भाजपा सरकार की मजदूर, किसान, उद्योग एवं देश विरोधी नीतियो के खिलाफ कोयला श्रमिक संघ (सीटू) द्वारा जंग का एलान ।
भाजपा सरकार की मजदूर, किसान, उद्योग एवं देश विरोधी नीतियो के खिलाफ कोयला श्रमिक संघ (सीटू) द्वारा जंग का एलान । 17 फरवरी को होगा कन्वेंशन इकाई से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता करेगे भागीदारी । म0प्र0 सीटू के सचिव और कोयला श्रमिक संघ के क्षेत्रीय सचिव कामरेड इन्द्र पति सिह ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियो के खिलाफ चल रहे मजदूर-किसान मैत्री आन्दोलन को जमीनी स्तर तक ले जाने,भाजपा हटाओ देश बचाओ नारे को साकार करने तथा बेरोजगारी हटाने सार्वजनिक क्षेत्रो की रक्षा,महगाई पर रोक आदि ज्वलन्त मागो को लेकर कोयला श्रमिक संघ आगामी 17 फरवरी को बैकुण्ठ पुर क्षेत्र मे एक अधिवेशन करेगा। अधिवेशन मे एसईसीएल के सभी क्षेत्रो से कोयला श्रमिक संघ के इकाई से लेकर केन्द्रीय नेतृत्व के अलावे फेडरेशन के महासचिव का0 डी डी रामानन्द न व सीटू के राष्ट्रीय सचिव का0 स्वदेश राय उपस्थित रहेगे।जनता को विभाजित करने वाली नितियो के खिलाफ वैकल्पिक नितियो को लेकर चलाए जा रहे अभियान का समापन 5 अप्रैल को दिल्ली में मजदूर किसानों की अब तक की सबसे विराट रैली के साथ ह...