अरे ! यह क्या, सड़क मरम्मत के नाम पर लीपापोती , सड़क मेंटेनेंस के नाम पर हो रही खानापूर्ति अनुपपुर।। जमुना कोतमा क्षेत्र अन्तर्गत जमुना कोलरी से जी एम ऑफिस की ओर जाने वाले मार्ग की हर दूसरे वर्ष मरम्मत कार्य लगभग किया ही जाता है लेकिन हर बार एक बात यह भी देखी गई है की अक्सर सड़क निर्माण के नाम पर सड़क के ऊपर सड़क निर्माण कार्य कर दिया जाता है लेकिन अरे ! यह क्या, सड़क मरम्मत के नाम पर सिर्फ लीपापोती , सड़क मेंटेनेंस के नाम पर होती रहती हैं खानापूर्ति शहर की सड़कों की मरम्मत के नाम पर अधिकारियों ने गड्ढों से मुक्त सड़क निर्माण कार्य के नाम पर जिम्मेदारी की इतिश्री कर ली। गौरतलब है खस्ताहाल सड़कों का हाल प्रकाशित कर एस ई सी एल प्रबंधन का ध्यान आकर्षित किया गया था। सड़क में गड्ढे के चलते वाहन चालकों को रही परेशानी व हादसों की आशंका के चलते मामले को अधिकारी से अवगत कराया जाता है। जमुना से स्टेडियम से बैंक और बैंक से लेकर महा प्रबंधक कार्यालय तक जाने वाले मार्ग पर इन दिनों ठेकेदार के द्वारा मरम्मतीकरण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें एरिया के लोगो का कहना है कि संबंधित ठेकेदार मरम्मत कार्...