Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

ऐ भूख तू अभी परेशान न हो शांत बैठ, रोटी के लिए नहीं मिलेगी मजदूरी, जिम्मेदार अफसर चुनाव में ब्यस्त हैं - जुगुल राठौर।

ऐ भूख तू अभी परेशान न हो शांत बैठ, रोटी के लिए नहीं मिलेगी मजदूरी, जिम्मेदार अफसर चुनाव में ब्यस्त हैं ---------- जुगुल राठौर। जैतहरी, मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी में काम किया मजदूर, मजदूरी के लिए दर-दर ठोकरें खाता घूम रहा हैं । श्रमिक वकील खान पिता नफील खान सहित कन्हैया लाल, मनोज राठौर, गेंदलाल राठौर ने, मोजर बेयर पावर प्लांट के ठेकेदार जेपी इंजीनियरिंग एंड बॉडीबिल्डिंग के नियोजन एवं देखरेख में 20 मार्च 2023 से 13 मई 2023 तक लगातार 12 घंटा काम किया है किंतु ठेकेदार जेपी इंजीनियरिंग के द्वारा आज दिनांक तक मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि मजदूरों का मजदूरी भुगतान साप्ताहिक, पाक्षिक एवं मासिक होना कानून में उल्लेख है लेकिन कानून का राज्य चलाये जाने की बात करना अपराध हो गया है। हमारे जिम्मेदार अफसर जिनका की वेतन लाखों रुपए महीना के साथ साथ नाना प्रकार की सुविधाएं सहित ऊपरी आमदनी भी कोई कम नहीं होता वह बेरोजगार एवं भूखे लोगों की भूख को कैसे समझ पाते कि भूख की तड़फ...

भगवा पार्टी ने म.प्र. चुनाव के लिए जारी किया सेवा संकल्प पत्र

भगवा पार्टी ने म.प्र. चुनाव के लिए जारी किया सेवा संकल्प पत्र शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली,पानी,सुरक्षा जैसी सुविधाएं मुफ्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ संविदा कार्मिक प्रथा समाप्त कर नियमित कर्मचारियों की भर्ती है भगवा पार्टी का प्रमुख संकल्प :_कमलेश द्विवेदी  अनूपपुर / म.प्र. की राजधानी भोपाल स्थित कार्यालय 'भारतीय गण वार्ता पार्टी' के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाकांत शुक्ला ने पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए लक्ष्य पर सेवा, पारदर्शिता,सदाचार, शिष्टता एवं निरंतरता के जन कल्याणकारी मूल्यों को लेकर पार्टी का सेवा संकल्प पत्र जारी किया है,जो कि एक सशक्त और प्रगतिशील राजनैतिक भविष्य को प्रस्तुत करता है।पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली,पानी,सुरक्षा जैसी सुविधाएं मुफ्त कराने,जहा झुग्गी वहीं मकान जहां गुमठी वहीं दुकान बनवाने,विधायक,मंत्री को एकल पेंशन योजना और वेतन भत्ता आधा करने,महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा आत्मरक्षा के लिए शस्त्र लायसेंस देना,किसानों के सभी ऋण माफ कर ब्याज मुक्त ऋण तथा किस...

बिलासपुर-शहडोल एवं शहडोल-बिलासपुर मेमू आए दिन रहती है निरस्त,कहीं रेलवे बंद करने की तैयारी में तो नहीं

बिलासपुर-शहडोल एवं शहडोल-बिलासपुर मेमू आए दिन रहती है निरस्त,कहीं रेलवे बंद करने की तैयारी में तो नहीं                           अनूपपुर । बिलासपुर रेल मंडल सदैव सुर्खियों में बना रहता है।आए दिन यात्रियों को नई मुसीबतें खड़ा करना इस रेलवे का इस मंडल का कार्य हो गया है।यात्रियों से खचाखच चलने वाली ट्रेन बिलासपुर-शहडोल एवं शहडोल-बिलासपुर मेमू पर रेलवे की नजर इस कदर पड़ गई कि उस ट्रेन को आए दिन निरस्त बताकर कहीं रेलवे उसे बंद करने की तैयारी में तो नहीं है...?                      ज्ञातव्य हो की ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर- शहडोल मेमू एवं ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू ट्रेन गत कुछ दिनों से रेलवे द्वारा निरस्त करने की जानकारी दी जा रही है।जिससे डेली अप-डाउन करने वाले पैसेंजर, व्यापारी,छात्र-छात्राएं सभी परेशान हैं।रेलवे ने बिना किसी जानकारी के उक्त ट्रेनों को आए दिन निरस्त कर लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहा है।          जबकि बिलास...

मामा के राज में एक और मासूम भानजी शिकार बनीःमाकपा

मामा के राज में एक और मासूम भानजी शिकार बनीःमाकपा भोपाल। महिलाओं और मासूम बच्चियों, विशेषकर दलित बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल की घटना में एक शिक्षक ने गुरु शिष्या के रिश्ते को कलंकित किया है। और यह तब हो रहा है, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद को बच्चियों के मामा होने का दावा कर रहे हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने उक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि ताजा घटना कटनी जिले के बहोरीबंद विकास खंड के नीमखेड़ा प्राथमिक शाला की है, जहां बुधवार को पांचवीं कक्षा की 12 वर्षीय दलित बच्ची के साथ शिक्षक अखिल मिश्रा ने छेड़छाड़ की है। हैवान शिक्षक ने छात्रा को उसकी बहन से अपनी कक्षा में बुलाया और फिर कक्षा के छात्र छात्राओं को आंखें बंद करने का आदेश देकर बच्ची के शरीर को गलत तरीक़े से स्पर्श किया। जिसकी जानकारी छात्रा ने घर आकर अपने परिजनों को दी। माकपा नेता ने कहा है कि यह चिंताजनक है कि परिजनों की ओर से बहोरीबंद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बाद भी पुलिस हरकत में नहीं आई है। इसलिए अभी तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ...

बैरीबांध में रोड के किनारे घंटों शव वाहन का इंतजार करते रहे परिजन,कलेक्टर के हस्ताक्षेप पर दो घन्टें में पहुंचा शव वाहन,फांसी लगाकर नाबालिक ने की रही आत्महत्या

बैरीबांध में रोड के किनारे घंटों शव वाहन का इंतजार करते रहे परिजन,कलेक्टर के हस्ताक्षेप पर दो घन्टें में पहुंचा शव वाहन,फांसी लगाकर नाबालिक ने की रही आत्महत्या अनूपपुर/10/अक्टूबर/कोतवाली थाना अनूपपुर के बैरीबांध गांव के समीप एक 17 वर्षीय नाबालिक युवक ने मंगलवार की सुबह काम की तलाश में बाहर जाने से मां -पिता के मना करने पर खेतों के पास मंगलवार फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा एवं माता-पिता एवं अन्य गवाहों के बयान दर्ज किया इस बीच जिला चिकित्सालय अनूपपुर से शव वाहन मांगे जाने पर निरंतर दो घंटे इंतजार,बहाना -बाजी करने पर शव वाहन के ना पहुंचने से गुस्साए ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच को बताया जिस पर सरपंच ने अनूपपुर कलेक्टर को फोन कर स्थिति से अवगत कराये जाने पर कलेक्टर के हस्ताक्षेप पर 2 घंटे से अधिक समय बाद जिला अस्पताल का वही शव वाहन पहुंच सका इसके पूर्व घंटो तक मेन रोड के किनारे शव रख कर परिजन एवं ग्रामीण इंतजार करते रहे हैं जिसे देख मुख्य मार्ग में चलने वाले वाहनों एवं राहगीरों की भीड़ लगी रही है जिले की...

मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी के प्रबंधन की तानाशाही से परेशान हैं श्रमिक, श्रम पदाधिकारी अनूपपुर के पत्राचार का कोई असर नहीं -- जुगुल राठौर।

मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी के प्रबंधन की तानाशाही से परेशान हैं श्रमिक, श्रम पदाधिकारी अनूपपुर के पत्राचार का कोई असर नहीं -- जुगुल राठौर। जैतहरी, मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी में काम किया मजदूर, मजदूरी के लिए दर-दर ठोकरें खाता घूम रहा हैं । श्रमिक वकील खान पिता नफील खान सहित कुल चार मजदूरों ने, मोजर बेयर पावर प्लांट के ठेकेदार जेपी इंजीनियरिंग एंड बॉडीबिल्डिंग के नियोजन एवं देखरेख में 20 मार्च 2023 से 13 मई 2023 तक लगातार 12 घंटा काम किया है किंतु ठेकेदार जेपी इंजीनियरिंग के द्वारा आज दिनांक तक मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि श्रमिकों के द्वारा हमारे यूनियन कार्यालय में दिनांक 9 जून 2023 को उपस्थित होकर मजदूरी एवं ओवर टाइम का भुगतान करवाए जाने हेतु आवेदन किया था ।जिसके संबंध में यूनियन ने 12 जून 2023 को परियोजना प्रमुख मोजर बेयर पावर प्लांट को पत्राचार करते हुए भुगतान करवाए जाने हेतु आवेदन किया था किंतु मोजर बेयर पावर प्लांट प्रबंधन जो कि लूट, खसोट एवं बेई...

भगवा पार्टी के ध्यानाकर्षण के बाद जिला प्रशासन ने प्राथमिक शाला पटना का भवन निर्माण हेतु 27.09 लाख स्वीकृत,जिलाध्यक्ष कमलेश द्विवेदी के द्वारा किया गया भूमि पूजन।

भगवा पार्टी के ध्यानाकर्षण के बाद जिला प्रशासन ने प्राथमिक शाला पटना का भवन निर्माण हेतु 27.09 लाख स्वीकृत, जिलाध्यक्ष कमलेश द्विवेदी के द्वारा किया गया भूमि पूजन। अनूपपुर। जिला प्रशासन ने प्राथमिक विद्यालय पटना के कन्या भवन विहीन हेतु 3 अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 27.09 लाख स्वीकृत की गई है। ज्ञात हो कि भारतीय गण वार्ता भगवा पार्टी के द्वारा दिनांक 5 अक्टूबर को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसको संज्ञान में लेकर जिला कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के द्वारा कन्या विद्यालय के लिए तीन अतिरिक्त कक्षों का स्वीकृत प्रदान करते हुए तत्काल प्रभाव से 8 तारीख को भवन का लेआउट कराके और पंचायत द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम के साथ भवन निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी ने कहा कि यह ग्राम पंचायत पटना की जीत है और मैं भगवा पार्टी की तरफ से जिला कलेक्टर अनूपपुर को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और यह उम्मीद करता हूं ज्ञापन मे अन्य दो मांगे महाविद्यालय तथा उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए भी शासन स्तर से खोलवाने का लाभ ग्राम पटना कला वासियों दिलाने...

भगवा पार्टी अनूपपुर नगरपालिका के महिला प्रकोष्ठ के बने अध्यक्ष एडवोकेट श्रीमती संतोष दुबे लोगों ने दी बधाइयां

भगवा पार्टी अनूपपुर नगरपालिका के महिला प्रकोष्ठ के बने अध्यक्ष एडवोकेट श्रीमती संतोष दुबे लोगों ने दी बधाइयां अनूपपुर । भारतीय गण वार्ता भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाकांत शुक्ला और राष्ट्रीय महामंत्री मुरारीलाल पांडे के निर्देशानुसार एवं प्रदेश सचिव सुजीत मिश्रा की सहमति से जिला भगवा कमेटी के अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी के द्वारा महिला बाल विकास विभाग से सेवानिवृत्त एडवोकेट जुझारू एवं समाज सेवक श्रीमती संतोष दुबे को भगवा पार्टी के अनूपपुर नगर के महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष दायित्व के पद पर मनोनयन पत्र देकर नियुक्त किया गया है । जिला अध्यक्ष कमलेश द्धिवेदी ने कहा कि एडवोकेट श्रीमती संतोष दुबे नगरपालिका अनूपपुर मे पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत कर अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। वही एडवोकेट श्रीमती संतोष दुबे ने कहा कि भगवा पार्टी ने मुझे अनूपपुर नगर पालिका क्षेत्र महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष का दायित्व दी है ,हम उसे बखूबी निभाएंगे.और पूरे नगरपालिका अनूपपुर क्षेत्र मे भगवा पार्टी के उद्देश्यो को लोगों तक पहुचाकर जोड़ने का प्रयास करुंगी । इस अ...

अंततः प्रवासी मजदूर हेतराम राठौर का प्रबंधन की लापरवाही ने ले ली जान।

अंततः प्रवासी मजदूर हेतराम राठौर का प्रबंधन की लापरवाही ने ले ली जान। भोपाल..मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर के ग्राम पंचायत महुदा निवासी हेतराम राठौर जो विगत ढाई - तीन वर्ष से अपने बाल बच्चों का शिक्षा एवं पेट पालने के लिए , 6 महाजनको पावर प्लांट दीपानगर भुसावल महाराष्ट्र गया था।  जहां पर महाजनको पावर प्लांट के ठेकेदार भेल के सब ठेकेदार इन्डोवेल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पेटी ठेकेदार सिंह कंस्ट्रक्शन में रिगर के पद पर कार्य कर रहा था ।  दिनांक 18 सितंबर 2023 को काम करते समय सुरक्षा सुविधा के कमी के कारण वह दुर्घटना से गंभीर चोट का शिकार हो गया  । आनंद-फानन में ठेकेदार कोचर हॉस्पिटल आकाशवाणी चौक जलगांव में भर्ती करवाया किंतु वहां से मैरिज हेतराम राठौर को राहत नहीं मिलने पर दिनांक 22 सितंबर 2023 को गांधी मेडिकल कॉलेज और हमीदिया हॉस्पिटल रॉयल मार्केट सुलतानिया रोड भोपाल में इलाज के लिए एडमिट करवा दिया गया । जहां पर डॉक्टर ने इलाज के दौरान बारंबार कंपनी प्रबंधन को सुझाव देता रहा कि यहां से मरीज ठीक नहीं हो पाएगा इसे बाहर का अस्पताल में इलाज करवाएं ।किंतु प्रबं...