Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2024

अज्ञात कारणों से महिला ने घर में लगाई फांसी,पुलिस जुटी जांच में

अज्ञात कारणों से महिला ने घर में लगाई फांसी,पुलिस जुटी जांच में अनूपपुर/कोतवाली अनूपपुर अन्तर्गत पोड़ी गांव में 30 वर्षीय महिला ने घर में गुरुवार की दोपहर फांसी लगा ली जिसकी सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को देर रात जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर शुक्रवार को मायके,ससुराल पक्ष के परिजनों की उपस्थिति में कार्यवाही की महिला के फांसी लगाने का कारणो का पता नहीं चल सका है। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अन्तर्गत पोड़ी गांव के वार्ड क्रमांक 6 छुहाईटोला निवासी जितेंद्र चौधरी की 30 वर्षीय पत्नी सुशीला चौधरी गुरुवार की दोपहर में घर में फांसी लगा ली जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को फांसी से उतरवा कर देर रात होने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर शव परीक्षण कक्ष के फ्रीजर में रखा कर शुक्रवार को मायका,ससुराल पक्ष के उपस्थिति में पंचनामा,पी,एम,की कार्यवाही करते हुवे कथन दर्ज किये,मृतिका घर पर गुरुवार को अपनी पुत्री,पुत्र के साथ रही दोनों को कुछ काम बताने बाद अकेले होने पर अज्ञात कारणों से घर की बढ़ेरी एवं गर्दन में साड़ी के कपड़ा स...

अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल युवक उपचार दौरान मौत

अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल युवक उपचार दौरान मौत अनूपपुर/23/मई /जिले के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत भमरहा गांव में अज्ञात वाहन की ठोकर से आठ दिन पूर्व घायल युवक की निरंतर उपचार के बाद गुरुवार की सुबह जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मौत हो गई घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा कार्यवाही की गई है।  इस संबंध में बताया गया कि जिले के राजेन्दगाम थाना अंतर्गत ग्राम भमरहा निवासी 25 वर्षीय कोमल सिंह पिता रामचरण सिंह जो गांव में ही एक शादी समारोह में सम्मानित होने बाद 15 मई की रात अपनी मोटरसाइकिल से अकेला मुख्य मार्ग से घर वापस आ रहा था तभी अज्ञात चार पहिया वाहन चालक में तेज गति से चलते हुए ठोकर मार कर फरार हो गया घटना मे गंभीर रूप से घायल कोमल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ से जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया जा रहा जिसे अनूपपुर से भी रेफर किए जाने पर परिजनों ने शहडोल,बिलासपुर सहित अनेक को जगह बेहतर उपचार कराए जाने के बाद भी स्वास्थ्य में सुधार न होने पर फिर से 21 मई को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में परिजनो द्वारा भर्ती कराया गया रहा जिसकी गुरुवार की सुबह उपचा...

शराब ठेकेदार का कारनामा, MRP से ज्यादा दाम में बेच रहा शराब, मदिरा प्रेमियों में गुस्सा, आबकारी विभाग मौन

  शराब   ठेकेदार का कारनामा, MRP से ज्यादा दाम में बेच रहा शराब, मदिरा प्रेमियों में गुस्सा, आबकारी विभाग मौन Liquor Price in Madhya Pradesh: नियम के अनुसार किसी भी वस्तु को एमआरपी से अधिक नहीं बेचा जा सकता है, लेकिन यह नियम शराब की बोतलों पर लागू होता नजर नहीं आ रहा है. देशी शराब के 180 एमएल क्वार्टर पर MRP 65 रुपए हैं जबकि शराब दुकानों पर यही क्वाटर 80 रुपए में बेची जा रही है. वहीं 375 एमएल हाफ पर MRP 130 रुपए है और शराब दुकान पर 160 रुपए में बेची जा रही हैं. बीयर भी 20 से लेकर 30 रुपए अधिक में बेची जा रही है. Liquor Price Hike in MP: 1 अप्रैल 2024 से मध्य प्रदेश में शराब के नए ठेके शुरु होने के बाद ठेकेदारों की मनमानी शुरू हो गई हैं. मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बड़वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विलायत कलां, बड़वारा में भी देशी-विदेशी (Domestic And Foreign Liquor) शराब के नए ठेके नीलाम हुए हैं. शराब के नए ठेके को लागू हुए कुछ दिन ही बीते है और शहर के शराब ठेकेदारों (Liquor Contractor) ने मनमानी शुरु कर दी है. देशी-विदेशी शराब निर्धारित मूल्य (MRP) से अधिक दाम (Rat...

खरीफ की बोवनी: बीज को भूली सरकार : माकपा

खरीफ की बोवनी: बीज को भूली सरकार : माकपा भोपाल। जून माह के आगमन से ही मानसून प्रदेश में दस्तक दे सकता है। पहली बारिश के साथ ही प्रदेश में खरीफ की फसल की बोवनी भी शुरू हो जाएगी, लेकिन प्रदेश भर में किसान अभी से बीजों के लिए भटक रहे हैं और सरकार चुनावों के बाद जीत हार के गणित में उलझ गई है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने उक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि मालवा निमाड़ का किसान कपास के बीज के लिए अभी से भटक रहा है। प्रदेश भर की बात करें तो धान, सोयाबीन, मक्का, बाजरा, ज्वार, कोदों, कुटकी, तुअर और उड़द की फसलों के लिए किसानों को बीज चाहिए और सरकार हाथ पे हाथ धरे बैठी है। माकपा नेता ने कहा है कि हद तो हद तो यह है कि नियमानुसार अप्रैल के अंत तक ही कृषि विभाग यह योजना बना लेता है कि इस वर्ष खरीफ की कौन कौन सी फसल के लिए क्या लक्ष्य रखा गया ह। उस रकबे के अनुसार ही बीज की व्यवस्था की जाती है। भाजपा की नई नवेली सरकार के गठन के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि अभी तक कृषि विभाग खरीफ की फसलों के लिए लक्ष्य ही निर्धारित नहीं कर पाया है। जसविंदर सिंह ने कहा है कि इसस...

मनमानी तरीके से जिले में हो रहे रेत उत्खनन को लेकर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने मुख्यमंत्री से की शिकायत अनूपपुर जिले में एनजीटी एवं सिया के दिशा निर्देशों का रेत कंपनी कर रही उल्लंघन

मनमानी तरीके से जिले में हो रहे रेत उत्खनन को लेकर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने मुख्यमंत्री से की शिकायत  अनूपपुर जिले में एनजीटी एवं सिया के दिशा निर्देशों का रेत कंपनी कर रही उल्लंघन  अनूपपुर । भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर के जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर कहा कि जिले में प्रचुर मात्रा में खनिज का भंडारण होने के साथ उसका दोहन सरकार के दिशा निर्देशों एवं एनजीटी तथा मध्य प्रदेश राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण के नियमों के तहत होता रहा है लेकिन वर्तमान समय में रेत ठेका कंपनी एसोसिएट ऑमर्स के द्वारा जब से रेत उत्खनन का कार्य अनूपपुर जिले में प्रारंभ किया गया है तब से शासन की दिशा निर्देशों विभिन्न संस्थाओं के नियम कानूनो का खुला उल्लंघन कर मनमानी तरीके से रेत का उत्खनन किया जा रहा है और इस कार्य में जिला प्रशासन की मौन सहमति और स्वीकृति दी जा रही है जिसके कारण से यहां के पर्यावरण और राजस्व को भारी छती पहुंच रही है।  एनजीटी एवं सिया के नियमों का नहीं हो रहा पालन  श्री सिंह ने शिकायत पत्र में बताया कि अनूप...

अज्ञात जहरीला कीड़ा काटने से उपचार दौरान युवती की मौत,परिवार में फैला सन्नाटा

अज्ञात जहरीला कीड़ा काटने से उपचार दौरान युवती की मौत,परिवार में फैला सन्नाटा  अनूपपुर/17/मई/कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत बरबसपुर गांव की निवासी स्वर्गीय सीताराम पांडेय की 25 वर्षीय पुत्री आयुषी पांडेय उर्फ शिल्पी जो गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि प्रत्येक दिन की तरह घर में कमरे में पलंग पर परिजनों के साथ सो रही थी तभी शुक्रवार की सुबह अचानक एक जहरीले कीड़े ने बाएं हाथ के कोहनी के पास काट लिया जिसे परिजनों द्वारा गंभीर हालत में होने पर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जिसकी उपचार दौरान दर्दनाक मौत हो गई घटना की ड्यूटी डॉक्टर द्वारा दिए जाने पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा मृतिका के परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा एवं पी,एम,की कार्यवाही की है घटना की जानकारी लगते ही पांडे परिवार के साथ अन्य परिचित भी सदमे में है। रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर