Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2024

प्रेमी ने दिया धोखा, तो महिला बोली- 'आठ महीने पहले इसी के साथ मिलकर कर चुकी हूं पति की हत्या'

प्रेमी ने दिया धोखा, तो महिला बोली- 'आठ महीने पहले इसी के साथ मिलकर कर चुकी हूं पति की हत्या' छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद पत्नी और उसके प्रेमी ने उसे मार दिया और सामान्य मौत बताकर दफना दिया। आठ महीने के बाद प्रेमी ने महिला को धोखा दिया तो उसने सारा राज खोल दिया। गरियाबंद(Gariaband News)। महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। फिर उसे सामान्य मौत बताकर अंतिम संस्कार करवा दिया। लेकिन प्रेमी ने घटना के आठ महीने बाद महिला को अपनाने से इन्कार कर दिया, जिस पर महिला ने राज खोल दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। लाश को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम किया गया। मामला गरियाबंद के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुजरा गांव का है। जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2024 में गुजरा गांव निवासी पुजारी रोमन सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसकी पत्नी लक्ष्मी ध्रुव ने इसे सामान्य मौत बताकर परिजनों को अंतिम संस्कार की सलाह दी और बिना किसी जां...

कोतमा पुलिस द्वारा को मिली बड़ी सफलता, बड़ी चोरी का किया खुलासा चार लाख से अधिक का माल जप्त ,,,

कोतमा पुलिस द्वारा को मिली बड़ी सफलता, बड़ी चोरी का किया खुलासा चार लाख से अधिक का माल जप्त ,,,    दिनांक 03/03/2024 को फरियादी सुधीर कुमार सक्सेना पिता स्वर्गीय शील बिहारी सक्सेना उम्र 61 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 ज्योति पेट्रोल पंप के पीछे कोतमा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 01/03/2024 को परिवार सहित रीवा शादी में चले जाना दिनांक 02-03/3/2024 की दरमियानी रात्रि को घर का ताला तोड़कर लाखों के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कोतमा में अपराध क्रमांक 107/24 धारा 457 380 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया / लाखों रुपए के सोना चांदी के जेवरात व नगदी चोरी होने से दौरान विवेचना सायबर सेल की मदद से थाना क्षेत्र के सभी संदेहियों एवं सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के चोरी संबंधी आरोपियों से लगातार पूछतांछ की गई ,इसी कड़ी में संदेहियों विधि विरुद्ध बालक तीन नफर निवासी चरचा थाना चरचा जिला कोरिया छत्तीसगढ़ को दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर संदेहियों से बारीकी से पूछतांछ की गई तो मामले की घटना करना ...

बीमारी के उपचार दौरान संजीवनी में युवक की मौत परिजनों के आरोप पर पुलिस ने डॉक्टर टीम से कराया पीएम

बीमारी के उपचार दौरान संजीवनी में युवक की मौत परिजनों के आरोप पर पुलिस ने डॉक्टर टीम से कराया पीएम अनूपपुर/28/सितंबर/शशिधर अग्रवाल/ जिला मुख्यालय अनूपपुर में संचालित संजीवनी अस्पताल में शुक्रवार की देर शाम बीमारी से पीड़ित एक युवक की उपचार दौरान मृत्यु होने पर परिजनों ने डॉक्टर पर गलत उपचार करने के कारण युवक की मौत होने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक के शव को जिला चिकित्सालय में देर रात रखाते हुए शनिवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा की कार्यवाही कर डॉक्टरों की टीम से पी,एम,कराने के साथ जांच प्रारंभ की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जैतहरी थाना अंतर्गत अमगवा गांव निवासी 19 वर्षीय युवक सुमित केवट पिता रामप्रसाद केवट जो 15 दिन पूर्व हैदराबाद अपने साथियों के साथ काम की तलाश में गया रहा जो 26 सितंबर की रात वापस घर आकर रात समय सोया रहा जिसकी 27 सितंबर की सुबह अचानक तबीयत खराब होने पर परिजनों द्वारा जिला मुख्यालय अनूपपुर में संचालित संजीवनी अस्पताल में उपचार कराने हेतु लाकर भर्ती कराया युवक की उपचार दौरान देर शाम मृत...

तीसरी लाइन परियोजना में 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक बंद होगी 14 जोड़ी ट्रेने

तीसरी लाइन परियोजना में 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक बंद होगी 14 जोड़ी ट्रेने बीरसिंहपुर पाली स्टेशन को तीसरी रेल लाइन जोड़ने का होगा कार्य, नर्मदा. अम्बिकापुर-जबलपुर, रीवा-बिलासपुर ट्रेने शामिल अनूपपुर। अनूपपुर से गुजरने वाली 13 जोड़ी ट्रेने 30 सितंबर से 11 अक्टूबर 12 दिनों के लिए परिचालन पूणतः बंद होगा। इसमें नर्मदा एक्सप्रेस, अम्बिकापुर-जबलपुर ट्रेने शामिल हैं। वहीं एक जोड़ी ट्रेन का परिवर्तित मार्ग से चलेगी           दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अधोसंरचना विकास हेतु अनेक परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। बिलासपुर-कटनी रेल लाइन महत्वपूर्ण तथा व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ती है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल परिचालन को और भी सुचारू तथा नई गाडियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनों की समय बद्धता में भी वृद्धि होगी। इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन का ...

अवैध गांजा बिक्री करने वाले 03 आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे

अवैध गांजा बिक्री करने वाले 03 आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे बिजुरी और रामनगर में अवैध बिक्री हेतु ले जा रहे थे अवैध गांजा_ _ग्राम हरद (भालूमाड़ा) तथा ग्राम #चंगेरी (कोतमा) के है तीनों युवक_   अनूपपुर/बिजुरी* थाना अंतर्गत दिनांक 25.09.24 को बिजुरी पुलिस के द्वारा डोंगरियाकला तिराहे मे वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटरसायकल चेकिंग प्वाइंट मे आये जिसमे चालक के द्वारा हेलमेट नही पहना गया था, जिनके द्वारा कहा गया कि हमे बिजुरी जल्दी जाना है हमारा चालान काट दीजिये।आम तौर पर यातायात नियमो का उलंघन करने वाले चालान फाइन भरने मे हुज्जत करते हैं किन्तु दोनो मोटरसायकल चालकों के द्वारा चालान कटवाने का आग्रह किया गया,जिससे उक्त चालकों पर संदेह हुआ।अतः मौके पर मोटरसायकल चालक एवं उसके साथी के पास रखे सामान की तलाशी लेने के उपरांत होण्डा साइन मोटरसायकल मे पीछे बैठे व्यक्ति के पास रखे बैग से एवं हीरो ग्लैमर मोटरसायकल के चालक के पास मिले पिट्ठू बैग मे अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ जिसका कुल वजन 05 किलो 600 ग्राम कीमती करीब 45000 रु. का होना पाया गया जो कि 8/20बी एन डीपीएस एक्ट के तहत अपराध है ।...

बूढीमाई मंदिर पुरानी बस्ती के पुराने मार्ग के निर्माण हेतु नागरिकों ने कलेक्टर से की माग

बूढीमाई मंदिर पुरानी बस्ती के पुराने मार्ग के निर्माण हेतु नागरिकों ने कलेक्टर से की माग अनूपपुर/26 सितंबर/शशिधर अग्रवाल/जिला मुख्यालय अनूपपुर के नगरपालिका परिषद में पुरानीबस्ती में स्थित बूढीमाई मंदिर के समीप कुछ नागरिकों द्वारा पुराने प्रचलित मार्ग जो शासकीय भूमि पर बनाया गया रहा है में अतिक्रमण कर रास्ता बंद कर दिए जाने से नागरिकों को आवागवन की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिस हेतु नागरिकों ने विगत दिनों बड़े पैमाने में बैठक का सर्व सम्मति निर्णय लेते हुये पुराने मार्ग के निर्माण को लेकर अनूपपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर पुराने प्रचलित मार्ग का पुन: निर्माण कराए जाने माग की है इस संबंध में पंडित आनंदराम गौतम ने बताया कि मंदिर के दक्षिण भाग में पुराना मार्ग शासकीय भूमि पर रहा है जिस पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर मार्ग को बंद कर दिया गया है जिससे एक ओर आवागवन मे परेशानी हो रही है इस क्षेत्र से लगे 10 से 15 गांव के ग्रामीण रास्ता बंद होने के कारण आबादी वाले क्षेत्र से तेज गति से आते जाते हैं जिससे कभी भी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है जिसे देखते हुए पुराने मार्ग क...

KOTMA : पुलिस द्वारा चोरी के दो आरोपी मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार

कोतमा पुलिस द्वारा चोरी के दो आरोपी मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार      KOTMA / ANUPPUR : फरियादी फारूक कुरैशी पिता महबूब कुरैशी उम्र 32 साल निवासी इस्लामगंज कोतमा के द्वारा रिपोर्ट किया कि दिनांक 19/ 9 /2024 को इसकी मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक एमपी 65 एम ए 7716 रेलवे स्टेशन कोतमा के सामने रोड के किनारे खड़ी कर रिश्तेदार को ट्रेन में बैठाने चला गया था, वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल पल्सर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 404/23 धारा 303(2) बी एनएस कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना पूर्व के मोटरसाइकिल चोरी के संदेहियों को तलब कर पूछताछ की गई तो संदेही 01.कृष्ण कुमार पिता स्वर्गीय अशोक तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी पसान थाना भालूमाड़ा एवं विष्णु दत्त त्रिपाठी पिता रामदेव त्रिपाठी उम्र 19 वर्ष निवासी छुल्हा निगवानी के द्वारा अपने दोस्त के साथ दिनांक 19/9/24 को रेलवे स्टेशन कोतमा के सामने से उक्त मोटरसाइकिल पल्सर एक अन्य दोस्त के साथ चोरी करना बताएं जिनके पास से मोटरसाइकिल कीमती 75000 जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार क...

घर से स्कूल की बजाय नदी नहाने पहुंच गए दोस्त, एक छात्र की डूबने से मौत

घर से स्कूल की बजाय नदी नहाने पहुंच गए दोस्त, एक छात्र की डूबने से मौत कटनी में छह बच्चे स्कूल से निकलकर कटनी नदी के कटाएघाट पहुंचे। नहाते समय 14 वर्षीय गुरू प्रसाद तिवारी उर्फ हर्षित डूब गया। स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया, और मामले की जांच जारी है। कटनी: घर से स्कूल पढ़ाई करने को निकले शहर के छह बच्चे दोपहर को स्कूल छोड़कर कटनी नदी के कटाएघाट पहुंच गए। सभी नहाने के लिए नदी में उतरे और गहरे पानी में चले जाने से एक छात्र डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। एसडीआरएफ की मदद से बच्चे को खोजा गया और पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची। जहां पर जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बरगवां निवासी गुरू प्रसाद तिवारी उर्फ हर्षित 14 साल माधवनगर के डायमंड स्कूल में कक्षा नवमीं का छात्र था। सुबह वह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। दोपहर को वह अपने स्कूल के ही दोस्त आरिफ पिता मो. इकबाल खान 14 वर्ष बरगवां, मो. हैसलियन पिता मो. सरीफ 1...

KATNI NEWS आकाशी गाज गिरने से पिपरा के 11 लोग मुर्छीत कलेक्टर की सक्रियता और डाक्टरों की जागरूकता से सभी 11 मरिज सुरक्षित

 आकाशी गाज गिरने से पिपरा के 11 लोग मुर्छीत कलेक्टर की सक्रियता और डाक्टरों की जागरूकता से सभी 11 मरिज सुरक्षित विजयराघवगढ़ मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर पीपरा मे आकाशी बीजली गीरी रहवासी बस्ती के करीब गिरने से रहवासी घबरा कर 11 महिला पुरुष मुर्छीत हो गये। जिन्हे ग्रामीणो की मदद से विजयराघवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया। इस बात की सूचना कटनी कलेक्टर दिलिप कुमार को लगी उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारी डा विरोध को उचित इलाज के लिए आदेशित किया। विजयराघवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र बीएमओ डाक्टर विनोद डाक्टर डेनियल डाक्टर पंकज अग्रवाल आदी स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने तुरंत कलेक्टर के आदेश का पालन करने हुए समुचित व्यवस्था व इलाज प्रारंभ किया डाक्टर विनोद ने इस बात की पुष्टि की की सभी सुरक्षित है सभी का इलाज प्रारंभ कर दिया गया है कोई घबराने वाली बात नही है। गाज करीब से गिरने की बजह से लोग घबरा गये झुलसे नही है। सभी सुरक्षित है। जल्द सभी घर जाने योग हो जाएगे।

उमरिया में 11 साल से भूत बना घूम रहा आदिवासी, मांग रहा न्याय

उमरिया में 11 साल से भूत बना घूम रहा आदिवासी, मांग रहा न्याय दरअसल, मामला मानपुर जनपद के ग्राम मुगवानी का है, जहां 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति 11 सालों से खुद को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है। Umaria News : मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से हाल ही में एक जिंदा महिला को कागज में मृत्यु घोषित करने का मामला सामने आया था, जो अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर 70 वर्षीय वृद्ध अपने जिंदा होने का प्रमाण लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। देश भर में ना जाने ऐसे कितने लोग हैं, जिन्हें कागजों में मृत्यु घोषित कर दिया गया है। जिस कारण उन्हें किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। इस तरह की गलतियों का शिकार बने लोग दर-दर भटकने को मजबूर है। वहीं, एक बार फिर इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। मानपुर जनपद का मामला दरअसल, मामला मानपुर जनपद के ग्राम मुगवानी का है, जहां 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति 11 सालों से खुद को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है। इसके बावजूद, उसे जिंदा करने या बनाने वाला कोई नहीं है। आसपास के लोग भ...

विधायक यात्री प्रतीक्षालय की उडी धज्जियाँ, पुलिस मौके पर पहुची KATNI

विधायक यात्री प्रतीक्षालय की उडी धज्जियाँ, पुलिस मौके पर पहुची KATNI : विजयराघवगढ़ कटनी मार्ग सयुंक्त तहसील कार्यालय के सामने एमपी 21 एच 1562 हाईवा वाहन तेज रफ्तार से विजयराघवगढ़ से कटनी मार्ग की ओर अनियंत्रित होकर रोड किनारे बने स्थाई यात्री प्रतीक्षालय की धज्जियाँ उडा दी वही यात्री प्रतीक्षालय समीप एक अज्ञात मोटर साइकिल पर भी जोर दार ठोकर लगी हालांकि दुर्घटना के दौरान जनमाल की हानि नही हुई। बताया जा रहा है की वाहन विजयराघवगढ़ नगर से जब गुजरा तभी उसकी तेज स्पिड छमता देख लोग भैय भित हुए लापरवाह ड्राइवर ने सयुंक्त तहसील कार्यालय के सामने बने विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा यात्री प्रतीक्षालय को पूरी तरह नष्ट कर दिया घटना की जानकारी लगते ही विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रितेश शर्मा मैके पर पहुचे और मामले की जाच की जा रही है। ज्ञात हो की यह घटना उस समय घटित हुई जब कटनी जिले के मुखिया कलेक्टर महोदय जन सुनवाई कर रहे थे घटना स्थल और जन सुनवाई स्थल के बिच लगभग 100 कदम का फासला रहा लोगों का आना जाना अधिक रहा हालांकि कोई दुर्घटना नही हुई।