Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2023

भाजपा सरकार की मजदूर, किसान, उद्योग एवं देश विरोधी नीतियो के खिलाफ कोयला श्रमिक संघ (सीटू) द्वारा जंग का एलान ।

  भाजपा सरकार की मजदूर, किसान, उद्योग एवं देश विरोधी नीतियो के खिलाफ कोयला श्रमिक संघ (सीटू) द्वारा जंग का एलान । 17 फरवरी को होगा कन्वेंशन  इकाई से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता करेगे भागीदारी ।       म0प्र0 सीटू के सचिव और कोयला श्रमिक संघ के क्षेत्रीय सचिव कामरेड इन्द्र पति सिह ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियो के खिलाफ चल रहे मजदूर-किसान मैत्री आन्दोलन को जमीनी स्तर तक ले जाने,भाजपा हटाओ देश बचाओ नारे को साकार करने तथा बेरोजगारी हटाने सार्वजनिक क्षेत्रो की रक्षा,महगाई पर रोक आदि ज्वलन्त मागो को लेकर कोयला श्रमिक संघ आगामी 17 फरवरी को बैकुण्ठ पुर क्षेत्र मे एक अधिवेशन करेगा। अधिवेशन मे एसईसीएल के सभी क्षेत्रो से कोयला श्रमिक संघ के इकाई से लेकर केन्द्रीय नेतृत्व के अलावे फेडरेशन के महासचिव का0 डी डी रामानन्द न व सीटू के राष्ट्रीय सचिव का0 स्वदेश राय उपस्थित रहेगे।जनता को विभाजित करने वाली नितियो के खिलाफ वैकल्पिक नितियो को लेकर चलाए जा रहे अभियान का समापन 5 अप्रैल को दिल्ली में मजदूर किसानों की अब तक की सबसे विराट रैली के साथ ह...

खेलो इंडिया के तहत हुआ वॉलीबॉल प्रतियोगिता विजेता टीम के खिलाड़ियों का किया गया सम्मान

   कोतमा। खेल और युवा कल्याण विमाग के संचालक रवि कुमार गुप्ता संयुक्त सचालक डा, बिनोद प्रधान व बालू यादव के दिशा निदेश मे पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिह पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभीषेक राजन प्रभारी जिला खेल अधीकारी अनूपपुर के मार्गदर्शन मे खेलो इप्डिया यूथ गेम्स 2022-023 के प्रचार प्रसार नगर पंचायत बनगवा न्युराजनगर दुर्गी पडाल ०हालीवाल खेल मैदान मे बालक व बलिकाओ के व्हालीवाल प्रतियोगीता का आयोजन किया गया विजेता दल के खिलाडीयो को आतिथियो द्वारा पुरस्कार दिया गया व राज्य स्तर पर खेले खिलाडीयो को भी सम्मानित किया गया खेलो इप्डिया यूथ गेम्स की जानकारी रामचन्द्र यादव जिला खेल प्रशिक्षक खेल एंव युवा कल्याप्ग विभाग द्वारा दि गई इस अवसर पर जिला ०हाली वाल संथ के उपाध्यक्ष शोभ नाथ प्रचेता सहसचिव हरिशंकर यादव श्रीमती सुमिता शर्मा वर्ड क्रमांक 1 पार्षद पति जितेन्द्र पनिका वर्ड क्रमांक 9 पार्षद मनोज चंदेल वर्ड क्रमांक 11 पार्षद विकास प्रताप सिह वर्ड क्रमांक 12 पार्षद समय पटेल सिनियर खिलाड़ी अंतुल यादव जितेन्द्र पनिका विकान्त प्रताप सिह रामराज केशर सिह उपस्थित थे

खेलो इंडिया यूथ गेम टार्च रैली का तुलसी महाविद्यालय में हुआ स्वागत तुलसी काॅलेज से जिला खेल परिसर तक रैली आयोजित

  खेलो इंडिया यूथ गेम टार्च रैली का तुलसी महाविद्यालय में हुआ स्वागत तुलसी काॅलेज से जिला खेल परिसर तक रैली आयोजित अनूपपुर 19 जनवरी 2023/ खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टार्च भोपाल से होते हुए 21 जनवरी को अपरान्ह 2 बजे पहुँची।मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक टीटी नगर स्टेडियम भोपाल एवं संयुक्त संचालक डॉ विनोद प्रधान एवं संयुक्त संचालक बालू सिंह यादव के दिशा निर्देश में एवं जिला अनूपपुर के कलेक्टर महोदय सुश्री सोनिया मीणा एवं जिला अनूपपुर के पुलिस अधीक्षक महोदय जितेंद्र सिंह पवार के मार्गदर्शन में एवं जिला अनूपपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक राजन जीके द्वारा आज दिनांक 21 एक 2023 को मशाल रैली का आयोजन खेलो इंडिया गाइडलाइन के अनुसार तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में मसा ल या टॉर्च रैली का स्वागत किया गया एवं तुलसी महाविद्यालय से रैली धीरे-धीरे नगर भ्रमण करते हुए मैं कल क्लब जिला खेल परिसर खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला अनूपपुर में मशाल या टॉर्च रैली का समापन किया गया इस मसा...

SECL जमुना कोतमा क्षेत्र एस ई सी एल महाप्रबंधक कार्यालय में SAP एवं आई आर फोरम की अवमानना के खिलाफ प्रदर्शन

  SECL जमुना कोतमा क्षेत्र एस ई सी एल महाप्रबंधक कार्यालय में  SAP  एवं आई आर फोरम की अवमानना के खिलाफ प्रदर्शन SAP सिस्टम लागू करने के बाद कोयला मजदूरों को हर महीने के वेतन भुगतान में पिछले करीब एक साल से पूरे जमुना कोतमा क्षेत्र एस ई सी एल में समस्याएं आ रही हैं । कभी 4 दिन तो कभी 5 दिन का वेतन अकारण कट जाता है, तो कभी रेस्ट डे काम करने पर आधा वेतन हो जाता है, कभी पी एफ में कटौती कम हो जाती है तो कभी अकारण ज्यादा भुगतान हो जाता है । फिर अगर महीने कटौती के नाम पर उसका दुगना काट लिया आता है । यानी पूरी अराजकता फैली हुई है SAP को लागू करने में । कई महीनों से प्रबंधन से बार बार इसे सुधारने का अनुरोध किया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला । वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में आई आर बैठक बंद से बदत्तर की ओर अगेरसित है कंपनी स्तर की बैठक में लिए गए निर्णय को क्षेत्र मे लागू नहीं होता है संघ का मानना है कि उद्योग के बेहतर के लिए नियमित वार्तालाप होना जरूरी है लेकिन प्रबंधन की नकारात्मक रवैया से  मजबूर होकर सीटू ने पूरे क्षेत्र में इसके खिलाफ आंदोलन करने का फैसला किया ।  आज , इंद्रपत...

काशी में मकर संक्रांति पर घाटों पर उमड़ा जनसैलाब,श्रद्धालु लगा रहे गंगा में आस्था की डुबकी,कर रहे हैं दान पुण्य

 काशी में मकर संक्रांति पर घाटों पर उमड़ा जनसैलाब,श्रद्धालु लगा रहे गंगा में आस्था की डुबकी,कर रहे हैं दान पुण्य  वाराणसी। सूर्य के उत्तरायण होने के बाद उदया तिथि में रविवार को मकर संक्रांति का पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है। आध्यात्मिक नगरी काशी में स्नान के लिए गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है।राजघाट से लेकर सामनेघाट तक श्रद्धालु गंगा की अविरल धारा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। दशाश्वमेध, पंचगंगा और अस्सी घाट पर श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ है। गंगा स्नान के लिए रविवार तड़के चार बजे से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब घाटों पर पहुंचने लगा और गंगा स्नान का क्रम शुरू हो गया। इसके बाद श्रद्धालु घाटों पर मौजूद पंडों, पुरोहितों और गरीबों को अन्न, द्रव्य का दान कर रहे हैं।स्नान पूरे दिन चलेगा। सूर्यास्त तक आस्थावान गंगा में स्नान करेंगे। बता दें कि सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही खरमास खत्म हो गया और सभी शुभ कार्य शुरू हो गए।मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी, उड़द की दाल के दान का खास महत्व है।  मकर संक्रांति को लेकर पुलिस प्रशासन घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है।घाट...

RCWF की TEAM ने MEETING की KOTMA MLA SUNEEL SARAF से मजदूरों के साथ हो रहे शोषण के मामले को लेकर जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश

  RCWF की TEAM ने MEETING की KOTMA MLA SUNEEL SARAF से मजदूरों के साथ हो रहे शोषण के मामले को लेकर जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश अनुपपुर जिला अंतर्गत कोतमा विधानसभा क्षेत्र में कोयला खदान में खुले आम मजदूरों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ मजदूर संगठन राष्ट्रीय कॉलरी वर्कर फेडरेशन ने कई दिनों से मोर्चा खोल रखा है लेकिन अब इस लड़ाई को लेकर आज संगठन के सभी सदस्यों ने मिलकर कोतमा विधायक सुनील सराफ से मिलकर सारी बातों को रखा की किस तरह से ठेका मजदूरों के साथ शोषण हो रहा है आखिर क्यों प्रबंधन और ठेकदार इन नियमों का पालन नहीं करते हैं जबकि सरकार ने भी बकायदा राजपत्र में इस बात को जारी किया है की मजदूरों को कितना वेतनमान और कौन कौन सी सुविधाएं उपलब्ध कराना है जैसे की  SECL ओपन कास्ट माइंस अंतर्गत ठेका प्रणाली में मजदूरों और  ड्राइवरों का वेतन स्किल्ड वेजेस पर तय किया गया है हाई पावर कमेटी का पैसा मेडिकल सुविधा बीटीसी क्षेत्रीय लोगो को रोजगार साथ प्रतिदिन 8 घंटे की ड्यूटी के आधार पर हाई पावर कमेटी का पैसा जो सरकार ने तय किया है महीने के 26 दिन ड्यूटी है लेकिन ठेकेदार मजदूरों और ड्राइवरों क...

नारेबाजी के माध्यम से ड्राइवरों ने एक जुट होकर शासन और एसईसीएल प्रबंधन तक अपनी बात पहुंचाई डोला राजनगर

    अनुपपुर - एसईसीएल ओपन कास्ट माइंस अंतर्गत ठेका प्रणाली में लगने वाली गाड़ियों में ड्राइवरों का वेतन स्किल्ड वेजेस पर तय किया गया है प्रतिदिन 8 घंटे की ड्यूटी के आधार पर हाई पावर कमेटी का पैसा जो सरकार ने तय किया है महीने के 26 दिन ड्यूटी है लेकिन ठेकेदार ड्राइवरों को कितना दे रहें है कितने घंटे काम करवा रहे है कितने दिन की ड्यूटी ले रहे है क्या आपको पता है की आज वर्तमान की स्थिति में महीने में 30 दिन का काम लिया जा रहा है 12 घंटे तक ड्यूटी करवाई जा रही है वेतन भी वेजेस के आधार पर नहीं दिया जा है कुछ ड्राइवरों को महीने का 6 हजार तो किसी को 10 हजार इस तरह वेतन भुगतान किया जा रहा है आखिर ऐसा क्यों? समस्त ड्राइवरों ने एकजुट होकर नए वर्ष के दिन एकता का परिचय देते हुए अपनी बात पहुंचाने के लिए नारेबाजी कर सरकार और प्रबंधक तक बात पहुंचाया जिसमें ढोला राजनगर में माइंस की शुरुआत फिर से हुई नारेबाजी की माध्यम से ड्राइवर भाइयों ने अपनी अपनी बात रखी की सबसे पहले स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता मिलनी चाहिए ।