Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2024

पीड़ित ग्रामीण जनों ने, Collector Office Katni को सौंपा ज्ञापन!

पीड़ित ग्रामीण जनों ने, Collector Office Katni को सौंपा ज्ञापन!  KATNI NEWS UPDATE / ग्राम मझौली टोला ग्राम पंचायत गैतरा पोस्ट झिंझरी थाना माधवनगर तहसील व जिला कटनी में स्थित खसरा नं. 378/1 भूमि रकवा 26 हे म.प्र.शासन मद में दर्ज है तथा उक्त रकवे खसरे की भूमि में आज से 50 वर्ष पूर्व से ग्राम के लगभग 150 ग्रामवासी अपना-अपना माकान बनाकर निवास कर रहे है तथा उक्त भूमि आज से 50 वर्ष पूर्व से ही म.प्र. शासन के नाम पर कालम नं.03 में दर्ज चली आ रही है। 2. यह कि उक्त वर्णित रकवे खसरे की भूमि के बगल से खसरा 378/2 लगी हुई है जिसका रकवा 2.5हे. है जिसमें ग्राम के लगभग 4 व्यक्तियों द्वारा माकान बनाकर आज से 5 वर्ष पूर्व से निवास किया जा रहा है 3. यह कि उकत ग्राम में स्थिती खसरा नं. 378/2 को हल्का पटवारी व राजस्व निरीक्षक व राजस्व अधिकारियों द्वारा जांच करते हुये म.प्र.शासन के स्थान पर आबादी भूमि घोषित कर दिया गया है जबकि उक्त भूमि से लगी हुई खसरा नं. 378/1 भूमि रकवा 26 हे म.प्र. 'शासन मद में दर्ज है जिसमें आज से 50 वर्ष पूर्व से उक्त भूमि के अंश भाग में ग्राम के लगभग 150 ग्राम वासियों ...

अंतर्राज्यीय डीजल चोरी गैग का किया पर्दाफाष,सड़क के किनारे खडे़ वाहनों(ट्रक) से करते थे डीजल चोरी

अनूपपुर पुलिस की बड़ी सफलता थाना कोतवाली एवं थाना कोतमा की टीम ने अंतर्राज्यीय डीजल चोरी गैग का किया पर्दाफाष, सड़क के किनारे खडे़ वाहनों(ट्रक) से करते थे डीजल चोरी डीजल चोरी करने वाले 04 आरोपी थाना कोतवाली एवं कोतमा पुलिस की अभिरक्षा में व घटना में प्रयुक्त 02 वाहन जप्त दिनांक 10.10.2024 को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान को पुलिस अधीक्षक सतना के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना नागौद जिला सतना के अपराध क्र. 606/2024 धारा 303(2) बीएनएस में डीजल चोरी के आरोपी जिला अनूपपुर मंे विचरण कर रह है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा थाना प्रभारी कोतमा एवं थाना प्रभारी कोतवाली को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया। जिस पर थाना कोतवाली की टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी तिलकधारा राठौर पिता मुन्ना लाल राठौर उम्र 32 वर्ष निवासी बर्री थाना कोतवाली जिला अनूपपुर को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन डस्टर वाहन क्रमांक एमपी 54 सीए 0448 को भी कोतमा कोतवाली के द्वारा जप्त किया गया है। इसी अनुक्र...

निबंध व चित्रकला के माध्यम से बच्चो ने दिया नशे से दूर रहने का संदेश

निबंध व चित्रकला के माध्यम से बच्चो ने दिया नशे से दूर रहने का संदेश डूमरकछार/पौराधार - नगर परिषद डूमरकछार के द्वारा एकीकृत शासकीय हाई स्कूल प्रांगण पौराधार मे 08 अक्टूबर को नशामुक्ति अभियान के तहत स्कूली बच्चो के लिए निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम निकाय अध्यक्ष व जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया, सीएमओ प्रदीप झारिया, उपयंत्री शिवराम इंडपाचे के मार्गदर्शन एवं विद्यालय परिवार ,निकाय के कर्मचारियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।  उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अनूपपुर के निर्देशानुसार 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2024 तक मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत जिले के समस्त विद्यालय एवं महाविद्यालयों मे निबंध लेखन, वाद-विवाद,नशामुक्ति पर आधारित चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजन कराये जाने के संबंध मे निर्देश दिये गये थे । जिसके तहत विद्यालय प्रांगण मे कार्यक्रम संपन्न हुआ । निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले बच्चो मे अभिषेक शर्मा,आशीष सिंह पाव,पवन देव यादव,पार्वती प्रजापति, शिवानी जायसवाल, शुभम क...

ट्रेन से गिरने पर घायल युवक को मिली बैसाखी

ट्रेन से गिरने पर घायल युवक को मिली बैसाखी अनूपपुर/09 अक्टूबर/शशिधर अग्रवाल/विगत तीन दिन पूर्व मेमो ट्रेन से शहडोल से अनूपपुर आ रहे 40 वर्षीय युवक की अनूपपुर स्टेशन में अचानक गिर जाने के कारण एक पैर बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त होकर कट गया रहा है जिसका जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार चल रहा है की जानकारी पर परसवार में पदस्थ प्राचार्य अजय कुमार जैन अपनी पत्नी श्रीमती नीलम जैन के साथ अपने पिता स्व.श्री ऋषभ कुमार जैन की स्मृति में पीड़ित को एक जोड़ी बैसाखी एवं आवश्यक कपड़े जिला चिकित्सालय पहुंचकर प्रदाय करते हुए पीड़ित युवक से उपचार लाभ पर चर्चा की इस दौरान अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल एवं जिला चिकित्सालय का स्टाफ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे हैं।  रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

अज्ञात कारणो से फांसी लगाने पर युवक की मौत

अज्ञात कारणो से फांसी लगाने पर युवक की मौत अनूपपुर/09 अक्टूबर/शशिधर अग्रवाल/मंगलवार की देर रात युवक जो राजेन्द्रग्राम के चंदनिया ग्राम में अज्ञात कारणो से फांसी लगा ली थी को परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाए जाने पर जिला चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व मौत हो गई घटना की सूचना पर बुधवार की सुबह पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम चंदनिया निवासी 46 वर्षीय गोपाल सिंह मार्को पिता स्व, धनीराम सिंह मार्को जो विगत कई वर्षों से जैतहरी नगर में रहकर कपड़े सिलने का काम करता है तथा उसकी पत्नी जैतहरी के पास शासकीय विद्यालय में शिक्षिका के पद पर पदस्थ है वह मंगलवार की दोपहर जैतहरी से राजेंद्रग्राम अपने घर जाकर देर शाम गांव में रखी दुर्गा जी की पूजा अर्चना करने बाद अपनी मां से पुराने मकान की चाबी लेकर गया इसी दौरान वह अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगा ली जिसे परिजनों द्वारा तत्काल फांसी की रस्सी काटते हुए बेहोश स्थिति में उपचार हेतु देर रात जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाए जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने पूर्व में ही मृत ह...