरा थाना क्षेत्र के श्री टॉकीज के सामने हिंदू महासभा ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का पुतला फूंकने की कोशिश की।पुलिस ने आग बुझाकर पुतले को अपने कब्जे में ले लिया।काफी देर तक फिल्म के विरोध में नारेबाजी करते हुए हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।हिंदू महासभा ने ऐलान किया है कि फिल्म में हिंदू धर्म का अपमान हुआ है।आगरा में फिल्म लगने नहीं देंगे। हिंदू महासभा का कहना है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा बिकनी को पहना गया है,वह सरासर सनातन धर्म का अपमान है।हिन्दू महासभा ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी सिनेमाघर मालिक अगर फिल्म पठान की स्क्रीनिंग करता है तो नुकसान के लिए वह खुद जिम्मेदार होगा।सनातन धर्म का अपमान अब नहीं सहेगा हिंदुस्तान। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई शहरों में फिल्म पठान को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।रामनगरी अयोध्या से लेकर आध्यात्मिक नगरी काशी तक फि...

जिस पत्नी की हत्या के लिए दोस्त संग काटी जेल, 7 साल बाद खोज निकाला जिंदा, पुलिस पर खड़े हुए सवाल

  मथुरा. धर्म नगरी मथुरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिस पत्नी की हत्या के मामले में पति और उसका दोस्त 18 महीने जेल में रहा वह जिंदा निकली. जेल से बाहर निकलने के बाद पति और उसके दोस्त ने महिला को राजस्थान के दौसा जिले से खोज निकाला. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. महिला के जिंदा मिलने के बाद अब पुलिस की विवेचना पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही उन मां बाप पर भी सवाल खड़े हो रहे हे जिन्होंने अपनी ही बेटी की जगह दूसरे की बेटी की पहचान कर ली. एक सवाल यह भी खड़ा हो गया है कि वह लाश किसकी थी जिसकी पहचान आरती के रूप में हुई थी. पूरा मामला 2015 का है. मूल रूप से उरई जालौन के रहने वाले सूरज प्रसाद गुप्ता अपनी पत्नी, बेटी आरती और बेटे के साथ वृंदावन आकर रहने लगे. आरती की मानसिक स्थिति ठीक न होने पर उसके माता-पिता इलाज के लिए बालाजी ले गए, जहां उसकी मुलाकात सोनू से हुई. सोनू और आरती की आंखें चार हुई और मोहबब्त परवान चढ़ने पर आरती घर से निकल गई. आरती ने बालाजी के रहने वाले सोनू से बांदीकुई कोर्ट में शादी कर ली. शादी के 3 दिन बाद आरती ने सोनू के सामने ऐ...

जांच करने गए पुलिस कर दी पिटाई, मामला दर्ज चारों आरोपी फरार थाना भालूमाड़ा ANUPPUR

 जांच करने गए पुलिस कर दी पिटाई, मामला दर्ज चारों आरोपी फरार अनूपपुर/भालूमाड़ा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी थाना भालूमाडा में जबसे नवागत थाना प्रभारी अजय पवार ने अपना पदभार ग्रहण किया है तब से अपराध और अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि उन्होंने सारे अपराधों पर अंकुश लगाने का भरसक प्रयास किया है और वह बहुत हद तक सफल भी हैं लेकिन कुछ न कुछ घटनाएं घटित हो रही हैं जिसे इत्तेफाक कहें या कुछ और वह समझ से परे है ऐसा ही एक घटना सामने आया है जिसमें भालूमाडा के पुलिस राम हर्ष पटेल एक मामले की जांच करने के लिए दार सागर गए हुए थे तभी वहां पर 4 लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं कुछ लोगों ने इस घटना को अपने अपने तरीके से कोई रेत माफिया कोई कुछ कहते हुए भालूमाडॉ पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए लेकिन किसी ने सच्चाई को जानने का प्रयास नहीं किया या यूं कहें कि कुछ लोग जानबूझकर भालूमाडा पुलिस को बदनाम करने की ठान चुके हैं जो कतई उचित नहीं है।   जानकारी के अनुसार राम हर्ष पटेल एएसआई थाना भालूमाडा एक मामले की जांच करने के लिए दार सागर बगडुमरा गए हुए थे जिसमें की पीड़ित को एक्सरे कराने के लिए...

बढ़ते अपराधों में फूटा गुस्सा युवा कांग्रेस ने थाना घेराव, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

 अनूपपुर/भालूमाड़ा युवा कांग्रेस ज़िला अनूपपुर के महासचिव मानवेन्द्र मिश्रा के अगुवाई में व जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान की विशेष उपस्थिति में युवा कांग्रेस पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं द्वारा दिनांक 15 दिसंबर 2022 को पुलिस थाना भालूमाड़ा का घेराव कर भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा गया। प्राप्त जानकारी अनुसार युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी भालूमाड़ा मजदूर चौक में एकत्रित हुए और युवा कांग्रेस महासचिव मानवेन्द्र मिश्रा की अगुवाई में तथा जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, ज़िला महासचिव जनपद अध्यक्ष जैतहरी राजीव सिंह के विशेष उपस्थिति में पैदल मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन के विरोध में नारा लगाते हुए भालूमाड़ा थाना पहुंचे और थाने के सामने बढ़ते अपराधों के विरोध में जमकर नारेबाजी की तत्पश्चात थाना प्रभारी के नाम का एक ज्ञापन थाना प्रभारी भालूमाड़ा अजय पवार को सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि भालूमाड़ा थाना क्षेत्रान्तर्गत चोरी, जुआ, अवैध उत्खनन, बलात्कार, हत्या, छूरेबाजी जैसे अपराधों में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है, अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहें हैं लोगों में पुलिस के ...

राष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप हेतु दिनेश चंदेल का हुआ रैफरी मे चयन लोगों ने दी बधाई

         अनूपपुर ।राष्ट्रीय यूथ वालीबाल चैंपियनशिप पन्ना मध्य प्रदेश के लिए स्टेट रेफरी दिनेश कुमार सिंह चंदेल विकासखंड समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग  जैतहरी जिला अनूपपुर का चयन एवं पदस्थापना                            25 वी राष्ट्रीय यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप  जिला पन्ना मध्य प्रदेश में आयोजित दिनांक 16 दिसंबर 2022 से 22 दिसंबर 2022 तक यह प्रतियोगिता चलेगी इस प्रतियोगिता में स्टेट रेफरी एवं जिला वालीबाल संघ के सह सचिव एवं विकासखंड समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग जैतहरी जिला अनूपपुर का चयन किया गया है मध्य प्रदेश   वालीबाल संघ के अध्यक्ष  रूद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक एवं मध्य प्रदेश एमेच्योर वालीबाल  के प्रदेश सचिव  हरि सिंह चौहान निर्णायक कमेटी के मध्य प्रदेश के चेयरमैन  पी.एन ठाकुर एवं मध्य प्रदेश बालीबाल वाल चयन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष  प्रणव मजूमदार एवं जोनल सचिव शहडोल राष्ट्रीय रेफरी  संतोष सिंह उमरिया कोषाध्यक्ष  मृदुलेश दुबे...

खरीदी केंद्रों में अव्यवस्थाओं का आलम: धान को बारिश से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं, मौसम बदलने से किसान चिंतित

    अनूपपुर। अनूपपुर जिले में 28 नवंबर से 15 जनवरी तक पंजीकृत किसान अपना धान बेच सकते हैं। जिले में कुल 34 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। जिले में 17 स्व सहायता समूह और 17 सोसाइटी धान खरीद रही हैं। जिले के स्वामी विवेकानंद स्मार्ट सिटी पटनाकला खरीदी केंद्र लगभग 9 हजार क्विंटल धान खरीदा जा चुका है। लेकिन अचानक मौसम के करवट बदलने के साथ अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है। धान खरीदी केंद्रों में खुले में धान रखा गया है। धान को बारिश से बचाने के लिए किसी भी प्रकार का प्रबंध नहीं किया गया है। ऐसे में अगर बारिश हुई तो किसानों की धान खराब हो जाएगी।  आसमान के नीचे खरीदी केंद्रों में धान पड़ा हुआ है। बारिश होने पर धान भीग सकता हैं। जिले में पंजीकृत 17138 किसानों में अब तक 1275 किसानों ने धान बेचा है। अब तक 6 लाख 59 हजार 71 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। वहीं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दमेहडी में खरीदी अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। वहीं स्व सहायता समूह द्वारा संचालित पयारी में मात्र दो ही किसानों ने धान बेचा है। यह भी जानकारी सामने आ रही कि धान रखने के लिए जगह भी पर्याप्त नहीं है...

कोयला खदान चालू कराने हेतु पांचो श्रम संगठन 26 दिसंबर को करेंगे चक्का जाम जिला प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

  अनुपपुर jamuna kotma area  पिछले 12 अगस्त 2022 से एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की आमाडांड खुली खदान परियोजना का उत्पादन कार्य पूरी तरह से इसलिए बंद पड़ा है कि वहां पर नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर कुछ पात्र तो कुछ अपात्र लोगों के द्वारा विवाद की स्थिति निर्मित की जा रही है जिसके कारण से उत्पादन कार्य बंद पड़ा हुआ है इस बात की जानकारी जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी है और एसईसीएल प्रबंधन जिला प्रशासन से खदान चालू कराने हेतु सहयोग की अपेक्षा लगातार कर रहा  है तो वहीं कुंभकर्णी निद्रा में सोए हुए जिला प्रशासन को जगाने के लिए 26 दिसंबर 2022 को नेशनल हाईवे 43 बदरा में पांचो पांडव यानी जमुना कोतमा क्षेत्र के पांचों श्रम संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर खदान चालू करने हेतु अपनी आवाज बुलंद करेंगे। अनूपपुर। जिले की एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की खुली खदान परियोजना आमाडांड के कोयला उत्पादन का कार्य पिछले 5 माह से इस कारण से बंद है कि वहां पर कुछ पात्र तो कुछ अपात्र व्यक्तियों के द्वारा नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रकट किया ज...

खिलाड़ियों की मेहनत एक दिन रंग लाएगी और अनूपपुर जिले का नाम खेल में भी रोशन होगा - अभिषेक राजान

  अनूपपुर ।मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक रवि कुमार गुप्ता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक टीटी नगर स्टेडियम भोपाल एवं संयुक्त संचालक डॉक्टर विनोद प्रधान संयुक्त संचालक बालू यादव के दिशा निर्देश मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक राजन जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 7 दिसम्बर 2022 को उत्कृष्ट खेल मैदान अनूपपुर में फुटबॉल एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिता एवं कबड्डी वालीवाल खो खो कुश्ती खेल प्रतियोगिता जिला खेल परिसर माइकल क्लब में संपन्न हुई इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक राजन जी रहे हैं एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता चैतन्य मिश्रा जिला एम्च्चोर वालीबॉल संघ के अध्यक्ष रहे हैं मुख्य अतिथि महोदय राजन ने कहा की हमारे अनूपपुर जिले की यह खेल प्रतिभाएं मुख्यमंत्री कप के माध्यम से जिला से संभाग संभाग से राज्य मैं अपना परचम लहराएंगे एवं वहां अच्छा परफॉर्मेंस रहा तो वही हमारे खेल विभाग में कई अकेडमी संचालित हैं वही आपकी भर्ती हो जाएगी और हम अपने को वहां से राष्ट्रीय ...

अमरकण्टक के सिद्ध संत सीताराम बाबा का माई के बगिया वाला आश्रम।

  Anuppur, amarkantak  अमरकण्टक में शतायु सिद्ध संत सीताराम बाबा की ख्याति पूरे नर्मदा क्षेत्र में है। मैं उनके चक्र तीर्थ वाले आश्रम के आँखों देखे विवरण के साथ एक लेख पूर्व में पोस्ट कर चुका हूँ।  बाबा का मूल मंत्र सीताराम ही है। वे ही आपके इष्ट हैं। हनुमान जी सिद्ध हैं और माँ नर्मदा हृदय में वास करती हैं।  आडंबरों से दूर अपने तप और साधना पर अधिक केंद्रित हैं। अधिक आनजान आपकी साधना में विघ्न का कारण बनता है इसीलिए कभी चक्रतीर्थ अमरकण्टक के अतिरिक्त माई की बगिया में भी आपनी कुटिया बनायी।  हम लोग भी अभी नवम्बर २०२२ में दूसरी बार कार परिक्रमा पर निकले तो सीताराम बाबा के दर्शन की फिर उत्सुकता हुई। चक्रतीर्थ पर गए। शाम के चार से पाँच का समय था। अपने वस्त्र ऊपर कर नदी पार करके आश्रम की तरफ़ बढ़ने का प्रयास कर रहे थे तभी किसी सेवक ने आवाज़ लगायी - अब नहीं। समय समाप्त। बाबा भी नहीं हैं। अब आदेश नहीं है। हमने बाहर से प्रणाम किए और वापस अमरकण्टक आ गये।  अगले दिन माई की बगिया के लिए प्रयास किए। घने जंगल और जल प्रवाह को पार करते हुए दुर्गा धारा होते हुए लगभग पंद्रह ब...

आम रास्ते में हो रहे अवैध निर्माण की सीएमओ से हुई शिकायत

  अनुपपुर - अनुपपुर नगरपालिका के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 में सार्वजनिक रास्ते में कराए जा रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकने हेतु लिखित शिकायत अनुपपुर नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी से की गई है।      वार्ड के निवासी शिकायतकर्ता सुरेंद्र पांडे,संजीव कुमार पटेल,रागिनी मिश्रा,सुभद्रा सोनी,सरजीत सरकार,राजू द्वारा बताया गया है कि नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 13 उज्ज्वल कॉलोनी में मनोज कुशवाहा के द्वारा लोगो के आवागमन के आम रास्ते में अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे वहा पर निवास करने वाले हम सभी लोगो का निस्तार आवागमन पूरी तरह से बाधित हो रहा है।इसलिए तत्काल ही उक्त अवैध निर्माण कार्य में रोक लगाया जाना आवश्यक है,जिससे भूमि स्वामी को न्याय मिल सके। और रास्ता अतिक्रमण से मुक्त हो सके और अन्य अतिक्रमणकारियों को कठोर संदेश जाए इस तरह के अतिक्रमण करने पर नगर पालिका अनूपपुर प्रशासक के द्वारा कठोर कार्यवाही की जाती है