ऐ भूख तू अभी परेशान न हो शांत बैठ, रोटी के लिए नहीं मिलेगी मजदूरी, जिम्मेदार अफसर चुनाव में ब्यस्त हैं - जुगुल राठौर।
ऐ भूख तू अभी परेशान न हो शांत बैठ, रोटी के लिए नहीं मिलेगी मजदूरी, जिम्मेदार अफसर चुनाव में ब्यस्त हैं ---------- जुगुल राठौर। जैतहरी, मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी में काम किया मजदूर, मजदूरी के लिए दर-दर ठोकरें खाता घूम रहा हैं । श्रमिक वकील खान पिता नफील खान सहित कन्हैया लाल, मनोज राठौर, गेंदलाल राठौर ने, मोजर बेयर पावर प्लांट के ठेकेदार जेपी इंजीनियरिंग एंड बॉडीबिल्डिंग के नियोजन एवं देखरेख में 20 मार्च 2023 से 13 मई 2023 तक लगातार 12 घंटा काम किया है किंतु ठेकेदार जेपी इंजीनियरिंग के द्वारा आज दिनांक तक मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि मजदूरों का मजदूरी भुगतान साप्ताहिक, पाक्षिक एवं मासिक होना कानून में उल्लेख है लेकिन कानून का राज्य चलाये जाने की बात करना अपराध हो गया है। हमारे जिम्मेदार अफसर जिनका की वेतन लाखों रुपए महीना के साथ साथ नाना प्रकार की सुविधाएं सहित ऊपरी आमदनी भी कोई कम नहीं होता वह बेरोजगार एवं भूखे लोगों की भूख को कैसे समझ पाते कि भूख की तड़फ...