Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2024

जनजातियों के साथ छल-धोखा करके कुलपति ने बनाया फर्जी कार्यपरिषद, मुर्मू, मोदी, प्रधान, यादव, अहिरवार समेत एससी-एसटी थाना में शिकायत

जनजातियों के साथ छल-धोखा करके कुलपति ने बनाया फर्जी कार्यपरिषद, मुर्मू, मोदी, प्रधान, यादव, अहिरवार समेत एससी-एसटी थाना में शिकायत अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी द्वारा कुलपति पद के पावर से दुर्भावनापूर्वक धमकी, कुलपति पद के पावर से फर्जी नियुक्ति, फर्जी रोस्टर, बिल्डिंग घोटाला, भारी भ्रष्टाचार सहित पद के पावर का बेहद दुरुपयोग किया गया है। कुलपति पद के पावर का दुरुपयोग जनजातीय समाज के लोगों को क्षति पहुंचाने, नुकसान करने के लिए किया गया है। कुलपति ने भारत के जनजातियों के साथ बड़े स्तर का छल, धोखा तथा उन्हें अपमानित करने का कार्य किया है जनजातीय गौरव को मिटाने का कुचक्र किया है। प्रो श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी द्वारा किया गया अपराध गंभीर प्रकृति का संज्ञेय अपराध तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दंडनीय है। भाजपा के अनूपपुर जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, जनजातीय कार्य मंत्री श्र...

कोरोना कल से बंद पड़ी ट्रेन को मौहरी में पुन स्टापेज़ के लिए ग्रामीणों ने बिलासपुर रेल प्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को शौपा ज्ञापन

कोरोना कल से बंद पड़ी ट्रेन को मौहरी में पुन स्टापेज़ के लिए ग्रामीणों ने बिलासपुर रेल प्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को शौपा ज्ञापन अनूपपुर = वर्ष 2019/20 मे देश में कोरोना जैसी भयानक बीमारी को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा कई ट्रेनों का स्टॉपेज छोटे स्टेसन पर बंद किया गया था जिसमें कोरोना जैसे माहवारी पर विजय प्राप्त करने के उपरांत रेलवे प्रबंधन द्वारा पुनः ट्रेनों का परिचालन तो किया गया लेकिन आज भी कई ऐसे स्टॉपेज हैं जहां पर रेल का स्टॉपेज नहीं दिया गया है जिससे कि वहां के लोगों को व्यापारियों को विद्यार्थियों को व नागरिकों को आवागमन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इन्हीं सब समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत मौहरी के सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार बैगा, श्रीकांत यादव, रविंद्र राठौर, रामलखन राठौर, छबिलाल राठौर, अशोक राठौर, वीरेंद्र रैदास, नरेंद्र राठौर,नरेंद्र राठौर,मिहिर श्रीवास्तव, बालकृष्ण श्रीवास्तव, गोलू श्रीवास्तव,दुर्गेश बैगा, कमला राठौर, आशीष राठौर, दुर्गा चौधरी, विवेक यादव, गयादीन सिंह, राजेश प्रजापति, रमेश राठौर, रविंद्र सिंह गोंड, सौरभ पटेल, सहित ग्राम पं...