Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2023

अपराध पर रोक लगानें में कोतमा पुलिस पूरी तरह नाकाम, बढ़तें अपराध का मुख्य कारण क्रप्ट पुलिस कर्मी, अगर अपराध पर रोक नही लगा तो नगर की जनता करेगी थानें का घेराव

अपराध पर रोक लगानें में कोतमा पुलिस पूरी तरह नाकाम, बढ़तें अपराध का मुख्य कारण क्रप्ट पुलिस कर्मी, अगर अपराध पर रोक नही लगा तो नगर की जनता करेगी थानें का घेराव ANUPPUR / KOTMA - नगर कोतमा में बीच बाज़ार दिन हो या रात चोरी लूट डकैती जैसी वारदात को अपराधियों द्वारा भयमुक्त होकर खुलेआम अंजाम दिया जा रहा वही कोतमा पुलिस एफआईआर दर्ज कर अपनें कर्तव्यों से पीछा छुड़ा रही !  बढ़तें अपराध का मुख्य कारण क्रप्ट पुलिस कर्मी -   कोतमा थाना अंतर्गत बढ़ रहें अपराध का मुख्य कारण कुछ रिश्वत खोर पुलिस कर्मी है जो अपराधियों से मिलकर रिश्वत मोटी रकम लेकर अपराध को बढ़ावा दे रहें है ! कोतमा थानें में पदस्थ साल दो साल पुराने एएसआई एवं आरक्षक ये भलि भातिं जानतें है कि कोतमा थाना अंतर्गत कौन कौन व्यक्ति छुटपुट चोरी की घटना को अंजाम दे रहा साथ ही कौन कौन व्यक्ति अवैध कारोबार कर रहा ! कौन जुआ सट्टा क्रिकेट सट्टा खिला रहा ! कौन अवैध शराब बेच रहा कौन गांजा बेच रहा कौन पशु तस्करी कर रहा ! और कौन रेत पत्थर मुरुम मिट्टी का अवैध उत्खनन परिवहन कर रहा ! थाना क्षेत्र में चल रहें सारे अवैध कारोबार क...

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ 3 दिसंबर को होगी मतगणना,अभ्यर्थी, गणना एजेन्टो को प्रातः 7 बजे और कर्मचारियो को 6 बजे तक प्रवेश कर लेने के निर्देश------

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ 3 दिसंबर को होगी मतगणना, अभ्यर्थी, गणना एजेन्टो को प्रातः 7 बजे और कर्मचारियो को 6 बजे तक प्रवेश कर लेने के निर्देश ------ANUPPUR  विधानसभा निर्वाचन 2023 मे 17 नवम्बर को हुये मतदान पश्चात इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में दर्ज मतो की गणना पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। तत्पश्‍चात् ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। मतगणना केन्द्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्‍ठ ने बताया कि उम्मीदवारों तथा प्रेक्षकों की उपस्थिति में प्रातः 7 बजे स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे। स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईव्हीएम ले जाने के लिए पृथक से दल तैनात किया गया है। अधिकारियों की निगरानी में ईव्हीएम मतगणना कक्ष तक जायेंगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। इनमें भूतल पर दो विधानसभा क्षेत्र एवं प्रथम तल पर एक विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना की जायेगी। निर्वाचन आ...

एक बार फिर जरूरी है अतिक्रमण के खिलाफ अभियान स्टेशन से बस स्टैंड सहित अन्य मार्ग एवं गलियां प्रभावित

एक बार फिर जरूरी है अतिक्रमण के खिलाफ अभियान स्टेशन से बस स्टैंड सहित अन्य मार्ग एवं गलियां प्रभावित अनूपपुर । जिला मुख्यालय के शहर में बाहर से आने जाने वाले लोगों पर जिले को लेकर तमाम तरह के प्रश्न चिन्ह उभरने लगते हैं।               देखा जा रहा है कि स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक एकमात्र प्रमुख मार्ग है।लेकिन यह मार्ग सदैव अतिक्रमण की चपेट में देखा जाता है।जिससे बाहर से आने-जाने वाले लोगों को,वाहन चालको सहित पद-यात्रियों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।                   एक तो शहर के दुकानदार प्रतिस्पर्धा की दौड़ में अपनी-अपनी दुकानों को सड़कों तक ले आते हैं।जिससे अच्छी चौड़ी सड़क भी पतली गली में तब्दील हो जाती है। वही आवारा घूमते पशु सबसे बड़ी दिक्कत है।वही देखा जाता है कि कोतवाली के पास से बस स्टैंड मार्ग पर तमाम वाहन एवं दुकान लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत प्रदान करती है।शासन के निर्देश पर कभी-कभार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है लेकिन धीरे-धीरे वह बंद हो जाता है।...

जिले के औषधीय पौधों पर प्रोजेक्ट तैयार करने वाले केंद्रीय विद्यालय के छात्र शिवम ने राष्ट्रीय प्रतियो.में फहराया परचम

जिले के औषधीय पौधों पर प्रोजेक्ट तैयार करने वाले केंद्रीय विद्यालय के छात्र शिवम ने राष्ट्रीय प्रतियो.में फहराया परचम अनूपपुर । विज्ञान एवं तकनीकी सम्प्रेषण राष्ट्रीय परिषद,विज्ञान एवं तकनीकी विभाग भारत सरकार के कार्यक्रम के तहत आगरा में आयोजित केंद्रीय विद्यालय संगठन की 31वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में शहर स्थित केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर के छात्र शिवम सिंह ने विजयी होकर विद्यालय एवं शहर का नाम रोशन किया है।                            इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य डी.के.तिवारी ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों शिवम सिंह,सत्यम सिंह एवं आराध्या पाठक ने अंडरस्टैंडिंग इकोसिस्टम फॉर हेल्थ एंड वेल बीइंग थीम पर अनूपपुर के वनों में पाए जाने वाले औषधीय पौधों के ऊपर अपना प्रोजेक्ट तैयार किया।जिसके जरिये विभिन्न बीमारियों का सस्ता इलाज संभव है।इसी के साथ विद्यार्थियों ने आदिवासी समुदायों के मध्य कम्पोस्ट खाद के निर्माण तथा उसके उपयोग के लिए जन जागरूकता भी पैदा की। ...

खाद का संकट : सब्सिडी खत्म करने और कृषि और किसानों का संकट बढ़ाने की साजिश - माकपा

खाद का संकट : सब्सिडी खत्म करने और कृषि और किसानों का संकट बढ़ाने की साजिश - माकपा   भोपाल। रबी की फसलों की बुआई का जब सबसे महत्वपूर्ण समय निकल चुका है, तब भी प्रदेश में 63 लाख हेक्टेयर भूमि पर बोवनी होना अभी बाकी है। मगर देर से हो रही इस बोवनी के लिए किसान नहीं बल्कि सरकार की कृषि और किसान विरोधी नीतियां व प्रशासन और कालाबाजारियो का गठजोड़ ही जिम्मेदार है।  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने उक्त बयान जारी करते हुए कहा कि इस साल रबी की फसल की बोवनी का 139.9 हेक्टेयर का लक्ष्य तय किया था, जबकि अभी तक सिर्फ 77 लाख हेक्टेयर की ही बोवनी हो पाई है, 63 लाख हेक्टेयर भूमि पर खाद उपलब्ध न होने के कारण बोवनी नहीं हो पाई है। यह कुल भूमि का 48 फीसद है। उल्लेखनीय है कि सिंचित क्षेत्रों में गेहूं की बोवनी का समय 25 नवंबर तक होता है, इसके बाद बोए गए गेहूं की पैदावार 2 से 8 क्विंटल प्रति एकड़ गिर जाती है।   माकपा नेता ने कहा है कि डीएपी खाद के बदले किसानों को अब एनपीके खाद उठाने के लिए कहा जा रहा है। इसके पीछे भी मोदी सरकार की गहरी साजिश है...

बैंक के शाखा प्रबंधक की मनमानी जोरों पर,दलाली प्रथा को दे रहे हैं बढ़ावा, हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ

बैंक के शाखा प्रबंधक की मनमानी जोरों पर , दलाली प्रथा को दे रहे हैं बढ़ावा , हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ  राजनगर कालरी- कोयलांचल क्षेत्र पौराधार में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा रामनगर कॉलरी के नाम से संचालित है,बैंक के शाखा प्रबंधक के द्वारा नियमों के विपरीत काम किया जा रहा है और साथ ही बैंक के ग्राहकों /उपभोक्ताओं से अभद्र व्यवहार भी किया जाता है,नगर परिषद डूमरकछार के अंतर्गत यह एक मात्र बैंक है, शासन के विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन भी इसी बैंक के माध्यम से होता है,नगर परिषद डूमर कछार में शासन की योजनाओं एवं अन्य योजनाओं के तहत भी लोन प्रदाय किए जाते हैं जो स्थानीय बैंक के माध्यम से होता है,साथ ही बैंक में अन्य कार्यों के लिए कालरी कर्मचारी भी बैंक पहुंचते हैं तो शाखा प्रबंधक के द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया जाता है। स्टेटमेंट के नाम पर की गलत कटौती:- शाखा रामनगर कालरी के उपभोक्ता अखिलेश सिंह ने बताया कि मैं बैंक में स्टेटमेंट लेने गया तो महज कुछ पन्नों के प्रिंट आउट लेने के लिए ₹1200 मुझे देने के लिए कहा गया तब मैंने प्रिंट आउट निकालने ...

कार्तिक शुक्ल षष्ठी पर्व मनाने बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पुजा अर्चना l

कार्तिक शुक्ल षष्ठी पर्व मनाने बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पुजा अर्चना l अनूपपुर । कार्तिक शुक्ल षष्ठी को भारत वर्ष में आर्य संस्कृति का प्रतीक महान सुर्य षष्ठी छठ पर्व अत्यंत धुमधाम से मनाने बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सहबिन लखन पनिका व उपाध्यक्ष श्रीमति प्रीति सतीश शर्मा अपने साथी पार्षद के साथ सुर्य सेवा समिति के अध्यक्ष विक्रमा सिंह एवं अन्य के साथ बिजुरी नगर पालिका के सुर्य मंदिर देवी तालाब पर सुर्य षष्ठी छठ पर्व का आरम्भ मंदिर में भगवान भास्कार की पुजा अर्चना के साथ ध्वज पुजन सुर्य मंदिर के पुजारी अवध बिहारी तिवारी द्धारा नगर में खुशहाली की कामना के साथ सम्पन्न कराया गया । इस अवसर पर नगर पालिका के मुख्य अधिकारी प्रेम कुमार सुमन एवं राजस्व अधिकारी कमलेश त्रिपाठी ,लखन पनिका ,वार्ड पार्षद श्रीमति गुंजन साहू , श्रीमति नमिता कैलश कोल, पुर्व पार्षद मुकेश जैन ,समाज सेवी कमलेश्वर शुक्ला ,आर.एन. ओझा, पुरूषोत्तम देवानी, सुर्य सेवा समिति के सचिव रामविनय कुमार ,कोषाध्यक्ष डीडी गिरि,श्रीमति संजू मिश्रा,श्रीमति दीपा नामदेव बिजुरी इंटक अध्यक्ष समेश) यादव , नगर महामं...

छठ घाटो का कियानिरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

छठ घाटो का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश डूमरकछार/राजनगर - लोक आस्था सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर से नहाए खाए के साथ शुरू हो गया है,पर्व के पहले नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार चौरसिया के द्वारा निकाय अंतर्गत समस्त छठ घाटो का जायजा लिया गया इस दौरान श्री चौरसिया ने छठ घाटो के कार्य मे लगे कर्मचारियों को आनिर्देशित किया कि अच्छे तरीके से साफ सफाई ,प्रकाश एवम अन्य कार्यों को मूर्त रूप दिया जाए लाइट की भी पर्याप्त व्यवस्था पूर्ण हो ताकि रात मे छठ व्रतियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। छठ घाट निरीक्षण के दौरान लेखापाल रजनीश प्रसाद शुक्ला,उपयंत्री शिवराम इडपाचे,सभापति रवि सिंह,जीतेंद्र चौहान,रंजीत वर्मा,महेश चौहान,पार्षदगण निर्भय नारायण राव,बिजेन्द्र देवांगन,चंदा देवी महरा,रीता पालीवाल,परिषद के कर्मचारी जयकांत मेहता,बीरेंद्र रजक,रामप्रसाद जायसवाल, उत्तम कोल,चंद्रशेखर जायसवाल, सतेंद्र चौहान, विपिन दुबे एजाज अहमद,अखिलेश सिंह,पंकज चतुर्वेदी,रितेश, परिहार,पवन गौतम,विक्रम सिह,प्रवीण शर्मा के साथ ही नागरिकगण राजेंद्र मेहरा अशोक वर्मा,स...