Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

अरे ! यह क्या, सड़क मरम्मत के नाम पर लीपापोती , सड़क मेंटेनेंस के नाम पर हो रही खानापूर्ति

 अरे ! यह क्या, सड़क मरम्मत के नाम पर लीपापोती , सड़क मेंटेनेंस के नाम पर हो रही खानापूर्ति अनुपपुर।। जमुना कोतमा क्षेत्र अन्तर्गत जमुना कोलरी से जी एम ऑफिस की ओर जाने वाले मार्ग की हर दूसरे वर्ष मरम्मत कार्य लगभग किया ही जाता है लेकिन हर बार एक बात यह भी देखी गई है की अक्सर सड़क निर्माण के नाम पर सड़क के ऊपर सड़क निर्माण कार्य कर दिया जाता है लेकिन अरे ! यह क्या, सड़क मरम्मत के नाम पर सिर्फ लीपापोती , सड़क मेंटेनेंस के नाम पर होती रहती हैं खानापूर्ति शहर की सड़कों की मरम्मत के नाम पर अधिकारियों ने गड्ढों से मुक्त सड़क निर्माण कार्य के नाम पर जिम्मेदारी की इतिश्री कर ली। गौरतलब है खस्ताहाल सड़कों का हाल प्रकाशित कर एस ई सी एल प्रबंधन का ध्यान आकर्षित किया गया था। सड़क में गड्ढे के चलते वाहन चालकों को रही परेशानी व हादसों की आशंका के चलते मामले को अधिकारी से अवगत कराया जाता है। जमुना से स्टेडियम से बैंक और बैंक से लेकर महा प्रबंधक कार्यालय तक जाने वाले मार्ग पर इन दिनों ठेकेदार के द्वारा मरम्मतीकरण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें एरिया के लोगो का कहना है कि संबंधित ठेकेदार मरम्मत कार्...

कैसे पहुंच रही हर गांव हर गली मोह्ल्ले तक शराब की पेटिया

 पैकारे घोल रहे युवा पीढी में नशे का जहर , कैसे पहुंच रही हर गांव हर गली मोह्ल्ले तक शराब की पेटिया , थाने के सामने से ही शराब की पेटिया निकल रही  अनूपपुर।जमुना कोतमा जिसे कोयलांचल नगरी भी कहा जाता है लैकिन जमुना कालरी मे एक अंग्रेजी शराब का ठेका तो है लेकिन एक सवाल अकसर सामने आता है की शहर से लेकर गांव-गांव तक अवैध शराब की पैकारी का कारोबार फैला हुआ है। शराब ठेकेदार का साम्राज्य गांव के गलियों तक फैला पसरा हुआ है जो बिना भय व बिना रोक टोक के शराब बेचवाने का काम कर रहे हैं। शराब ठेकेदार हर जगह पर अपने गुर्गों को बैठाकर शराब बेचने का अवैध कारोबार क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा हैं। नगर व गांव के गलियों तक चारो तरफ अवैध शराब बिक्री के चलन ने जोर पकडा है। नगर का युवा शराब के लत में मदहोश होकर अपराध की दुनिया में जा रहा, बावजूद इसके स्थानीय पुलिस का अमला व आबकारी पुलिस का मौन रहना इनके कर्तव्यपरायण कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खडा करता। नगर में पैकारी खुलेआम संचालित है, कुछ कथित लोग जो खुलेआम आसपास के गांव व नगर में भी पैकारी करते हैं। इस तरह की पैकारी की जानकारी कोतवाली को होने के ब...

इतिहास बन कर रह गया शिवलहरा धाम , विकास क्यों नहीं हो पाया प्राचीन काल की इस धरोहर का , नष्ट हो रहे प्राचीन काल के बने शैल चित्र

  इतिहास बन कर रह गया शिवलहरा धाम , विकास क्यों नहीं हो पाया प्राचीन काल की इस धरोहर का , नष्ट हो रहे प्राचीन काल के बने शैल चित्र   अनुपपुर।जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत भालूमाड़ा में स्थित शिवलहरा धाम।इतिहास बन कर रह गया शिवलहरा धाम विकास क्यों नहीं हो पाया प्राचीन काल की इस धरोहर का नष्ट हो रहे प्राचीन काल के बने शैल चित्र।स्थानीय लोगो का कहना है कि,अज्ञात वास् के लिए कई वर्ष पूर्व पांच पांडव यंहा रुके थे।और अपना अज्ञात वास् काटने के लिए यंही केवई नदी के किनारे पत्थरो को काटकर अपने रहने के लिए स्थान बनाया व पूजा के लिए मंदिरों का निर्माण किया। पांडव कालीन प्राचीन ऐतिहासिक पुरातात्विक धार्मिक एवं आम लोगों के लिए आस्था का स्थान है। इस स्थान पर पांडवों ने एक वर्ष अज्ञातवास के रूप में गुजारे थे। उसी समय की यहां पांडव कालीन गुफाएं व मंदिर हैं।हर महाशिवरात्रि पर यहां दर्शन के लिए लोग आते और यहां मेला लगता।शिव लहरा धाम में मेले की संपूर्ण जवाबदारी स्थानीय ग्राम पंचायत एवं जिला प्रशासन की होती है लेकिन वर्षों से देखने को मिला है कि मेला की जिम्मेदारी या मेला प्रबंधन केवल खानाप...