अपराध पर रोक लगानें में कोतमा पुलिस पूरी तरह नाकाम, बढ़तें अपराध का मुख्य कारण क्रप्ट पुलिस कर्मी, अगर अपराध पर रोक नही लगा तो नगर की जनता करेगी थानें का घेराव
अपराध पर रोक लगानें में कोतमा पुलिस पूरी तरह नाकाम, बढ़तें अपराध का मुख्य कारण क्रप्ट पुलिस कर्मी, अगर अपराध पर रोक नही लगा तो नगर की जनता करेगी थानें का घेराव ANUPPUR / KOTMA - नगर कोतमा में बीच बाज़ार दिन हो या रात चोरी लूट डकैती जैसी वारदात को अपराधियों द्वारा भयमुक्त होकर खुलेआम अंजाम दिया जा रहा वही कोतमा पुलिस एफआईआर दर्ज कर अपनें कर्तव्यों से पीछा छुड़ा रही ! बढ़तें अपराध का मुख्य कारण क्रप्ट पुलिस कर्मी - कोतमा थाना अंतर्गत बढ़ रहें अपराध का मुख्य कारण कुछ रिश्वत खोर पुलिस कर्मी है जो अपराधियों से मिलकर रिश्वत मोटी रकम लेकर अपराध को बढ़ावा दे रहें है ! कोतमा थानें में पदस्थ साल दो साल पुराने एएसआई एवं आरक्षक ये भलि भातिं जानतें है कि कोतमा थाना अंतर्गत कौन कौन व्यक्ति छुटपुट चोरी की घटना को अंजाम दे रहा साथ ही कौन कौन व्यक्ति अवैध कारोबार कर रहा ! कौन जुआ सट्टा क्रिकेट सट्टा खिला रहा ! कौन अवैध शराब बेच रहा कौन गांजा बेच रहा कौन पशु तस्करी कर रहा ! और कौन रेत पत्थर मुरुम मिट्टी का अवैध उत्खनन परिवहन कर रहा ! थाना क्षेत्र में चल रहें सारे अवैध कारोबार क...